पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर के सम्मान में भारतीय टीम के खिलाड़ी आज नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे.
पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का 16 अगस्त को निधन हो गया था. दिन का खेल शुरू होने से पहले विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय खिलाड़ी पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व कप्तान की याद में बांह पर काली पट्टी पहने हुए दिखाई दिए.
बीसीसीआई ने ट्वीट किया, ‘भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व भारतीय कप्तान अजीत वाडेकर और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में बांह पर काली पट्टी पहने है, जिनका हाल में निधन हो गया था.’
The Indian Cricket Team is wearing black armbands as a mark of respect to former India captain Shri Ajit Wadekar and former India Prime Minister Shri Atal Bihari Vajpayee, who passed away recently. pic.twitter.com/vXMEFyODuy
— BCCI (@BCCI) August 18, 2018
Lunch on Day 1 of the 3rd Test with #TeamIndia 82/3 in 26.4 overs.
Updates - https://t.co/4cMWTbVEFC #ENGvIND pic.twitter.com/YN8CwClmyM
— BCCI (@BCCI) August 18, 2018
वाडेकर का लंबी बीमारी के बाद 15 अगस्त को निधन हो गया था. वह 77 वर्ष के थे. आपको बता दें कि नॉटिंघम टेस्ट में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को शिखर धवन और लोकेश राहुल ने अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए कुल 60 रन की पार्टनरशिप की. इसके बाद कप्तान कोहली और अजिंक्य रहाणे ने जिम्मा संभाला और 100 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप कर दी.