scorecardresearch
 
Advertisement

India vs England Score 1st Test Day 4: चौथे दिन का खेल खत्म, गिल-पुजारा नाबाद लौटे, 420 रनों का टारगेट

aajtak.in | नई दिल्ली | 08 फरवरी 2021, 6:27 PM IST

चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा टेस्ट मैच रोमांचक हो गया है. मैच में एक दिन का खेल और बाकी है. पांचवें दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 381 रन चाहिए होंगे तो वहीं इंग्लैंड को 9 विकेट की जरूरत होगी. इंग्लैंड ने भारत को 420 रनों का टारगेट दिया है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 39 रन बनाए हैं. चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल मोर्चा संभाले हुए हैं.

India vs England (IND vs ENG) Live Score, 1st Test Day 4 India vs England (IND vs ENG) Live Score, 1st Test Day 4

हाइलाइट्स

  • चेन्नई टेस्ट का आज चौथा दिन
  • मैच पर इंग्लैंड की पकड़ मजबूत
  • भारत के सामने 420 रनों का लक्ष्य
  • आर अश्विन ने दूसरी पारी मेें लिए 6 विकेट
5:10 PM (4 वर्ष पहले)

स्टंप्स तक स्कोर 39-1

Posted by :- Devang Gautam

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 39 रन बनाए हैं. चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल नाबाद हैं. पुजारा 12 और गिल 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित शर्मा आउट होने वाले बल्लेबाज रहे. उन्हें लीच ने 12 के निजी स्कोर पर आउट किया. 

4:59 PM (4 वर्ष पहले)

इंडिया का स्कोर 35-1

Posted by :- Devang Gautam

पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद टीम इंडिया को साझेदारी की जरूरत है. चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल मोर्चा संभाले हुए हैं. पुजारा 9 और गिल 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड ने दोनों छोर से स्पिनर्स को लगाया हुआ है. जैक लीच और डॉम बेस पर इंग्लैंड की उम्मीदें टिकी हैं. 12 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 35-1 है.

4:36 PM (4 वर्ष पहले)

रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया को पहला झटका लगा है. रोहित शर्मा 12 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वो जैक लीच का शिकार बने. रोहित और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को तेज शुरुआत दी. रोहित ने आउट होने से पहले आर्चर के ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाया. 6 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 29-1 है. पुजारा 4 और गिल 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

4:26 PM (4 वर्ष पहले)

इंडिया का स्कोर 12-0

Posted by :- Devang Gautam

420 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने सधी शुरुआत की है. 4 ओवर में उसने बिना किसी नुकसान के 12 रन बनाए हैं. शुभमन गिल 12 और रोहित 0 पर खेल रहे हैं.

Advertisement
4:10 PM (4 वर्ष पहले)

भारत के सामने 420 रनों का टारगेट

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड की दूसरी पारी 178 रनों पर सिमट गई है. टीम इंडिया की ओर से स्टार स्पिनर आर अश्विन ने 6 विकेट लिए. उन्होंने करियर में 21वीं बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. भारत को अगर मैच जीतना है तो उसे 420 रन बनाने होंगे. अगर वो ऐसा करता है तो इतिहास रच जाएगा. टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में 418 से ज्यादा का चेज नहीं हो पाया है. वेस्ट इंडीज ने 2003 में सेंट जोंस में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा किया था.

3:47 PM (4 वर्ष पहले)

अश्विन ने इंग्लैंड को दिया आठवां झटका

Posted by :- Devang Gautam

आर अश्विन ने इंग्लैंड को आठवां झटका दिया है. उन्होंने डॉम बैस को LBW किया है. अश्विन का ये पारी में चौथा विकेट है. बैस 25 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड का स्कोर 167-8 है. उसकी लीड 408 रनों की हो गई है. 

