India Vs England T20i Series 2025 Records stats: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आज (22 जनवरी) भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला होना है. वहीं, टी20 सीरीज का आखिरी और पांचवां मुकाबला 2 फरवरी को मुंबई में होगा.
भारत के लिए अच्छी बात यह है कि पिछले 6 साल से कोई भी टी20 सीरीज नहीं गंवाई है, आखिरी बार उसे फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी. उसके बाद से 16 सीरीज में भारत ने 14 जीते हैं और दो ड्रॉ रहे हैं. वहीं 14 साल से इंग्लैंड को भारत में टी20 सीरीज में जीत नहीं मिली है.
इस सीरीज में इंग्लैंड टीम की कप्तानी जोस बटलर के हाथों में हैं. वहीं, भारत की कमान इस फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं. इस सीरीज में जोस बटलर भी एक कीर्तिमान बनाने के करीब हैं. जबकि हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह अपना नाम रिकॉर्डबुक में दर्ज करवाएंगे. आइए देखें पूरी लिस्ट -
1: अर्शदीप सिंह तोड़ेगे चहल का रिकॉर्ड और...
60 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 95 विकेट के साथ अर्शदीप सिंह युजवेंद्र चहल से केवल एक विकेट पीछे हैं, जो इस फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. अगर अर्शदीप इस पांच मैचों की सीरीज में 100 विकेट लेने का मुकाम हासिल कर लेते हैं, तो वे टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज गेंदबाज बन जाएंगे.
फिलहाल, हारिस रऊफ 100 विकेट लेने के मामले में सबसे तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने 71 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है. वहीं, अर्शदीप के टी20 डेब्यू के बाद से किसी भी गेंदबाज ने पावरप्ले (40) या आखिरी पांच ओवर्स (46) में उनसे ज्यादा विकेट नहीं लिए हैं. चहल के नाम टी20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड है. चहल ने फिलहाल 80 टी20 मैचों में 96 विकेट झटके हैं.
भारत के लिए सबसे अधिक टी20 इंटरनेशनल विकेट
युजवेंद्र चहल- 96 विकेट
अर्शदीप सिंह- 95 विकेट
भुवनेश्वर कुमार- 90 विकेट
जसप्रीत बुमराह- 89 विकेट
हार्दिक पंड्या- 89 विकेट
2: शमी होंगे 450 क्लब में शामिल
शमी के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 450 या उससे अधिक विकेट लेने वाले चौथे भारतीय तेज गेंदबाज बनने का मौका है. कपिल देव (687), जहीर खान (597) और जवागल श्रीनाथ (551) पहले ही यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. अनिल कुंबले (953), रविचंद्रन अश्विन (765), हरभजन सिंह (707) और रवींद्र जडेजा (597) उन भारतीय स्पिनरों में शामिल हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है. 2013 में अपने डेब्यू के बाद से 188 अंतरराष्ट्रीय मैचों में शमी ने 4.12 की इकॉनमी रेट से 448 विकेट लिए हैं.
अनिल कुंबले - 401 मैचों में 953 विकेट
रविचंद्रन अश्विन - 287 मैचों में 765 विकेट
हरभजन सिंह - 365 मैचों में 707 विकेट
कपिल देव - 356 मैचों में 687 विकेट
रवींद्र जडेजा - 351 मैचों में 597 विकेट
जहीर खान - 351 मैचों में 597 विकेट
जवागल श्रीनाथ - 296 मैचों में 551 विकेट
मोहम्मद शमी - 188 मैचों में 448 विकेट
3: जोस बटलर करेंगे कोहली को पीछे...
इस सीरीज में 151 रन पूरा करते ही जोस बटलर T20 सीरीज में कोहली का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. दरअसल, विराट कोहली के नाम इंग्लैंड-भारत के बीच हुए मुकाबलों में सबसे ज्यादा टी20 रन हैं. चूंकि विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल जीतने के बाद इस फॉर्मेट से हट चुके हैं, ऐसे में बटलर के पास अब ये रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है. विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 21 टी20 मैचों में 648 रन बनाए हैं, वहीं बटलर के नाम भारत के विरुद्ध 22 टी20 मैचों में 498 रन हैं.
4: पंड्या करेंगे क्रिस जॉर्डन को पीछे....
इस टी20 सीरीज भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या एक महारिकॉर्ड रचने के करीब हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच हुई टी20 सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा विकेट क्रिस जॉर्डन के नाम हैं.
जॉर्डन ने दोनों देशों के बीच हुए टी20 मुकाबलों के 16 मैचों में 24 विकेट लिए हैं. नंबर 2 पर इस लिस्ट में युजवेंद्र चहल हैं, उन्होंने 11 टी20 मुकाबलों में कुल 16 विकेट लिए हैं. ऐसे में पंड्या दोनों देशों के बीच हुए टी20 मुकाबलों में चहल और क्रिस जॉर्डन दोनों का रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं. पंड्या ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ हुए 15 टी20 मुकाबलों में 15 मैचों में 14 विकेट लिए हैं. ऐसे में अगर वो अपनी लय में रहे तो यह रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं.
भारत-इंग्लैंड T20 हेड टू हेड
कुल मैच 24
भारत जीता 13
इंग्लैंड जीता 11
कोलकाता टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
12th मैन: रवि बिश्नोई/वॉशिंगटन सुंदर,
पहले T20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लिश टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.
इंग्लैंड का भारत दौरा
पहला टी20- 22 जनवरी- कोलकाता
दूसरा टी20- 25 जनवरी- चेन्नई
तीसरा टी20- 28 जनवरी- राजकोट
चौथा टी20- 31 जनवरी- पुणे
पांचवा टी20- 2 फरवरी- मुंबई
पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर
दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक
तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लिश टीम: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह**, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा.