India vs England T20 Series Analysis: इंग्लैंड को भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा. इस टी20 सीरीज में ना इंग्लैंड की बैटिंग चली और ना ही उसकी बॉलिंग ने भारतीय टीम को खास परेशान किया. इंग्लैंड को इस सीरीज में मेजबान टीम के विरुद्ध इकलौती जीत राजकोट में नसीब हुई, जहां स्पिनर्स को उतनी मदद नहीं मिली थी.
इंग्लैंड के बड़े-बड़े धुरंधर नाकाम, भारतीय खिलाड़ियों का जलवा
टी20 सीरीज में इंग्लिश कप्तान जोस बटलर का अनुभव भी अंग्रेजों के काम नहीं आया. बटलर शुरुआती दो मुकाबलों में अच्छे प्रदर्शन के बाद आउट ऑफ फॉर्म हो गए, जिसने टीम को मुश्किल में डाल दिया. मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर की रफ्तार भी भारतीय बल्लेबाजों को डरा नहीं पाई. दोनों तेज गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए.
सीरीज में भारतीय टीम के स्टार परफॉर्मर 'मिस्ट्री' स्पिनर वरुण चक्रवर्ती रहे. पूरी सीरीज में वरुण की मिस्ट्री गेंदों ने अंग्रेज बल्लेबाजों को परेशान किया. वरुण ने तीन बार इंग्लिश कप्तान जोस बटलर को आउट किया. उप-कप्तान हैरी ब्रूक भी इस भारतीय स्पिनर के सामने नतमस्तक दिखे. ब्रूक तो पांचों मैचों में लेग-स्पिन बॉलिंग पर आउट हुए. वरुण चक्रवर्ती ने इस टी20 सीरीज में 14 विकेट लिए, जो एक भारतीय रिकॉर्ड रहा.
इस टी20 सीरीज में भारत की ओर से बल्लेबाजी में मोर्चा ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने संभाला. अभिषेक ने 55.80 की औसत से सबसे ज्यादा 279 रन बनाए. वानखेड़े टी20 में अभिषेक की बैटिंग लंबे समय तक याद की जाएगी, जहां उन्होंने 135 रनों की शतकीय पारी में कई रिकॉर्ड्स भी बनाए. कोलकाता टी20 में भी अभिषेक ने 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारत की जीत का मार्ग प्रशस्त किया था.
उधर अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी भी शानदार रही. हालांकि खब्बू तेज गेंदबाज अर्शदीप ने इस सीरीज में सिर्फ तीन मैच खेले, वहीं दो मुकाबलों में उन्हें रेस्ट मिला. अर्शदीप ने शुरुआती दोनों मैचों में भारतीय टीम को पावरप्ले में सफलताएं दिलाई, जिससे बाकी गेंदबाजों का काम आसान हो गया. जिस तरह से उन्होंने कोलकाता टी20 में बेन डकेट को आउट किया वो शानदार रहा. अर्शदीप ने तीन मैचों में कुल 4 विकेट चटकाए.
ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. हार्दिक ने 5 मैचों में 112 रन बनाए. हार्दिक ने गेंदबाजी में भी धमाल मचाया और 8.84 की इकोनॉमी रेट से 5 विकेट चटकाए. इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम लगभग हर मैच में एक ही स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज के साथ उतरी. ऐसे में हार्दिक पर ही आखिरी ओवरों में गेंदबाजी की जिम्मेदारी रही, जिसे इस ऑलराउंडर ने बखूबी निभाया.
इस सीरीज में भारतीय टीम के पांच 'पांडव' में एक नाम तिलक वर्मा का भी रहा. बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक ने चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में यादगार पारी खेलकर अंग्रेजों को पस्त कर दिया था. उस मुकाबले में एक समय भारतीय टीम के 5 विकेट 78 रनों पर ही गिर गए थे, ऐसे में लग रहा था कि उसके हाथ से बाजी फिसल जाएगी. लेकिन तिलक ने नाबाद 72 रन बनाकर टीम इंडिया को मैच जिता दिया. तिलक ने इसके अलावा भी इस सीरीज में कुछ उपयोगी पारियां खेलीं. तिलक ने 44.33 की औसत से 133 रन बनाए.
भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज का नतीजा
पहला टी20- 22 जनवरी- कोलकाता, भारत 7 विकेट से जीता
दूसरा टी20- 25 जनवरी- चेन्नई, भारत 2 विकेट से जीता
तीसरा टी20- 28 जनवरी- राजकोट, इंग्लैंड 26 रनों से जीता
चौथा टी20- 31 जनवरी- पुणे, भारत की 15 रनों से जीत
पांचवा टी20- 2 फरवरी- मुंबई, भारत की 150 रनों से जीत