3:38 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड की लीड 400 रनों के पार

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड की लीड 400 रनों के पार हो गई है. दूसरी पारी में उसने 7 विकेट के नुकसान पर 165 रन बना लिए हैं. जॉस बटलर 24 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वो शाहबाज नदीम का शिकार बने. बैस 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया को इस मैच को जीतने के लिए इतिहास रचना होगा. भारत में अब तक सबसे बड़ा टारगेट 387 रनों को हासिल करने का है. टीम इंडिया ने इसे 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में ही किया था. 

3:07 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड की लीड 380 रनों के पार

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड की लीड 380 रनों के पार हो गई हैं. उसने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं. जॉस बटलर 18 और बैस 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. हालांकि, पिछले कुछ ओवरों से टीम इंडिया के गेंदबाजों ने रनों की रफ्तार पर रोक लगाई है. भारतीय टीम की कोशिश रनों को रोकने की है, क्योंकि इससे उसे फायदा होगा और कम ओवर खेलने को मिलेंगे. 

2:44 PM (4 वर्ष पहले)

नदीम ने पोप को किया आउट

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड को छठा झटका लगा है. शाहबाज नदीम ने ऑली पाप को रोहित शर्मा के हाथों आउट कराया है. पोप ने 32 गेंदों में 28 रन बनाए. नदीम का दूसरी पारी में ये पहला विकेट है. इंग्लैंड का स्कोर 132-6 है. उसकी लीड 373 रनों की हो गई है. 

Advertisement
2:40 PM (4 वर्ष पहले)

चाय के बाद का खेल शुरू

Posted by :- Devang Gautam

चाय के बाद का खेल शुरू हो गया है. जसप्रीत बुमराह की पहली ही गेंद पर पोप ने चौका जड़ा है. वो 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ जॉस बटलर दे रहे हैं. वो 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं. इंग्लैंड का स्कोर 130-5 है. उसकी लीड 371 रनों की हो गई है. 

2:21 PM (4 वर्ष पहले)

चाय तक इंग्लैंड का स्कोर 119-5

Posted by :- Devang Gautam

चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में चाय तक इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए हैं. ऑली पोप और जॉस बटलर क्रीज पर जमे हुए हैं. पोप 18 और बटलर 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड की बढ़त 360 रनों की हो गई है. 
 

2:06 PM (4 वर्ष पहले)

जो रूट 40 रन बनाकर आउट

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया को पांचवीं सफलता मिली है. जो रूट 40 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने LBW किया. बुमराह की दूसरी पारी में ये पहली सफलता है. इंग्लैंड का स्कोर 118-5 है. उसकी लीड 359 रनों की हो गई है. 
 

1:28 PM (4 वर्ष पहले)

अश्विन ने स्टोक्स को किया आउट

Posted by :- Devang Gautam

स्टार स्पिनर आर अश्विन ने इंडिया को चौथी सफलता दिलाई है. उन्होंने बेन स्टोक्स को पंत के हाथों आउट कराया. स्टोक्स ने 7 रन बनाए. अश्विन का ये तीसरा विकेट है. इंग्लैंड का स्कोर 72-4 है. रूट 27 और पोप 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. उसकी बढ़त 313 रनों की हो गई है.   

1:12 PM (4 वर्ष पहले)

ईशांत ने लिया करियर का 300वां विकेट

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड को तीसरा झटका लगा है. डैन लॉरिंस 18 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वो ईशांत शर्मा का शिकार बने हैं. टेस्ट क्रिकेट में ईशांत का ये 300वां विकेट हैं. उन्होंने 98वें टेस्ट मैच में ये कारनामा किया. 300 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले वो भारत के तीसरे तेज गेंदबाज हैं. पहले नंबर पर दिग्गज कपिल देव हैं. उनके नाम 434 विकेट हैं. दूसरे नंबर पर जहीर खान हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 311 विकेट लिए. चेन्नई टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 63 रन है. जो रूट 26 रन बनाकर खेल रहे हैं.
 

Advertisement
12:45 PM (4 वर्ष पहले)

इंडिया को दूसरी सफलता

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया को दूसरी सफलता मिली है. आर अश्विन ने इंग्लिश ओपनर सिबली को आउट किया है. डॉम सिबली शॉर्ट लेग पर चेतेश्वर पुजारा के हाथों आउट हुए. उन्होंने 16 रन बनाए. इंग्लैंड का स्कोर 32-2 है.  

