scorecardresearch
 

India vs England Test: इंग्लैंड जाकर 5 टेस्ट की सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, ECB ने किया ऐलान

ऑस्ट्रेलिया के अलावा भारत एकमात्र टीम है, जिसके खिलाफ इंग्लैंड घरेलू और विदेश दोनों जगहों पर 5 टेस्ट की सीरीज खेलता है. इंग्लैंड टीम अगले साल जनवरी में भारत दौरे पर आएगी. तब दोनों के बीच एंथोनी डि मेलो ट्रॉफी के तहत 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

Advertisement
X
WTC फाइनल में भारतीय टीम. (Getty)
WTC फाइनल में भारतीय टीम. (Getty)

India vs England Test: भारतीय क्रिकेट टीम हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में हारी है. लंदन के द ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों से करारी शिकस्त मिली है. इस खिताबी मुकाबले के ठीक बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बुधवार को एक नई सीरीज का ऐलान कर दिया है.

Advertisement

दरअसल,  ECB ने 2025-2031 के बीच 7 साल के चक्र के लिए अपनी पुरुष और महिला टीम के घरेलू कैलेंडर की घोषणा की. इसके तहत बताया गया है कि भारतीय क्रिकेट टीम 2025 में इंग्लैंड का दौरा करेगी, तब 5 टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी.

इन 5 वेन्यू पर खेली जाएगी टेस्ट सीरीज

इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच सीरीज के सभी टेस्ट मैच क्रिकेट का मक्का कहा जाने वाला लॉर्ड्स, प्रतिष्ठित ओवल, तेजी गेंदबाजी के अनुकूल हेडिंग्ले, एजबेस्टन और ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाएंगे. ECB के CEO रिचर्ड गोल्ड ने कहा, 'अगले 7 सालों के कार्यक्रम की घोषणा करके हम स्थलों को दीर्घकालिक निश्चितता भी दे रहे हैं, ताकि वे स्टेडियम में सुधार और बेहतर प्रशंसक अनुभव में स्थायी रूप से निवेश कर सकें.'

2029 की टेस्ट सीरीज के वेन्यू भी हुए तय

Advertisement

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के फ्यूचर टूर प्रोग्राम्स (FTP) के अनुसार भारतीय टीम जून 2025 में 5 टेस्ट के लिए इंग्लैंड का दौरा करने के लिए तैयार है. ईसीबी ने विज्ञप्ति में कहा कि पटौदी ट्रॉफी के लिए ये मुकाबले लॉर्ड्स, द ओवल (दोनों लंदन में), एजबेस्टन (बर्मिंघम), हेडिंग्ले (लीड्स) और ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर) में खेले जाएंगे.

2029 की सीरीज में हेडिंग्ले की जगह साउथैम्पटन का रोज बाउल लेगा, जबकि बाकी चार स्थल लॉर्ड्स, द ओवल, एजबेस्टन और ओल्ड ट्रैफर्ड ही रहेंगे. भारत दो साल पहले साउथैम्पटन में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल हार गया था.

इंग्लैंड सिर्फ ऑस्ट्रेलिया-भारत से खेलता है ये सीरीज

ऑस्ट्रेलिया के अलावा भारत एकमात्र टीम है जिसके खिलाफ इंग्लैंड स्वदेश और विदेश दोनों में 5 टेस्ट की सीरीज खेलता है. इंग्लैंड का भारत का अगला दौरा जनवरी 2024 में 5 टेस्ट मैचों के लिए होगा, जो एंथोनी डि मेलो ट्रॉफी के लिए खेला जाएगा. भारत और इंग्लैंड 2014 से एक टेस्ट सीरीज में पांच मैच खेल रहे हैं.

इसका अपवाद इंग्लैंड का 2020-21 का भारत दौरा था, जिसमें सीमित ओवरों की सीरीज को समायोजित करने के लिए एक टेस्ट कम कर दिया गया था. इस सीरीज को कोरोना महामारी की पहली लहर के कारण स्थगित कर दिया गया था. भारत ने आखिरी बार लगभग 16 साल पहले 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ विदेश में टेस्ट सीरीज जीती थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement