इंग्लैंड के खिलाफ भारत को अपने घर में सबसे बड़ी हार (रनों के लिहाज से) का सामना करना पड़ा है. इससे पहले इंग्लैंड ने 2006 में मुंबई में भारतीय टीम को 212 रनों से मात दी थी.
भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज की शुरुआत हार के साथ की है. चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने उसे 227 रनों से हरा दिया है. इंग्लैंड ने भारत के सामने 420 रनों का टारगेट रखा था. जवाब में भारतीय टीम 192 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारतीय टीम 4 साल बाद घर में टेस्ट मैच हारी है. इससे पहले 2017 में ऑस्ट्रेलिया ने उसे हराया था. ये मैच पुणे में खेला गया था.
England win the first @Paytm #INDvENG Test!#TeamIndia will look to bounce back in the second Test.
— BCCI (@BCCI) February 9, 2021
Scorecard 👉 https://t.co/VJF6Q62aTS pic.twitter.com/E6LsdsO5Cz
विराट कोहली के आउट होने के बाद शाहबाज नदीम भी पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें जैक लीच ने आउट किया. लीच का ये चौथा विकेट है. नदीम खाता भी नहीं खोल पाए. इंडिया का स्कोर 179-9 है.
चेन्नई टेस्ट में अब महज औपचारिकता बाकी रह गई है. टीम इंडिया को आठवां झटका लगा है. विराट कोहली 72 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें बेन स्टोक्स ने क्लीन बोल्ड किया. टीम इंडिया का स्कोर 179-8 है.
टीम इंडिया को एक और झटका लगा है. आर अश्विन 9 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वो जैक लीच की गेंद पर बटलर के हाथों आउट हुए. लीच का ये तीसरा विकेट है. वहीं, विराट कोहली 64 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. इंडिया का स्कोर 171-7 है.
चेन्नई की पिच पांचवें दिन बल्लेबाजी के लिए हमेशा से कठिन रही है. आज भी ऐसा ही हो रहा है. भारतीय बल्लेबाजों को इंग्लिश गेंदबाजों का सामना करने में मुश्किलें आ रही हैं. लेकिन कप्तान कोहली अपना क्लास दिखा रहा है. स्पिनर हो या तेज गेंदबाज वो आसानी से उनका सामना कर रहे हैं. कोहली बढ़िया डिफेंस भी कर रहे हैं और जो भी कमजोर गेंद मिल रही है उसपर शॉट लगा रहे हैं. वो 63 रन बनाकर खेल रहे है. उनका साथ अश्विन दे रहे हैं जो 44 गेंदों में 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं. इंडिया का स्कोर 170-6 है.
FIFTY!
— BCCI (@BCCI) February 9, 2021
Captain @imVkohli brings up a fluent half-century on Day 5 of the 1st Test.
Live - https://t.co/VJF6Q62aTS #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/WgzIotMF37
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा है. उनके करियर का ये 24वां है. कोहली ने 74 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की गेंद पर उन्होंने सिंगल लेकर हॉफ सेंचुरी पूरी की. वो 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ आर अश्विन दे रहे हैं, जो 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं. इंडिया का स्कोर 156-6 है.
चेन्नई टेस्ट के आखिरी दिन के दूसरे सेशन की शुरुआत हो गई है. पहला ओवर जैक लीच ने डाला, जो मेडन रहा. विराट कोहली ने लीच का सामना किया. 40 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 144-6 है. कोहली 45 और अश्विन 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.
चेन्नई टेस्ट के आखिरी दिन का पहला सेशन समाप्त हो गया है. ये सेशन पूरी तरह से इंग्लैंड के नाम रहा. उसने टीम इंडिया के 5 विकेट चटकाए. इंडिया को अगर ये मैच बचाना है तो उसे बाकी के दो सेशन का डटकर सामना करना होगा. उसके पास अभी 4 विकेट हैं. लंच तक टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए हैं. कोहली 45 और अश्विन 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.
जब तक विराट कोहली क्रीज पर हैं, तब तक कुछ भी हो सकता है. कोहली पहले भी कमाल कर चुके हैं और इस स्टार खिलाड़ी में वो माद्दा है कि अकेले दम पर टीम को मैच जीता सके. टीम इंडिया की उम्मीदें कोहली पर ही टिकी हैं. वो 45 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने डॉम बेस के एक ओवर में तीन चौके जड़े. इंडिया का स्कोर 140-6 है.
पहली पारी में 85 रन बनाने वाले वॉशिगंटन सुंदर दूसरी पारी में नाकाम रहे. वो बिना खाता खोले आउट हो गए. उन्हें डॉम बेस ने अपना शिकार बनाया. टीम इंडिया को ये छठा झटका लगा. इंडिया का स्कोर 117-6 है. कोहली 24 रन बनाकर खेल रहे हैं.
चेन्नई की पिच पर जेम्स एंडरसन कहर बरपा रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया को एक और झटका दिया है. ऋषभ पंत 11 रन बनाकर आउट हो गए हैं. एंडरसन का ये तीसरा विकेट है. पंत के आउट होने के बाद वॉशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी करने आए हैं. उनके साथ विराट कोहली क्रीज पर हैं. कोहली 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 110-5 है.
कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत पर दारोमदार है. टीम इंडिया को इस वक्त बड़ी साझेदारी की जरूरत है. दोनों के बीच 18 रनों की साझेदारी हो चुकी है. कोहली 17 और पंत 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 110-4 है.
इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपने दिन के पहले ही ओवर में टीम इंडिया को दो बड़े झटके दिए हैं. पहले उन्होंने शुभमन गिल को बोल्ड किया और उसके बाद अजिंक्य रहाणे को. टीम इंडिया मुश्किल स्थिति में है. 92 रन पर उसके 4 विकेट गिर चुके हैं. कोहली और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं.
James Anderson's first over of the day 🤯
— ICC (@ICC) February 9, 2021
0
W
0
Review overturned
W
0#INDvENG ➡️ https://t.co/gnj5x4GOos pic.twitter.com/fb2L9m5OrF
टीम इंडिया की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. शुभमन गिल 50 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वो जेम्स एंडरसन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए. आउट होने से पहले गिल शानदार लय में दिख रहे थे. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया. इंडिया का स्कोर 93-2 है.
टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल अपना नैचुरल गेम खेल रहे हैं. वो आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं. गिल शानदार लय में दिख रहे हैं. उन्होंने डॉम बेस के ओवर में छक्का भी जड़ा. टीम इंडिया को इस वक्त साझेदारी की जरूरत है. विराट कोहली को कप्तानी वाली पारी खेलनी होगी. वो 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं. गिल 43 पर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 83-2 है.
टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा आउट हो गए हैं. वो स्पिनर जैक लीच का शिकार बने. स्लिप में बेन स्टोक्स ने उनका कैच पकड़ा. पुजारा ने 15 रन बनाए. टीम इंडिया का स्कोर 58-2 है. गिल 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ विराट कोहली आए हैं.
टीम इंडिया का स्कोर 50 रन के पार हो गया है. 420 रनों का पीछा कर रही टीम इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं. गिल और पुजारा क्रीज पर हैं. गिल 26 और पुजारा 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं. उसने दिन के पहले ही ओवर में 8 रन जड़े हैं. इंग्लैंड की ओर से दिन का पहला ओवर जैक लीच ने डाला. इस ओवर में शुभमन गिल ने एक चौका जड़ा. वहीं, लीच ने एक नो बॉल भी फेंकी. पुजारा 13 और गिल 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 47-1 है.
Final huddle talk ☑️#TeamIndia @Paytm #INDvENG pic.twitter.com/IbGsQyP2fl
— BCCI (@BCCI) February 9, 2021
इंग्लैंड की दूसरी पारी में गेंदबाजी का आगाज करने वाले अश्विन ने तेजी से टर्न और उछाल लेती पहली ही गेंद पर रोरी बर्न्स को पहली स्लिप में अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया. वह 114 साल बाद टेस्ट पारी की पहली गेंद पर विकेट चटकाने वाले स्पिनर बने. अश्विन (61 रन पर 6 विकेट) की अगुआई में भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए, जिससे इंग्लैंड की दूसरी पारी 46.3 ओवरों में सिमट गई. इंग्लैंड ने अपनी रक्षात्मक रणनीति बरकरार रखी और कप्तान जो रूट (32 गेंदों में 40 रन) की छोटी, लेकिन आकर्षक पारी के दम पर भारत को रिकॉर्ड लक्ष्य देने में सफल रही.
इंग्लैंड के पहली पारी के 578 रनों के जवाब में भारत पहली पारी में 337 रन पर सिमट गया, लेकिन जो रूट ने 241 रनों की बढ़त के बावजूद फॉलोऑन नहीं दिया. भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर 85 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि ऋषभ पंत ने 91 और चेतेश्वर पुजारा ने 73 रनों की पारी खेली. डॉम बेस इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 76 रन देकर चार विकेट चटकाए. जेम्स एंडरसन (46 रन पर दो विकेट), जोफ्रा आर्चर (75 रन पर दो विकेट) और जैक लीच (105 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट हासिल किए.
चौथे दिन का खेल खत्म होने पर सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 15, जबकि चेतेश्वर पुजारा 12 रन बनाकर खेल रहे थे. भारत को अंतिम दिन जीत के लिए 381 रन चाहिए, जबकि इंग्लैंड को 9 विकेट की दरकार है. टूटती पिच पर 90 ओवरों में इतने रन बना पाना बेहद मुश्किल होगा, इसलिए अगर मैच ड्रॉ भी होता है तो यह मेजबान टीम के लिए अच्छा नतीजा होगा.
टीम इंडिया अगर 420 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लेती है तो ये रिकॉर्ड होगा. टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में 418 से ज्यादा का चेज नहीं हो पाया है. वेस्ट इंडीज ने 2003 में सेंट जोंस में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा किया था.