भारत और इंग्लैंड (Ind Vs Eng) के बीच एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन जब तगड़ी जंग चल रही थी, उस वक्त एक बड़ा विवाद भी हो गया जिसका खुलासा बाद में हुआ. खिलाड़ी जिस वक्त मैदान पर आमने-सामने थे, उसी दौरान स्टैंड्स में भारतीय दर्शकों के साथ बदसलूकी की जा रही थी. इंग्लिश फैन्स के एक ग्रुप ने भारतीय फैन्स को लेकर भद्दे कमेंट्स किए, जिसकी शिकायतें ट्विटर के जरिए दुनिया के सामने आई.
क्रिकेट में नस्लीय विवाद कई बार सामने आया है और खौफनाक कहानियां सुनने को मिली हैं. अब ऐसा एक बार फिर मैदान पर हुआ है, भले ही इस बार खिलाड़ी इसमें शामिल नहीं हैं लेकिन दर्शकों तक इसकी आंच पहुंच गई है. एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन आखिर ऐसा क्या हुआ, जिसको लेकर इतना विवाद हो रहा है. समझते हैं...
दरअसल, एजबेस्टन टेस्ट का चौथा दिन जब चल रहा था उस वक्त ही ट्विटर पर कई तरह की शिकायतें सामने आईं जो मैदान में बैठे दर्शकों ने ही की थीं. इन्हीं में से एक ट्वीट में जिक्र किया गया था कि किस तरह इंग्लिश फैन्स के एक ग्रुप ने भारतीयों पर भद्दे कमेंट्स किए.
We’re incredible sorry to read this and do not condone this behaviour in anyway. We’ll be investigating this ASAP.
— Edgbaston (@Edgbaston) July 4, 2022
ट्वीट में लिखा गया कि एजबेस्टन के ब्लॉक 22 एरिक हॉलिस में भारतीय फैन्स के प्रति नस्लीय टिप्पणी की गई है. लोग हमें करी ... और पाकिस्तानी ... बुला रहे हैं. हमने गार्ड को इस बारे में बताया और जो ऐसा कर रहा था दस बार उनकी पहचान करवाई, लेकिन की फर्क नहीं पड़ा और हमें हमारी सीट पर बैठने को कह दिया गया. ट्वीट में आगे लिखा कि हम अपने साथ आई महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए चिंतित थे, लेकिन किसी भी तरह की मदद नहीं की गई.
क्लिक करें: एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लिश दर्शकों का भारतीयों से बुरा बर्ताव, रंगभेद मामले में होगी जांच
We were also fearful of our safety for women and children but no assistance when we left. This is unacceptable in todays society @BCCI #ENGvIND
— Lacabamayang!!!!!!! (@AnilSehmi) July 4, 2022
इन ट्वीट पर एजबेस्टन मैदान की कमेटी, इंग्लैंड क्रिकेट की ओर से जवाब दिया गया है. किसी भी तरह की घटना के लिए माफी मांगी गई है और जांच बैठाने की बात कही गई है. ट्वीट के रिप्लाई में इंग्लैंड क्रिकेट ने जवाब दिया कि हम इस तरह की के किसी भी कृत्य का समर्थन नहीं करते हैं और हर तरह से इसकी निंदा करते हैं. हम इस मामले की जल्द से जल्द जांच करवाएंगे.
हाल ही में इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में नस्लीय मामलों को लेकर मुद्दा उठाने वाले अज़ीम रफीक ने भी इस मामले को लेकर ट्वीट किया और इसकी निंदा की. अज़ीम रफीक ने लिखा कि इस तरह की बातें पढ़कर वह निराश हुए हैं.
गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में टेस्ट मैच चल रहा है. पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ का यह पांचवां और आखिरी मैच है. ये सीरीज़ पिछले साल खेली गई थी, लेकिन कोरोना की वजह से पूरी नहीं हो पाई थी. सीरीज़ का आखिरी मैच अब खेला जा रहा है, जिसके चार दिन पूरे हो गए हैं और आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 119 रनों की ज़रूरत है.