scorecardresearch
 

Ind Vs Eng U-19 T20 World Cup: फाइनल देखने के लिए घरवालों ने खरीदा इन्वर्टर, पढ़ें महिला प्लेयर्स की कहानी

भारत और इंग्लैंड की टीमें आज अंडर-19 वुमेन टी-20 वर्ल्ड कप में भिड़ रही हैं. कप्तान शेफाली वर्मा की अगुवाई में यह ऐतिहासिक पल आया है और अब टीम इंडिया की नज़रें सिर्फ ट्रॉफी पर टिकी हैं. अंडर-19 महिला टीम की कहानी पढ़िए...

Advertisement
X
शेफाली वर्मा कर रही हैं टीम इंडिया की कप्तानी (Getty)
शेफाली वर्मा कर रही हैं टीम इंडिया की कप्तानी (Getty)

आज का दिन खास है क्योंकि भारत की बेटियां आज दुनिया जीतने के इरादे से उतरेंगी. आईसीसी द्वारा पहली बार अंडर-19 वुमेन टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है. भारत इसके फाइनल में पहुंच गया है और रविवार को इंग्लैंड से उसका मुकाबला होना है. साल 2023 वर्ल्ड कप वाला साल है, हॉकी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की उम्मीदें टूट गईं. दूसरा मौका आज मिला है, जहां शेफाली वर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत इतिहास रचने उतरेंगी. बीते दिन शेफाली ने अपना बर्थडे मनाया है, अब बर्थडे गिफ्ट का इंतज़ार है.

19 साल की शेफाली वर्मा अब देश में जाना-पहचाना नाम हैं, क्योंकि अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी करने से पहले वह सीनियर टीम में अपना जलवा बिखेर चुकी हैं. 15 साल की उम्र में शेफाली ने भारत के लिए डेब्यू किया था, टी-20 वर्ल्ड कप में उन्होंने धमाल मचाया और अब सीनियर टीम की एक भरोसेमंद और धुआंधार ओपनर हैं. लेकिन यहां जिम्मेदारी अलग है, क्योंकि शेफाली अंडर-19 टीम की कप्तान हैं और देश की उम्मीदें वर्ल्ड कप जीत की हैं. 

Advertisement

क्लिक करें: वर्ल्ड कप फाइनल सेे पहले कप्तान शेफाली वर्मा ने मनाया अपना बर्थडेे, नीरज चोपड़ा भी रहे मौजूद

अंडर-19 वुमेन वर्ल्ड कप फाइनल
भारत बनाम इंग्लैंड, Potchefstroom, शाम 5.15 बजे (भारतीय समयानुसार) 

Photo: BCCI


अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया
अगर भारत के सफर की बात करें तो टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने से पहले कुल 6 मैच खेले हैं. इनमें से 5 में जीत दर्ज की है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को छोड़कर अपने हर विरोधी को मात दी है, यही वजह है कि अब वह इंग्लैंड को मात देने का माद्दा रखती है और वर्ल्ड कप का सपना सच लगता है. 

•    बनाम साउथ अफ्रीका- भारत 7 विकेट से जीता
•    बनाम यूएई- भारत 122 रनों से जीता
•    बनाम स्कॉटलैंड- भारत 83 रनों से जीता
•    बनाम ऑस्ट्रेलिया- भारत 7 विकेट से हारा
•    बनाम श्रीलंका- भारत 7 विकेट से जीता 
•    बनाम न्यूजीलैंड- भारत 8 विकेट से जीता (सेमीफाइनल)
•    बनाम इंग्लैंड- फाइनल, 29 जनवरी 

Advertisement
टीम इंडिया (Getty)


अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के लिए कौन चमका?
सबसे ज्यादा रन

•    श्वेता सेहरावत- 6 मैच, 292 रन, 141 स्ट्राइक रेट
•    शेफाली वर्मा- 6 मैच, 157 रन, 201.28 स्ट्राइक रेट
•    ऋचा घोष- 6 मैच, 93 रन, 127.39 स्ट्राइक रेट

सबसे ज्यादा विकेट
•    पार्श्वी चोपड़ा- 5 मैच, 9 विकेट
•    मन्नत कश्यप- 5 मैच, 8 विकेट
•    अर्चना देवी- 6 मैच, 6 विकेट 

दिल और दुनिया जीतेंगी बेटियां...
18 साल की अर्चना देवी ने भारत के लिए 6 विकेट अभी तक इस वर्ल्ड कप में लिए हैं, वह उत्तर प्रदेश के कानपुर से आती हैं. उन्नाव में उनकी मां ने इन्वर्टर खरीदा है, क्योंकि वह नहीं चाहती कि उनके फोन की बैटरी डाउन हो जाए. ये फोन भी उन्हें अर्चना ने दिलवाया है, क्योंकि इसी फोन पर वह अपनी बेटी को भारत के लिए खेलते हुए देखती हैं और अब फाइनल भी इसी फोन पर देखेंगी. (इंडियन एक्सप्रेस से इनपुट)

19 साल की शेफाली वर्मा की कहानी तो अब फैन्स जानते हैं, उन्होंने लड़कों के साथ प्रैक्टिस की और क्रिकेट खेलना सीखा. अपने पिता की बातों से प्रेरणा ली और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा, 15 साल की उम्र में शेफाली ने जब सीनियर टीम के लिए डेब्यू किया तब उनकी ताबड़तोड़ बैटिंग से हर कोई हिल गया था. शेफाली ने फाइनल से पहले कहा कि मैं अगर ट्रॉफी जीतती हूं तो ये मेरे पिता के लिए ही होगी. 

15 साल की सोनम यादव, जो फिरोजाबाद से आती हैं. उनके पिता एक मजदूर हैं, भाई क्रिकेट खेल चुका है लेकिन उसे करियर में तब्दील नहीं कर पाया. अब सोनम यादव हर सपने को पूरा कर रही हैं और सिर्फ 15 साल की उम्र में देश के लिए खेल रही हैं. उनकी मां गुड्डी देवी कभी नहीं चाहती थी कि बेटी क्रिकेट खेले, लेकिन तकदीर ने ऐसी खेल दिखाया कि अब पूरा परिवार अपनी बेटी को फाइनल खेलते हुए देखेगा. 

Advertisement

अंडर-19 वुमेन टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया- 
शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सेहरावत, ऋषिता बासु, पार्श्वी चोपड़ा, अर्चना देवी, फलक नाज़, हर्ली गाला, ऋचा घोष, मन्नत कश्यप, सोनिया मेंधिया, टिटस साधु, शबनम, सौम्या तिवारी, गोंगडी तृषा, सोनम यादव

Advertisement
Advertisement