scorecardresearch
 

India vs England: T20 सीरीज के बीच टीम इंडिया को डबल झटका, नीतीश-रिंकू बाहर, इन 2 खिलाड़ियों की एंट्री

नीतीश कुमार रेड्डी को अभ्यास सत्र के दौरान साइड स्ट्रेन इंजरी हो गई. रेड्डी अब बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जाएंगे. जबकि रिंकू सिंह को पहले टी20 मैच में फील्डिंग करते समय पीठ के निचले हिस्से में तकलीफ महसूस हुई.

Advertisement
X
Nitish Kumar Reddy and Rinku Singh (@BCCI)
Nitish Kumar Reddy and Rinku Singh (@BCCI)

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस टी20 सीरीज के बीच ही भारतीय टीम को दोहरा झटका लगा है. ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी इंजर्ड होने के चलते सीरीज के बाकी मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. जबकि बाएं हाथ के बैटर रिंकू सिंह भी इंजरी के चलते दूसरे और टी20 मुकाबले में भाग नहीं ले सकेंगे.

Advertisement

टीम में शामिल हुए ये 2 धुरंधर

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के मुताबिक नीतीश कुमार रेड्डी को 24 जनवरी को चेन्नई में अभ्यास सत्र के दौरान साइड स्ट्रेन इंजरी हो गई. रेड्डी अब बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जाएंगे. उधर रिंकू सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में फील्डिंग करते समय पीठ के निचले हिस्से में ऐंठन हो गई थी. रिंकू की हालत में सुधार हो रहा है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर कड़ी निगरानी रख रही है. शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. शिवम ने भारत के लिए 33 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 448 रन और 11 विकेट दर्ज हैं. वहीं रमनदीप ने 2 टी20I में 15 रन बनाए हैं और एक विकेट भी हासिल किया.

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की अपडेटेड टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रमनदीप सिंह.

टी20 सीरीज के लिए इंग्लिश टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.

इंग्लैंड का भारत दौरा
पहला टी20- 22 जनवरी- कोलकाता, भारत 7 विकेट से जीता
दूसरा टी20- 25 जनवरी- चेन्नई
तीसरा टी20- 28 जनवरी- राजकोट
चौथा टी20- 31 जनवरी- पुणे
पांचवा टी20- 2 फरवरी-  मुंबई
पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर
दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक
तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद

Live TV

Advertisement
Advertisement