चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 39 रन बनाए हैं. चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल नाबाद हैं. पुजारा 12 और गिल 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित शर्मा आउट होने वाले बल्लेबाज रहे. उन्हें लीच ने 12 के निजी स्कोर पर आउट किया.
पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद टीम इंडिया को साझेदारी की जरूरत है. चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल मोर्चा संभाले हुए हैं. पुजारा 9 और गिल 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड ने दोनों छोर से स्पिनर्स को लगाया हुआ है. जैक लीच और डॉम बेस पर इंग्लैंड की उम्मीदें टिकी हैं. 12 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 35-1 है.
टीम इंडिया को पहला झटका लगा है. रोहित शर्मा 12 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वो जैक लीच का शिकार बने. रोहित और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को तेज शुरुआत दी. रोहित ने आउट होने से पहले आर्चर के ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाया. 6 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 29-1 है. पुजारा 4 और गिल 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.
420 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने सधी शुरुआत की है. 4 ओवर में उसने बिना किसी नुकसान के 12 रन बनाए हैं. शुभमन गिल 12 और रोहित 0 पर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड की दूसरी पारी 178 रनों पर सिमट गई है. टीम इंडिया की ओर से स्टार स्पिनर आर अश्विन ने 6 विकेट लिए. उन्होंने करियर में 21वीं बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. भारत को अगर मैच जीतना है तो उसे 420 रन बनाने होंगे. अगर वो ऐसा करता है तो इतिहास रच जाएगा. टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में 418 से ज्यादा का चेज नहीं हो पाया है. वेस्ट इंडीज ने 2003 में सेंट जोंस में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा किया था.
आर अश्विन ने इंग्लैंड को आठवां झटका दिया है. उन्होंने डॉम बैस को LBW किया है. अश्विन का ये पारी में चौथा विकेट है. बैस 25 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड का स्कोर 167-8 है. उसकी लीड 408 रनों की हो गई है.
इंग्लैंड की लीड 400 रनों के पार हो गई है. दूसरी पारी में उसने 7 विकेट के नुकसान पर 165 रन बना लिए हैं. जॉस बटलर 24 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वो शाहबाज नदीम का शिकार बने. बैस 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया को इस मैच को जीतने के लिए इतिहास रचना होगा. भारत में अब तक सबसे बड़ा टारगेट 387 रनों को हासिल करने का है. टीम इंडिया ने इसे 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में ही किया था.
इंग्लैंड की लीड 380 रनों के पार हो गई हैं. उसने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं. जॉस बटलर 18 और बैस 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. हालांकि, पिछले कुछ ओवरों से टीम इंडिया के गेंदबाजों ने रनों की रफ्तार पर रोक लगाई है. भारतीय टीम की कोशिश रनों को रोकने की है, क्योंकि इससे उसे फायदा होगा और कम ओवर खेलने को मिलेंगे.
इंग्लैंड को छठा झटका लगा है. शाहबाज नदीम ने ऑली पाप को रोहित शर्मा के हाथों आउट कराया है. पोप ने 32 गेंदों में 28 रन बनाए. नदीम का दूसरी पारी में ये पहला विकेट है. इंग्लैंड का स्कोर 132-6 है. उसकी लीड 373 रनों की हो गई है.
चाय के बाद का खेल शुरू हो गया है. जसप्रीत बुमराह की पहली ही गेंद पर पोप ने चौका जड़ा है. वो 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ जॉस बटलर दे रहे हैं. वो 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं. इंग्लैंड का स्कोर 130-5 है. उसकी लीड 371 रनों की हो गई है.
चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में चाय तक इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए हैं. ऑली पोप और जॉस बटलर क्रीज पर जमे हुए हैं. पोप 18 और बटलर 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड की बढ़त 360 रनों की हो गई है.
टीम इंडिया को पांचवीं सफलता मिली है. जो रूट 40 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने LBW किया. बुमराह की दूसरी पारी में ये पहली सफलता है. इंग्लैंड का स्कोर 118-5 है. उसकी लीड 359 रनों की हो गई है.
