भारत ने इंग्लैंड को टी20 सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में 36 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. भारत की जीत की नींव कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा की ओपनिंग साझेदारी ने रखी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़े. कोहली और रोहित ने ये रन महज 9 ओवर में बनाए. ये जोड़ी पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय में ओपनिंग करने उतरी थी.
कोहली को टी20 में ओपनिंग करना पसंद आया. उन्होंने मैच के बाद कहा कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले वह कुछ और मैचों में पारी की शुरुआत करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं आईपीएल में भी पारी की शुरुआत करूंगा. कप्तान कोहली ने कहा कि मैंने पहले अलग-अलग पोजीशन पर बैटिंग की है लेकिन अब मुझे लगता है कि हमारे पास काफी मजबूत मिडल-ऑर्डर है और अब वक्त आ गया है कि आपके दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज टी20 में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करें.
कोहली ने कहा कि मैं रोहित के साथ टी20 में पारी की शुरुआत करना चाहूंगा. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टनरशिप अच्छी चले और हम दोनों सेट हों तो आप जानते ही हैं कि हमसे कोई भी किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को नुकसान पहुंचा सकते हैं. कप्तान ने कहा कि अगर हममें से कोई एक भी विकेट पर है तो अन्य बल्लेबाजों को भी काफी विश्वास मिलता है और वे भी काफी खुलकर खेलते हैं. यह टीम के लिए अच्छा है और मैं इसे जारी रखना चाहूंगा. मैच में नाबाद 80 रनों का पारी खेलने वाले कोहली ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मैं वर्ल्ड कप में भी इसी फॉर्म को जारी रख पाऊंगा.
कोहली ने बनाए ये रिकॉर्ड
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में कोहली ने नाबाद 80 रन बनाए. इस पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 225 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. अपनी इस पारी के दौरान कोहली ने बतौर कप्तान कुछ खास रिकॉर्ड बना डाले. कोहली टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए. साथ ही वह कप्तान के तौर पर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा फिफ्टी जड़ने वाले प्लेयर बन गए हैं.
ओपनिंग करने आए कोहली ने अपनी इस पारी में 52 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए. विराट कोहली का यह 28वां और बतौर कप्तान रिकॉर्ड 12वां अर्धशतक है. इस मामले में उन्होंने कीवी कप्तान केन विलियमसन को पीछे छोड़ दिया है. विराट कोहली के नाम अब 90 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 52.65 की औसत से 3159 रन हो गए हैं. कोहली ने इनमें बतौर कप्तान 45 टी20 इंटरनेशनल मैचों में रिकॉर्ड 1502 रन बनाए हैं. उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच को पीछे छोड़ दिया है. फिंच ने बतौर कप्तान 44 मैचों में 1462 रन बनाए हैं.