scorecardresearch
 

टेस्ट से पहले कोहली के इस बयान पर तुनके फिरंगी गेंदबाज, कहा- झूठा!

इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी जेम्स एंडरसन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली पर बड़ा हमला किया है. एंडरसन ने कहा, 'कोहली को लगता है कि जब तब भारत जीत रहा है तब तक अगर वह रन नहीं बनाते तो यह मायने नहीं रखता' तो वो झूठ बोल रहे हैं. 

Advertisement
X
जेम्स एंडरसन
जेम्स एंडरसन

Advertisement

इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी जेम्स एंडरसन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली पर बड़ा हमला किया है. एंडरसन ने कहा, 'कोहली को लगता है कि जब तक भारत जीत रहा है, तब तक अगर वह रन नहीं बनाते तो यह मायने नहीं रखता' तो वो झूठ बोल रहे हैं.  

जेम्स एंडरसन की मानें तो अगर भारतीय कप्तान यह कहता है कि एक अगस्त से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में व्यक्तिगत फॉर्म मायने नहीं रखेगी, तो वह झूठ बोल रहे हैं.  

दरअसल, कोहली को इंग्लैंड में साल 2014 में रन बनाने के लिए जूझना पड़ा था और वह पांच टेस्ट में 134 रन ही बना पाए थे जो टेस्ट क्रिकेट में उनके सबसे खराब प्रदर्शन में से एक है. कोहली हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ 2016-17 की घरेलू सीरीज के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 4-0 की जीत के दौरान पांच टेस्ट में 655 रन बनाने में सफल रहे थे.

Advertisement

मौजूदा दौरे की शुरुआत में कोहली ने अपने फॉर्म को लेकर किए सवाल को हंसी में टालते हुए कहा था कि वह यहां खेलने का लुत्फ उठाना चाहते हैं और जब तक टीम अच्छा कर रही है, तब तक वह अपनी व्यक्तिगत फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं हैं.  

एंडरसन ने कहा, 'भारत में यहां जीतने के लिए बेशक यह मायने रखता है, विराट अपनी टीम के लिए रन बनाने के लिए बेताब होगा, जैसा कि आप कप्तान और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी में से एक से उम्मीद करते हो.'  

इस 35 वर्षीय तेज गेंदबाज का कोहली के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है, उन्होंने 2014 के दौरे में 6 पारियों में चार बार कोहली को आउट किया था. कुल मिलाकर टेस्ट मैचों में एंडरसन कोहली को पांच बार आउट कर चुके हैं.  एंडरसन को हालांकि 2016 के भारत दौरे के दौरान जूझना पड़ा था और वह तीन टेस्ट में चार विकेट ही हासिल कर पाए थे.

एंडरसन ने कहा, 'आज क्रिकेटर मैच फुटेज देखकर ही नहीं, बल्कि अतीत के अनुभव से भी सीखते हैं, इसलिए मैं उम्मीद करता हूं कि कोहली के स्तर के बल्लेबाज ने यहां पिछली सीरीज (2014 में) से सीखा होगा.'

उन्होंने कहा, 'मुझे यकीन है कि वह अपने खेल के विशिष्ट पहलुओं पर कड़ी मेहनत कर रहा होगा और इससे उसके तथा सिर्फ मेरे ही नहीं बल्कि उसके और हमारे बाकी गेंदबाजों के बीच संघर्ष काफी रोमांचक होगा.' इंग्लैंड में फिलहाल काफी गर्मी है और आगामी सीरीज में हालात भारत के अधिक अनुकूल हो सकते हैं.

Advertisement

कोहली ने मौजूदा दौरे पर छह सीमित ओवरों की पारियों में 60 .2 की औसत से 301 रन बनाए हैं. भारत ने टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज 2-1 से जीती, जबकि इंग्लैंड ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज इसी अंतर से अपने नाम की. कोहली ने एकदिवसीय सीरीज के दौरान दो अर्धशतक जड़े (नॉटिंघम में 75 और लीड्स में 71) जो दर्शाता है कि वह अच्छे फॉर्म में हैं.

एंडरसन से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'इसका जवाब देना काफी मुश्किल है क्योंकि आपको लगता है कि लाल गेंद अधिक स्विंग करती है और अधिक सीम होती है लेकिन ऐसा नहीं है.'  

उन्होंने कहा, 'विराट जैसा बल्लेबाज गेंद को इतनी देर से खेलता है कि उसके पास बहुत समय होता है और लगता है कि आप धीमे गेंदबाज हो, कभी-कभी सफेद गेंद के क्रिकेट में जब बल्लेबाज लाल गेंद के क्रिकेट की तुलना में अधिक आक्रामक होने का प्रयास करता है, तो आप अधिक मौके बना सकते हो. कुल मिलाकर कुछ कहना मुश्किल है.'

एबी डिविलियर्स के संन्यास लेने, स्टीव स्मिथ के एक साल के प्रतिबंध और न्यूजीलैंड के सर्दियों के कारण केन विलियमसन के ब्रेक के बाद इस गर्मियों में फॉर्म में चल रहे दो बल्लेबाजों कोहली और इंग्लैंड के जो रूट के बीच रनों की जगह रोमांचक होगी.

Advertisement

इन सभी को गेंदबाजी कर चुके एंडरसन से जब फिलहाल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को चुनने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे इनमें से किसी को भी गेंदबाजी करना पसंद नहीं है.' उन्होंने कहा, 'इनमें से किसी एक को चुनना मुश्किल है क्योंकि वे सभी अपने अपने तरीके से अलग हैं, उनमें काफी विशेषताएं हैं, जो चीजें उन्हें दुनिया के अन्य बल्लेबाजों से ऊपर रखती है वह खेल के विभिन्न प्रारूप में सामंजस्य बैठाना है.

Advertisement
Advertisement