scorecardresearch
 

IND vs ENG Semi Final T20 World Cup: फाइनल का टिकट पक्का! इंग्लैंड के खिलाफ भारत के हक में आया टॉस का फैसला

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जा रहा है. ये मैच ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल में हो रहा है. इस मैदान में टॉस से जुड़ा एक दिलचस्प रिकॉर्ड है, जिसे फैन्स जानने के लिए उत्सुक हैं. साथ ही इस मैदान पर पहले बैटिंग करने वालों की बल्ले-बल्ले रही है...

Advertisement
X
Rohit Sharma vs Jos Buttler (Twitter/BCCI)
Rohit Sharma vs Jos Buttler (Twitter/BCCI)

IND vs ENG Semi Final T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया और इंग्लैंड आमने-सामने है. यह मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है. मैच में टीम इंडिया टॉस हार पहले बैटिंग कर रही है. ऐसे में उसका फाइनल का टिकट पक्का माना जा रहा है. दरअसल, इस मैदान को लेकर एक दिलचस्प रिकॉर्ड है, जिसे जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे.

Advertisement

इस एडिलेड के मैदान पर अब तक 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इस दौरान जिस भी टीम ने इस मैदान पर टॉस जीता है, उसे कभी जीत नहीं मिली है. यानी एडिलेड के मैदान पर टी20 इंटरनेशनल मैचों में टॉस जीतने वाली टीम मैच नहीं जीती है. 

बारिश से धुला भारत-इंग्लैंड का सेमीफाइनल, तो पाकिस्तान से फाइनल में कौन भिड़ेगा?

इस मैच में रिकॉर्ड टूटेगा या बरकरार रहेगा?

ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प हो जाता है कि आखिर भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच में इस टॉस का क्या रोल रहता है. यदि इस मैच में भी टॉस जीतने वाली टीम मैच जीतती है, तो रिकॉर्ड बरकरार रहेगा. हालांकि टॉस हारने वाली टीम मैच जीत जाती है, तो वह फाइनल में जगह बनाने के साथ ही इस रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर देगी. 

Advertisement

भारतीय टीम का एडिलेड में अजेय रिकॉर्ड

टीम इंडिया की बात करें, तो उसने अब तक एडिलेड के मैदान पर अब तक दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इन दोनों ही मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली है. यानी टीम इंडिया का इस मैदान पर जीत का प्रतिशत पूरा 100 है. हालांकि यह भी तभी संभव हो पाया है, जब भारतीय टीम टॉस हारी है.

भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच के लाइव अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें...

यानी भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक टॉस नहीं जीता है. जबकि मैच एक भी नहीं हारा. मगर यहां बता दें कि भारतीय टीम ने इस मैदान पर खेले गए दोनोंं मैचों में पहले बल्लेबाजी की थी. एक बार ऑस्ट्रेलिया और एक मैच में बांग्लादेश को हराया है. बांग्लादेश को इसी टूर्नामेंट में हराया है.

इस मैदान पर अजेय रिकॉर्ड तो इंग्लैंड टीम का भी है. उसने भी यहां एक ही मैच खेला और उसने जीत दर्ज की है. संयोग की बात है कि इंग्लैंड ने भी टॉस का रिकॉर्ड बरकरार रखा था. उसने भी इस मैदान पर टॉस हारकर ही मैच जीता था.

पहले बैटिंग करने वाली टीम सबसे ज्यादा मैच जीती

  • एडिलेड में हुए कुल टी20 इंटरनेशनल मैच: 11
  • पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती: 7
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 4

इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल में हेड-टू-हेड

Advertisement
  • दोनों टीम के बीच कुल मैच: 22
  • भारतीय टीम जीती: 12
  • इंग्लैंड टीम जीती: 10

मैच के लिए इंडिया-इंग्लैंड की प्लेइंग-11

भारत टीम: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.

इंग्लैंड टीम: एलेक्स हेल्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, फिल साल्ट, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद और क्रिस जॉर्डन.

 

Advertisement
Advertisement