Rajkot Test, India Vs England 3rd Test, Day 2: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में जारी है. इस मुकाबले में दूसरे दिन (16 फरवरी) का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड टीम ने अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 207 रन बना लिए. बेन डकेट 133 और जो रूट 9 रन पर नाबाद लौटे हैं. इंग्लैंड पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम से अब भी 238 रन पीछे है. इससे पहले भारतीय टीम की पहली पारी 445 रनों पर सिमट गई. दूसरे दिन टीम इंडिया महज 119 रन जोड़ पाई. पहले दिन टीम इंडिया ने 326/5 का स्कोर खड़ा किया था.
इंग्लैंड की पहली पारी के हाइलाइट्स
इससे पहले इंग्लैंड की ओर से बेन डकेट ने महज 39 गेंदों में अपनी फिफ्टी जड़ दी. वहीं भारत को पहली सफलता रविचंद्रन अश्विन ने दिलाई, जिन्होंने जैक क्राउली (15) को अपना 500वां शिकार बनाया. क्राउली के आउट होने के कुछ देर बाद बेन डकेट ने अपना शतक पूरा कर लिया. डकेट ने सिर्फ 88 गेंदों पर शतक पूरा किया. डकेट के शतक के बाद ओली पोप पवेलियन लौटे. पोप को मोहम्मद सिराज ने एलबीडब्यू आउट किया. फिर डकेट ने जो रूट के साथ मिलकर इंग्लैंड को स्टम्प तक कोई और नुकसान नहीं होने दिया. डकेट ने अब तक 118 गेंदों का सामना किया और 21 चौके के अलावा दो छक्के लगाए हैं.
𝙏𝙝𝙖𝙩 𝙇𝙖𝙣𝙙𝙢𝙖𝙧𝙠 𝙈𝙤𝙢𝙚𝙣𝙩! 👏 👏
Take A Bow, R Ashwin 🙌 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/FM0hVG5pje#TeamIndia | #INDvENG | @ashwinravi99 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/XOAfL0lYmA— BCCI (@BCCI) February 16, 2024
दूसरे दिन के खेल की भारतीय पारी की हाइलाइट्स
दूसरे दिन सबसे पहले आउट होने वाले बल्लेबाज नाइट वॉचमैन कुलदीप यादव रहे. उनको जेम्स एंडरसन ने आउट किया. कुलदीप के बल्ले का किनारा लगते हुए विकेटकीपर जेम्स फोक्स के दस्तानों में चला गया. कुलदीप ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 4 रन बनाए.
कुलदीप के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा भी जो रूट की गेंद पर कॉट एंड बोल्ड हुए. जडेजा ने आउट होने से पहले 225 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली. कुलदीप 90 ओवर की चौथी गेंद पर आउट हुए वहीं जडेजा 91वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चलते बने. जडेजा जब आउट हुए तो टीम इंडिया का स्कोर 331/7 था.
इसके बाद मुकाबले में डेब्यूमैन ध्रुव जुरेल की एंट्री हुई. जिन्होंने अश्विन (37) के साथ मिलकर शानदार (46) पारी खेली. दोनों ने मिलकर आठवें विकेट के लिए 77 रनों की पार्टनरशिप की. अश्विन जब आउट हुए तो स्कोरबोर्ड 408/8 था. इस स्कोर में 7 रन और जुड़े और ध्रुव जुरेल भी आउट हो गए. इस तरह वो डेब्यू मैच में 50 रन जड़ने से महज 4 रनों से चूक गए. अंत में बुमराह (26) ने आकर बल्ले से कुछ आकर्षक शॉट लगाए.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) February 16, 2024
A solid batting performance from #TeamIndia to post 4⃣4⃣5⃣ on the board! 💪 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/FM0hVG5pje#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/jNltRFg5FN
ऐसा रहा राजकोट टेस्ट का पहला दिन
भारत ने इंग्लैंड की तर्ज पर बैजबॉल स्टाइल में शुरुआत की. लेकिन फिर एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए. भारत को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा, जो 10 रन पर मार्क वुड की गेंद पर जो रूट को कैच थमा बैठे. इसके ठीक बाद शुभमन गिल भी 0 पर मार्क वुड का शिकार बन गए. फिर रजत पाटीदार भी 5 रन बनाकर आउट हो गए. रजत जब आउट हुए तो भारत का स्कोर 33-3 हुआ था.
इसके बाद रोहित और जडेजा के बीच चौथे विकेट के लिए 204 रनों की पार्टनरशिप हुई. रोहित शर्मा 131 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर आउट हुए. रोहित जब आउट हुए तब भारत का स्कोर 237 रन था. फिर डेब्यू मैच खेल रहे सरफराज खान और रवींद्र जडेजा के बीच 87 रनों की पार्टनशिप हुई. हालांकि सरफराज दुर्भाग्यशाली रहे और जडेजा की कॉल पर रन आउट हो गए. सरफराज ने आउट होने से पहले 62 रनों की पारी खेली.
Centuries from Jadeja (110*) and Rohit Sharma (131) guide #TeamIndia to 326/5 at Stumps on Day 1 of the 3rd Test.
— BCCI (@BCCI) February 15, 2024
Scorecard - https://t.co/eYpzVPnUf8 #INDvENG@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/KVSDlNKmQG
दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 86 ओवर्स में 326/5 का स्कोर खड़ा किया. इस दौरान रवींद्र जडेजा (110 रन नॉट आउट) और नाइट वॉचमैन कुलदीप यादव (1 रन) पर नाबाद लौटे. इंग्लैंड टीम के सबसे सफल गेंदबाज मार्क वुड रहे, जिन्हें 3 विकेट मिले. वैसे ये वुड ही थे, जिन्होंने सरफराज को रन आउट किया.
इंग्लैंड की राजकोट टेस्ट के लिए प्लेइंग XI: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन
मैच के लिए भारत की प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रन से जीता)
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम (भारत 106 रन से जीता)
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला