scorecardresearch
 

क्या जीत के लिए नहीं खेले जाधव और धोनी? बैटिंग पर दिग्गजों ने उठाए सवाल

जब भारत को अपनी रन गति बढ़ाने की दरकार थी, तो यह दोनों ही बल्लेबाज बेबस नजर आए. 45वें ओवर में महेंद्र सिंह धोनी का साथ निभाने केदार जाधव उतरे. उस वक्त भारत को 31 गेंदों में 71 रन बनाने थे.

Advertisement
X
MS Dhoni and Kedar Jadhav
MS Dhoni and Kedar Jadhav

Advertisement

रविवार को बर्मिंघम में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के मुकाबले में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 31 रनों से मात दे दी. इस हार के बाद टीम इंडिया की बल्लेबाजी पर सवाल उठ रहे हैं. खासकर केदार जाधव और महेंद्र सिंह धोनी की बैटिंग पर. कुल मिलाकर मध्यक्रम के बल्लेबाजों के लिए अब तक यह टूर्नामेंट अच्छा नहीं रहा है, जिससे उन्होंने खुद पर दबाव बना लिया है.

इस मैच में जब भारत को अपनी रन गति बढ़ाने की दरकार थी, तो यह दोनों ही बल्लेबाज बेबस नजर आए. 45वें ओवर में महेंद्र सिंह धोनी का साथ निभाने केदार जाधव उतरे. उस वक्त भारत को 31 गेंदों में 71 रन बनाने थे. लेकिन दोनों की साझेदारी एक बार फिर भारत के काम नहीं आई. यहां तक कि ऐसा कभी नहीं लगा कि ये दोनों जीत के लिए खेल रहे हों.

Advertisement

धोनी (नाबाद 42) ने 31 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्का लगाया. मजे की बात है कि टीम इंडिया की ओर से पहाड़ सा लक्ष्य का पीछा करते हुए एक ही छक्का निकला और वो भी आखिरी ओवर में. दूसरी तरफ केदार जाधव ने 13 गेंदों पर नाबाद 12 रनों में एक चौका लगाया.

धोनी ओर केदार जाधव की फ्लॉप साझेदारी

31 गेंद

39 रन

7 डॉट बॉल

20 सिंगल

3 चौके

1 छक्का

इंग्लैंड के खिलाफ इन दोनों की बल्लेबाजी देखकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर सौरव गांगुली ने कहा, 'आपके पास 5 विकेट हैं फिर भी आप जीत की कोशिश नहीं करते, ये सब माइंड सेट बताता है.' अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भी धोनी और जाधव की बल्लेबाजी की खूब आलोचना हुई थी. सचिन तेंदुलकर ने तो धोनी की बल्लेबाजी पर ही सवाल खड़े कर दिए थे. अफगानिस्तान के विरुद्ध मैच में धोनी ओर जाधव पांचवें विकेट के लिए 84 गेंदों में 57 रन ही जोड़ पाए थे.  

उस मैच में पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया को अफगानिस्तान की फिरकी ने 224/8 रनों पर रोक दिया था. हालांकि अफगान टीम लक्ष्य से दूर रह गई और 49.5 ओवरों में 213 रनों पर ढेर हो गई थी. महेंद्र सिंह धोनी की सबसे बड़ी कमजोरी जो अब तक सामने आई है, वह है स्ट्राइक को कम रोटेट करना और डॉट बॉल अधिक खेलना. धोनी की इस कमजोरी के कारण भारत की पारी धीमी पड़ जाती है.

Advertisement

सेमीफाइनल और फाइनल जैसे मुकाबलों में धोनी की इसी कमजोरी के कारण अगर भारत बड़ा स्कोर नहीं बना पाएगा तो टीम को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. इससे पहले धोनी की बैटिंग को लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण टिप्पणी कर चुके है. वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि धोनी को अपनी इस अप्रोच पर काम करना होगा. लक्ष्मण ने कहा, 'पारी की शुरुआत में धोनी का स्ट्राइक रेट 45-50 के बीच था. इससे टीम पर और उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे खिलाड़ी पर प्रेशर बनता है.'

Advertisement
Advertisement