12:17 PM (4 वर्ष पहले)

लंच के बाद का खेल शुरू

Posted by :- Devang Gautam

लंच के बाद का खेल शुरू हो गया है. आर अश्विन जिस तरह नई गेंद से स्पिन करा रहे उससे इंग्लैंड की राह आसान नहीं रहने वाली है. इंग्लिश बल्लेबाजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कप्तान कोहली ने दोनों छोर से स्पिनर्स को लगा रखा है. एक ओर से अश्विन तो दूसरे छोर से नदीम गेंदबाजी कर रहे हैं. इंग्लैंड का स्कोर 6-1 है.

11:33 AM (4 वर्ष पहले)

लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 1-1

Posted by :- Devang Gautam

चेन्नई टेस्ट के चौथे दिन का पहला सेशन खत्म हो गया है. लंच तक इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 1 रन बनाए हैं. आउट होने वाले बल्लेबाज बर्न्स रहे. उन्हें अश्विन ने आउट किया. 

11:30 AM (4 वर्ष पहले)

दूसरी पारी में इंडिया का शानदार आगाज

Posted by :- Devang Gautam

दूसरी पारी में टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की है. भारतीय गेंदबाजी की शुरुआत आर अश्विन ने की. उन्होंने पारी की पहली ही गेंद पर विकेट लिया. अश्विन ने बर्न्स को अजिंक्य रहाणे के हाथों आउट किया. 

11:20 AM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया 337 रनों पर ऑल आउट

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया की पहली पारी 337 रनों पर सिमट गई है. जसप्रीत बुमराह आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. उन्हें एंडरसन ने आउट किया. इंग्लैंड को 241 रनों की लीड मिली है. उसने भारत को फॉलोऑन नहीं दिया है. टीम इंडिया की ओर से पंत ने सबसे ज्यादा 91 रन, सुंदर ने नाबाद 85, पुजारा ने 73 और अश्विन ने 31 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से बैस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. वहीं एंडरसन, लीच और आर्चर ने 2-2 विकेट लिए. 

Advertisement
11:04 AM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया का नौवां विकेट गिरा

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया को नौवां झटका लगा है. ईशांत शर्मा 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें जेम्स एंडरसन ने पोप के हाथों आउट किया. एंडरसन का चेन्नई टेस्ट में ये पहला विकेट है. इंडिया का स्कोर 323-9 है. 

10:49 AM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया को आठवां झटका

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया को शाहबाज नदीम के रूप में आठवां झटका लगा है. वो बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. उन्हें स्पिनर लीच ने स्लिप में स्टोक्स के हाथों आउट कराया. लीच का ये दूसरा विकेट है. वहीं, सुंदर एक छोर संभाले हुए हैं. वो 64 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 312-8 है. 

10:28 AM (4 वर्ष पहले)

सुंदर- अश्विन की जोड़ी टूटी

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया को सातवां झटका लगा है. आर अश्विन 31 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें लीच ने बटलर के हाथों आउट कराया. अश्विन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने सुंदर के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश भी की. दोनों के बीच 80 रनों की साझेदारी हुई. अश्विन के आउट होने के बाद शाहबाज नदीम बैटिंग करने आए हैं. इंडिया का स्कोर 305-7 है. 

10:21 AM (4 वर्ष पहले)

इंडिया के 300 रन पूरे

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया के 300 रन पूरे हो गए हैं. आर अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर की जोड़ी तेजी से रन बटोर रही है. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 80 रन जोड़े हैं. एक समय इंडिया का स्कोर 73 पर 4 था. इसके बाद पंत और पुजारा के बीच शतकीय साझेदारी हुई और अब ये जोड़ी भी उसी ओर बढ़ रही है. सुंदर 58 और अश्विन 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 305-6 है. 

