scorecardresearch
 
Advertisement

Ind Vs Eng Test Live Score: चौथे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड की जेब में मैच, जीत के लिए 119 रन की जरूरत

aajtak.in | नई दिल्ली | 04 जुलाई 2022, 11:17 PM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी एजबेस्टन टेस्ट के चार दिन खत्म हो गए हैं. चौथे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड का स्कोर 259/3 है, उसे ये मैच जीतने के लिए अब सिर्फ 119 रनों की ज़रूरत है.

Joe Root (@Getty) Joe Root (@Getty)

हाइलाइट्स

  • भारत-इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट मैच जारी
  • इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 119 रनों की जरूरत
  • चौथे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड 259/3
  • भारत ने इंग्लैंड को दिया था 378 का टारगेट

भारत ने चौथे दिन की शुरुआत बेहतरीन तरीके से की, चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन उसके बाद टीम इंडिया की पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम सिर्फ 245 पर ऑलआउट हो गई. भारत ने इसी आधार पर इंग्लैंड को जीत के लिए 378 रनों का लक्ष्य दिया था. इंग्लैंड को दमदार शुरुआत मिली, बीच में भारत की वापसी हुई लेकिन उसके बाद जॉनी बेयरस्टो और जो रूट के बीच शतकीय साझेदारी हुई जिसने मैच पलटा. 

11:17 PM (2 वर्ष पहले)

जीत से 119 रन दूर इंग्लैंड की टीम

Posted by :- Mohit Grover

इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल खत्म होने पर मैच पर मज़बूत पकड़ बना ली है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट और पहली पारी के शतकवीर जॉनी बेयरस्टो नाबाद क्रीज़ पर खड़े हैं. अब मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 119 रनों की ज़रूरत है और उसके पास 7 विकेट बाकी हैं. ऐसे में अगर टीम इंडिया कोई चमत्कार नहीं करती है, तब यहां जीतना काफी मुश्किल हो गया है.  

क्लिक कर पढ़ें रिपोर्ट: भारत के हाथ से निकला एजबेस्टन टेस्ट! बेयरस्टो-रूट ने बिगाड़ा खेल, अब चमत्कार की आस

10:45 PM (2 वर्ष पहले)

जीत की ओर बढ़ रहा इंग्लैंड

Posted by :- Mohit Grover

जॉनी बेयरस्टो और जो रूट के बीच हुई शतकीय साझेदारी से टीम इंडिया बैकफुट पर है. जॉनी बेयरस्टो ने पहली पारी में शतक जड़ा था और अब दूसरी पारी में भी फिफ्टी जमा दी है. जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के बीच अभी तक 127 रनों की पार्टनरशिप हो गई है. इंग्लैंड को जीत के लिए अब 150 से भी कम रन चाहिए. 

10:15 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर 200 के पार पहुंचा

Posted by :- Mohit Grover

इंग्लैंड का स्कोर 200 के पार चला गया है और पूर्व कप्तान जो रूट की शानदार फिफ्टी हो गई है. टीम इंडिया की टेंशन यहां बढ़ने लगी है क्योंकि अब सिर्फ 170 के करीब रन ही जीत के लिए चाहिए. जबकि भारत को मैच जीतने के लिए 7 विकेट की जरूरत है.  
 

9:52 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर 177/3

Posted by :- Anurag Jha

41 ओवरों के बाद इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 177 रन है. जो रूट 45 और जॉनी बेयरस्टो 23 बनाकर क्रीज पर हैं.अब इंग्लैंड को जीत के लिए 201 रनों की दरकार है. दोनों के बीच 68 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

Advertisement
9:32 PM (2 वर्ष पहले)

रूट-बेयरस्टो क्रीज पर जमे

Posted by :- Anurag Jha

37.4 ओवरों के बाद इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 157 रन है. जो रूट 30 और जॉनी बेयरस्टो 18 बनाकर क्रीज पर हैं. भारत को इस साझेदारी को जल्द तोड़ने की आवश्यकता है.

9:13 PM (2 वर्ष पहले)
8:41 PM (2 वर्ष पहले)

लीस हुए रन-आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारत को एक और कामयाबी मिली है. एलेक्स लीस दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन-आउट हुए हैं. लीस को शमी की थ्रो पर जडेजा ने रन आउट किया. लीस ने 56 रनों की शानदार पारी खेली. इस समय इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 114 रन है. बेयरस्टो 4 और जो रूट दो रन बनाकर क्रीज पर हैं.

8:34 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड को दूसरा झटका

Posted by :- Anurag Jha

तीसरे सेशन के पहले ही ओवर में भारत को विकेट मिल गया है. ओली पोप शून्य रन बनाकर आउट हो गए हैं. पोप का कैच विकेटकीपर पंत ने लपका. इंग्लैंड का स्कोर 108/2.

8:07 PM (2 वर्ष पहले)

भारत को पहली सफलता

Posted by :- Anurag Jha

भारत को आखिरकार पहली कामयाबी मिल गई है. कप्तान जसप्रीत बुमराह ने यह सफलता दिलाई है. बुमराह ने जैक क्राउली (46) रन को बोल्ड कर दिया. इंग्लैंड का स्कोर फिलहाल एक विकेट पर 107 रन है. एलेक्स लीस 56 और ओली पोप 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Advertisement
7:36 PM (2 वर्ष पहले)

लीस का पचासा

Posted by :- Anurag Jha

एलेक्स लीस ने महज 45 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. लीस ने इस पारी में अबतक 8 चौके लगाए हैं. 16 ओवर्स के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 76 रन है.  एलेक्स लीस 53 और जैक क्राउली 22 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

7:18 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर- 64/0

Posted by :- Anurag Jha

इंग्लैंड ने काफी तूफानी शुरुआत की है. 13 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 64 रन है. एलेक्स लीस 41 और जैक क्राउली 22 रन बनाकर क्रीज पर हैं. इंग्लैंड को अब 314 रनों की आवश्यकता है.

