scorecardresearch
 

टीम इंडिया ने वाजपेयी और वाडेकर के सम्मान में बांधी काली पट्टी

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का 16 अगस्त को निधन हो गया था. दिन का खेल शुरू होने से पहले विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय खिलाड़ी पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व कप्तान की याद में बांह पर काली पट्टी पहने हुए दिखाई दिए.

Advertisement
X
बांह पर काली पट्टी बांधे कप्तान कोहली
बांह पर काली पट्टी बांधे कप्तान कोहली

Advertisement

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर के सम्मान में भारतीय टीम के खिलाड़ी आज नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे.

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का 16 अगस्त को निधन हो गया था. दिन का खेल शुरू होने से पहले विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय खिलाड़ी पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व कप्तान की याद में बांह पर काली पट्टी पहने हुए दिखाई दिए.

बीसीसीआई ने ट्वीट किया, ‘भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व भारतीय कप्तान अजीत वाडेकर और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में बांह पर काली पट्टी पहने है, जिनका हाल में निधन हो गया था.’

वाडेकर का लंबी बीमारी के बाद 15 अगस्त को निधन हो गया था. वह 77 वर्ष के थे. आपको बता दें कि नॉटिंघम टेस्ट में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को शिखर धवन और लोकेश राहुल ने अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए कुल 60 रन की पार्टनरशिप की. इसके बाद कप्तान कोहली और अजिंक्य रहाणे ने जिम्मा संभाला और 100 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप कर दी.

Advertisement
Advertisement