10:11 AM (4 वर्ष पहले)

सुंदर और अश्विन की शानदार बल्लेबाजी जारी

Posted by :- Devang Gautam

वॉशिंगटन सुंदर और आर अश्विन की शानदार बल्लेबाजी जारी है. दोनों खुलकर खेल रहे हैं. जो भी खराब गेंद मिल रही है उसपर शॉट लगाने से नहीं चूक रहे हैं और यही कारण है कि दिन के पहले 10 ओवर में दोनों ने 4 की औसत से रन बनाए हैं. सुंदर 58 और अश्विन 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 298-6 है. 


 

Advertisement
9:54 AM (4 वर्ष पहले)

सुंदर ने जड़ा अर्धशतक

Posted by :- Devang Gautam

गेंदबाजी में फ्लॉप रहने वाले वॉशिंगटन सुंदर बल्ले से दम दिखा रहे हैं. उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा है. सुंदर ने लीच की गेंद पर चौका जड़कर अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की. टेस्ट करियर में उनका ये दूसरा अर्धशतक है. इससे पहले ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने अर्धशतक बनाया था. सुंदर 53 और अश्विन 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 284-6 है. 

9:47 AM (4 वर्ष पहले)

चौथे दिन भारत की तेज शुरुआत

Posted by :- Devang Gautam

भारत ने मैच के चौथे दिन तेज शुरुआत की है. दिन के पहले 4 ओवरों में उसने 17 रन जोड़े हैं. सुंदर और अश्विन शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों ने डॉम बैस के एक ओवर में 11 रन बनाए. इसमें एक छक्का भी शामिल है.  सुंदर 47 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं अश्विन 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 

9:35 AM (4 वर्ष पहले)

चौथे दिन का खेल शुरू

Posted by :- Devang Gautam

चेन्नई टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है. भारत ने 257-6 से आगे खेलना शुरू किया. आर अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर हैं. इंग्लैंड की ओर से दिन का पहला ओवर स्पिनर डॉम बैस ने डाला. अश्विन ने उन्हें सावधानी से खेला. उन्होंने सिंगल लिया और सुंदर को स्ट्राइक दिया. सुंदर ने ओवर की आखिरी गेंद पर शानदार चौका जड़ा है. इस ओवर में 5 रन बने. भारत का स्कोर 262-6 है. सुंदर 37 और अश्विन 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

9:28 AM (4 वर्ष पहले)

स्टंप्स तक क्या था स्कोर

Posted by :- Devang Gautam
9:24 AM (4 वर्ष पहले)

टेस्ट मैच का आज चौथा दिन

Posted by :- Devang Gautam
Advertisement
9:23 AM (4 वर्ष पहले)

पंत ने बनाए सबसे ज्यादा 91 रन

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया की ओर से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने शानदार 91 रन बनाए. पंत स्पिनर डॉम बैस का शिकार बने. बैस का ये चौथा विकेट था. पंत जब बैटिंग करने आए थे तब इंडिया मुश्किल स्थिति में थी. 73 रन पर उसके 4 विकेट गिर चुके थे. इसके बाद पंत और पुजारा ने मोर्चा संभाला. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 119 रन जोड़े. पुजारा 73 रन बनाकर आउट हुए. 

9:20 AM (4 वर्ष पहले)

सुंदर और अश्विन से उम्मीदें

Posted by :- Devang Gautam

वॉशिंगटन सुंदर और आर अश्विन अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे हैं. चेन्नई की पिच को इन दोनों खिलाड़ियों से बेहतर कौन जान सकता है. टीम इंडिया की उम्मीदें भी अब इन्हीं दोनों पर टिकी हैं. दोनों बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे हैं. सुंदर 33 और अश्विन 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

9:19 AM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड मजबूत स्थिति में

Posted by :- Devang Gautam

मैच में अब तक इंग्लैंड की पकड़ बनी हुई है. उसने पहली पारी में 578 रन बनाए. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की हालत नाजुक है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक उसने  6 विकेट पर 257 रन बनाए. वॉशिंगटन सुंदर और आर अश्विन क्रीज पर जमे हैं. अश्विन 8 और सुंदर 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. 
 

Advertisement
Advertisement