स्टार स्पिनर आर अश्विन ने इंडिया को चौथी सफलता दिलाई है. उन्होंने बेन स्टोक्स को पंत के हाथों आउट कराया. स्टोक्स ने 7 रन बनाए. अश्विन का ये तीसरा विकेट है. इंग्लैंड का स्कोर 72-4 है. रूट 27 और पोप 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. उसकी बढ़त 313 रनों की हो गई है.
इंग्लैंड को तीसरा झटका लगा है. डैन लॉरिंस 18 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वो ईशांत शर्मा का शिकार बने हैं. टेस्ट क्रिकेट में ईशांत का ये 300वां विकेट हैं. उन्होंने 98वें टेस्ट मैच में ये कारनामा किया. 300 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले वो भारत के तीसरे तेज गेंदबाज हैं. पहले नंबर पर दिग्गज कपिल देव हैं. उनके नाम 434 विकेट हैं. दूसरे नंबर पर जहीर खान हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 311 विकेट लिए. चेन्नई टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 63 रन है. जो रूट 26 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया को दूसरी सफलता मिली है. आर अश्विन ने इंग्लिश ओपनर सिबली को आउट किया है. डॉम सिबली शॉर्ट लेग पर चेतेश्वर पुजारा के हाथों आउट हुए. उन्होंने 16 रन बनाए. इंग्लैंड का स्कोर 32-2 है.
लंच के बाद का खेल शुरू हो गया है. आर अश्विन जिस तरह नई गेंद से स्पिन करा रहे उससे इंग्लैंड की राह आसान नहीं रहने वाली है. इंग्लिश बल्लेबाजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कप्तान कोहली ने दोनों छोर से स्पिनर्स को लगा रखा है. एक ओर से अश्विन तो दूसरे छोर से नदीम गेंदबाजी कर रहे हैं. इंग्लैंड का स्कोर 6-1 है.
चेन्नई टेस्ट के चौथे दिन का पहला सेशन खत्म हो गया है. लंच तक इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 1 रन बनाए हैं. आउट होने वाले बल्लेबाज बर्न्स रहे. उन्हें अश्विन ने आउट किया.
दूसरी पारी में टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की है. भारतीय गेंदबाजी की शुरुआत आर अश्विन ने की. उन्होंने पारी की पहली ही गेंद पर विकेट लिया. अश्विन ने बर्न्स को अजिंक्य रहाणे के हाथों आउट किया.
टीम इंडिया की पहली पारी 337 रनों पर सिमट गई है. जसप्रीत बुमराह आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. उन्हें एंडरसन ने आउट किया. इंग्लैंड को 241 रनों की लीड मिली है. उसने भारत को फॉलोऑन नहीं दिया है. टीम इंडिया की ओर से पंत ने सबसे ज्यादा 91 रन, सुंदर ने नाबाद 85, पुजारा ने 73 और अश्विन ने 31 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से बैस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. वहीं एंडरसन, लीच और आर्चर ने 2-2 विकेट लिए.
टीम इंडिया को नौवां झटका लगा है. ईशांत शर्मा 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें जेम्स एंडरसन ने पोप के हाथों आउट किया. एंडरसन का चेन्नई टेस्ट में ये पहला विकेट है. इंडिया का स्कोर 323-9 है.
टीम इंडिया को शाहबाज नदीम के रूप में आठवां झटका लगा है. वो बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. उन्हें स्पिनर लीच ने स्लिप में स्टोक्स के हाथों आउट कराया. लीच का ये दूसरा विकेट है. वहीं, सुंदर एक छोर संभाले हुए हैं. वो 64 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 312-8 है.
टीम इंडिया को सातवां झटका लगा है. आर अश्विन 31 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें लीच ने बटलर के हाथों आउट कराया. अश्विन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने सुंदर के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश भी की. दोनों के बीच 80 रनों की साझेदारी हुई. अश्विन के आउट होने के बाद शाहबाज नदीम बैटिंग करने आए हैं. इंडिया का स्कोर 305-7 है.