6:35 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर- 18/0

Posted by :- Anurag Jha

इंग्लैंड की दूसरी इनिंग्स शुरू हो चुकी है. इस समय इंग्लिश टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 18 रन है. एलेक्स लीस 17 और जैक क्राउली एक रन बनाकर क्रीज पर हैं. इंग्लैंड को अब 360 रनों की आवश्यकता है. वहीं भारत को 10 विकेट चाहिए.

6:19 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड को 378 का टारगेट

Posted by :- Anurag Jha

इंग्लैंड को जीत के लिए 378 रनों का टारगेट मिला है. भारत ने अपनी दूसरी पारी में 245 रन बनाए. बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा चार खिलाड़ियों को आउट किया.

6:05 PM (2 वर्ष पहले)

भारत के 9 खिलाड़ी आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारत को नौवां झटका लग चुका है. रवींद्र जडेजा को बेन स्टोक्स ने बोल्ड आउट कर दिया. जडेजा ने 23 रन बनाए. भारत का स्कोर इस समय नौ विकेट पर 236 रन है.

Advertisement
5:59 PM (2 वर्ष पहले)
5:45 PM (2 वर्ष पहले)

भारत के 8 विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को आठवां झटका लग चुका है. मोहम्मद शमी को कप्तान बेन स्टोक्स ने चलता कर दिया. शमी 13 रन बनाकर एलेक्स लीस को कैच थमा बैठे. भारत का स्कोर फिलहाल आठ विकेट पर 230 रन है और उसकी कुल बढ़त 362 रनों की हो चुकी है.

5:05 PM (2 वर्ष पहले)

लंच की घोषणा

Posted by :- Anurag Jha

लंच का ऐलान कर दिया गया है. इस समय भारत का स्कोर सात विकेट पर 229 रन है. यानी कि भारत की कुल बढ़त अब 361 रन की हो चुकी है. रवींद्र जडेजा 17 और मोहम्मद शमी 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. पहले सेशन में भारत ने कुल चार विकेट खोए.

4:49 PM (2 वर्ष पहले)

भारत को सातवां झटका

Posted by :- Anurag Jha

शार्दुल ठाकुर भी पवेलियन चल दिए हैं. शार्दुल को मैटी पॉट्स ने शॉर्ट बॉल पर फंसाया. शार्दुल महज चार रन बना पाए. भारत का स्कोर सात विकेट पर 211 रन है. मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं.

4:17 PM (2 वर्ष पहले)

पंत हुए आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारत का छठा विकेट गिर चुका है. ऋषभ पंत 57 रन बनाक आउट हो गए हैं. पंत को जैक लीच ने जो रूट के हाथों कैच आउट कराया. भारत का स्कोर फिलहाल छह विकेट पर 198 रन है. रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर बैटिंग कर रहे हैं.

Advertisement
4:01 PM (2 वर्ष पहले)

श्रेयस अय्यर आउट

Posted by :- Anurag Jha

श्रेयस अय्यर दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे हैं. श्रेयस को मैटी पॉट्स ने चलता कर दिया है. श्रेयस ने 19 रनों की पारी खेली. भारत का स्कोर 190/5.

3:57 PM (2 वर्ष पहले)

पंत का पचासा

Posted by :- Anurag Jha

ऋषभ पंत ने शानदार खेल दिखाते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. पंत ने पहली पारी में भी शानदार 146 रन बनाए थे. .भारत का स्कोर फिलहाल चार विकेट पर 185 रन है. ऋषभ पंत 53 और श्रेयस अय्यर 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

3:47 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की लीड 300 के पार

Posted by :- Anurag Jha

भारत की कुल बढ़त अब 300 रनों से ज्यादा की हो गई है. दूसरी पारी में भारत का स्कोर फिलहाल चार विकेट पर 169 रन है. ऋषभ पंत 46 और श्रेयस अय्यर 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.

3:31 PM (2 वर्ष पहले)

पुजारा OUT

Posted by :- Anurag Jha

भारत को चौथा झटका लग गया है. चेतेश्वर पुजारा की शानदार पारी का अंत हो गया है. पुजारा को स्टुअर्ट ब्रॉड ने एलेक्स लीस के हाथों कैच आउट कराया. पुजारा ने 66 रनों की शानदार पारी खेली. भारत का स्कोर फिलहाल चार विकेट पर 153 रन है.

3:08 PM (2 वर्ष पहले)

चौथे दिन के खेल की शुरुआत

Posted by :- Mohit Grover

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी एजबेस्टन टेस्ट का चौथा दिन शुरू हो गया है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत की बढ़त 257 तक पहुंच गई थी. चौथे दिन की शुरुआत में चेतेश्वर पुजारा अर्धशतक जड़कर क्रीज़ पर हैं, उनका साथ ऋषभ पंत दे रहे हैं.  

Advertisement
Advertisement