भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में इतिहास रचने की कगार पर खड़ी है. पिछले साल जो टेस्ट सीरीज़ कोरोना की वजह से बाधित हो गई थी, अब एक बार फिर उसकी शुरुआत हो रही है. पांच मैच की सीरीज़ में भारतीय टीम 2-1 से आगे है, सीरीज़ का आखिरी मैच एजबेस्टन में 1 जुलाई से खेला जाना है.
एजबेस्टन टेस्ट के लिए एक गजब का संयोग भी बन रहा है, क्योंकि आखिरी बार जब भारत ने इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज़ जीती थी तब राहुल द्रविड़ भारत के कप्तान थे. राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम की थी. अब रोल बदल गया है, 15 साल बाद राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच हैं और फिर भारत सीरीज़ जीतने के मुहाने पर खड़ा है.
जब कप्तान राहुल द्रविड़ बने थे हीरो
2007 भारतीय क्रिकेट फैन्स कभी नहीं भूल सकते हैं. साल की शुरुआत में वर्ल्डकप में टीम इंडिया का बुरा हाल हुआ, उसने फैन्स के दिल को बुरी तरह तोड़ दिया. इसके बाद जब भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंची तब राहुल द्रविड़ से बड़ी उम्मीदें थीं कि टीम यहां कुछ कमाल करेगी. तीन टेस्ट की सीरीज़ में ऐसा हुआ भी, भारत ने पहला और तीसरा टेस्ट ड्रॉ करवाया.
जबकि ट्रेंटब्रिज में खेला गया टेस्ट मैच टीम इंडिया ने 7 विकेट से अपने नाम किया. टीम इंडिया की तरफ से इस मैच में हीरो ज़हीर खान थे, जिन्होंने कुल 9 (4+5) विकेट लिए थे. साथ ही बल्लेबाजी में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, दिनेश कार्तिक और वसीम जाफर ने अर्धशतक जमाया था. टीम इंडिया ने इस मैच को 7 विकेट से जीता था.
इंग्लैंड में भारत का टेस्ट सीरीज़ रिकॉर्ड (2007 से अभी तक)
2007- भारत 1-0 से जीता
2011- भारत 4-0 से हारा
2014- भारत 3-1 से हारा
2018- भारत 4-1 से हारा
2021-22- भारत 2-2 से आगे
अब कोच राहुल द्रविड़ से उम्मीद
15 साल के बाद राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच बन गए हैं. पिछले साल जब यह सीरीज़ हुई, तब रवि शास्त्री भारतीय टीम के कोच थे और विराट कोहली के हाथ में टीम की कमान थी. अब जब सीरीज़ का आखिरी मैच हो रहा है, तब राहुल द्रविड़ कोच और रोहित शर्मा कप्तान हैं. रवि शास्त्री जहां आक्रामक कोचिंग के लिए जाने जाते हैं, वहीं राहुल द्रविड़ के खेल का स्वभाव सही प्रोसेस पर रहा है.
राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारत ने अधिकतर मैच भारत में ही खेले हैं, ऐसे इंग्लैंड की परीक्षा इतनी आसान नहीं होगी. हालांकि, बतौर क्रिकेटर राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड इंग्लैंड में दमदार ही रहा है.