टीम इंडिया के 300 रन पूरे हो गए हैं. आर अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर की जोड़ी तेजी से रन बटोर रही है. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 80 रन जोड़े हैं. एक समय इंडिया का स्कोर 73 पर 4 था. इसके बाद पंत और पुजारा के बीच शतकीय साझेदारी हुई और अब ये जोड़ी भी उसी ओर बढ़ रही है. सुंदर 58 और अश्विन 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 305-6 है.
वॉशिंगटन सुंदर और आर अश्विन की शानदार बल्लेबाजी जारी है. दोनों खुलकर खेल रहे हैं. जो भी खराब गेंद मिल रही है उसपर शॉट लगाने से नहीं चूक रहे हैं और यही कारण है कि दिन के पहले 10 ओवर में दोनों ने 4 की औसत से रन बनाए हैं. सुंदर 58 और अश्विन 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 298-6 है.
गेंदबाजी में फ्लॉप रहने वाले वॉशिंगटन सुंदर बल्ले से दम दिखा रहे हैं. उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा है. सुंदर ने लीच की गेंद पर चौका जड़कर अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की. टेस्ट करियर में उनका ये दूसरा अर्धशतक है. इससे पहले ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने अर्धशतक बनाया था. सुंदर 53 और अश्विन 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 284-6 है.
भारत ने मैच के चौथे दिन तेज शुरुआत की है. दिन के पहले 4 ओवरों में उसने 17 रन जोड़े हैं. सुंदर और अश्विन शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों ने डॉम बैस के एक ओवर में 11 रन बनाए. इसमें एक छक्का भी शामिल है. सुंदर 47 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं अश्विन 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
चेन्नई टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है. भारत ने 257-6 से आगे खेलना शुरू किया. आर अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर हैं. इंग्लैंड की ओर से दिन का पहला ओवर स्पिनर डॉम बैस ने डाला. अश्विन ने उन्हें सावधानी से खेला. उन्होंने सिंगल लिया और सुंदर को स्ट्राइक दिया. सुंदर ने ओवर की आखिरी गेंद पर शानदार चौका जड़ा है. इस ओवर में 5 रन बने. भारत का स्कोर 262-6 है. सुंदर 37 और अश्विन 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.
That's Stumps on Day 3 of the first @Paytm #INDvENG Test!
— BCCI (@BCCI) February 7, 2021
9⃣1⃣ for @RishabhPant17
7⃣3⃣ for @cheteshwar1
4⃣ wickets for Dom Bess
Scorecard 👉 https://t.co/VJF6Q62aTS pic.twitter.com/adDpEVlFIu
Hello and welcome to Day 4 of the 1st Test.
— BCCI (@BCCI) February 8, 2021
How many more runs will #TeamIndia add to their tally?@Paytm #INDvENG pic.twitter.com/7QRPdKoku3
टीम इंडिया की ओर से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने शानदार 91 रन बनाए. पंत स्पिनर डॉम बैस का शिकार बने. बैस का ये चौथा विकेट था. पंत जब बैटिंग करने आए थे तब इंडिया मुश्किल स्थिति में थी. 73 रन पर उसके 4 विकेट गिर चुके थे. इसके बाद पंत और पुजारा ने मोर्चा संभाला. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 119 रन जोड़े. पुजारा 73 रन बनाकर आउट हुए.
वॉशिंगटन सुंदर और आर अश्विन अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे हैं. चेन्नई की पिच को इन दोनों खिलाड़ियों से बेहतर कौन जान सकता है. टीम इंडिया की उम्मीदें भी अब इन्हीं दोनों पर टिकी हैं. दोनों बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे हैं. सुंदर 33 और अश्विन 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मैच में अब तक इंग्लैंड की पकड़ बनी हुई है. उसने पहली पारी में 578 रन बनाए. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की हालत नाजुक है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक उसने 6 विकेट पर 257 रन बनाए. वॉशिंगटन सुंदर और आर अश्विन क्रीज पर जमे हैं. अश्विन 8 और सुंदर 33 रन बनाकर खेल रहे हैं.