scorecardresearch
 

IND vs ENG: 3 दिन भारत की पकड़ में था मैच, फिर कैसे इंग्लैंड ने पलट दिया गेम

एजबेस्टन टेस्ट मैच भारतीय टीम के हाथों से फिसलता दिखाई दे रहा है. खेल के पांचवें दिन इंग्लैंड को 119 रनों की दरकार है जबकि उसेक सात विकेट अब भी आउट होने शेष हैं

Advertisement
X
Team India (@Getty)
Team India (@Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट मैच
  • इंग्लैंड को आखिरी दिन बनाने हैं 119 रन

भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने बाजी पलट कर रख दी है. सोमवार को चौथे दिन का खेल समाप्त होने के समय इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 259 रन बना लिए थे. स्टंप के समय जो रूट 76 और जॉनी बेयरस्टो 72 रन पर नाबाद थे. ऐसे में आखिरी दिन इंग्लैंड को 119 रनों की जरूरत है और उसके सात विकेट आउट होने बाकी है.

Advertisement

बल्लेबाजों ने किया बेड़ा गर्क

खेल के तीसरे दिन तक भारतीय टीम को कुल 257 रनों की बढ़त मिल चुकी थी और उसकी स्थिति काफी मजबूती दिखाई दे रही थी. लेकिन चौथे दिन के भारतीय बल्लेबाज मोमेंटम कायम नहीं रख पाए और एक-एक कर पवेलियन लौटते गए. नतीजा ये हुआ कि भारत अपनी दूसरी पारी में महज 245 रन ही बना सका. पहली पारी के आधार पर भारत को 132 रनों की बढ़त मिली थी जिसके चलते इंग्लैंड को 378 रनों का टारगेट मिला. अब ये टारगेट भी सेफ नहीं लग रहा है.

क्लिक करें- Ind Vs Eng 5th Test: भारत के हाथ से निकला एजबेस्टन टेस्ट! बेयरस्टो-रूट ने बिगाड़ा खेल, अब चमत्कार की आस

शुरुआती झटके देने में नाकाम रहे गेंदबाज

जब इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी खेलने उतरी तो भारत को शुरुआत ओवर्स में विकेट चटकाने की दरकार थी. लेकिन दोनों ओपनर्स एलेक्स लीस और जैक क्राउली कुछ ठान कर आए थे. क्राउली और लीस ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए लगभग पांच रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बटोरे. चायकाल से कुछ देर पहले बुमराह ने क्राउली को चलता कर 107 रनों की ओपनिंग साझेदारी को तोड़ा.

Advertisement

फिर टी-ब्रेक के बाद पहले ही ओवर में बुमराह ने ओली पोप (0 रन) को चलता कर दिया. पांच गेंद बाद भारत को एक और विकेट मिला जब एलेक्स लीस रन आउट होकर पवेलियन चलते बने. लीस के आउट होने के समय इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 109 रन था और भारतीय टीम फिर से मुकाबले में वापस आ चुकी थी. लेकिन इसके बाद जॉनी बेयरस्टो और जो रूट ने विकेट पर दीवार की तरह खड़े हो गए और भारत दिन के बाकी ओवर्स में कोई भी विकेट नहीं ले पाया. रूट और बेयरस्टो के बीच अबतक 197 गेंदों पर 150 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है.

पहला सेशन रहेगा काफी अहम

मुकाबले में भारतीय टीम के लिए जीत हासिल करना फिलहाल मुश्किल दिखाई दे रहा है, लेकिन यह असंभव भी नहीं है. अगर भारतीय टीम खेल के पांचवें दिन के पहले घंटे में इंग्लैंड को 2-3 झटके देने में कामयाब रही तो मैच का रुख पलट सकता है. ऐसे में कप्तान जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज पर भारतीय फैन्स की पैनी नजरें रहने वाली हैं. वैसे भी इंग्लिश टीम में रूट-बेयरस्टो के अलावा बेन स्टोक्स ही ऐसे बल्लेबाज बचे हैं जो गेम को पलट सकते हैं. सैम बिलिंग्स के पास टेस्ट क्रिकेट का उतना अनुभव नहीं है. मतलब यह हुआ कि पांचवें दिन कुछ विकेट गिरते ही इंग्लैंड पर दबाव आ सकता है.

Advertisement

...तो इंग्लैंड रच देगा इतिहास

भारत इससे पहले भी कई मौके पर टेस्ट मैच के पांचवें दिन कमबैक करते हुए जीत हासिल कर चुका है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास को देखें तो कोई भी टीम भारत के खिलाफ इससे पहले 350 से ज्यादा रनों के टारगेट का सफलतापूर्वक पीछा नहीं कर पाई है. साथ ही इंग्लैंड द्वारा टेस्ट मैच में सफलतापूर्वक चेज किया गया सबसे बड़ा टारगेट 359 रनों का है, जो उसने 2019 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ किया था. ऐसे में इंग्लैंड यदि पांचवें दिन मुकाबला जीतने में कामयाब होती है तो वह इतिहास रच देगी.
 

 

Advertisement
Advertisement