scorecardresearch
 

Virat Kohli: '70 शतक बनाना कैंडी क्रश नहीं है', विराट कोहली के सपोर्ट में उतरे शोएब अख्तर

शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के खराब फॉर्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अख्तर का मानना है कि विराट को कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से दूर रहना चाहिए.

Advertisement
X
Virat Kohli and Shoaib Akhtar
Virat Kohli and Shoaib Akhtar
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोहली के फॉर्म पर खुलकर बोले शोएब अख्तर
  • सोशल मीडिया से दूर रहने की दी सलाह

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के फॉर्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है. अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी इस बहस में कूद पड़े हैं. शोएब अख्तर ने उम्मीाद जताई है कि विराट फॉर्म हासिल करने में सफल होंगे. शोएब का मानना है कि विराट कोहली को आलोचकों और सोशल मीडिया से दूर रहकर अपने खेल पर काम करना चाहिए.

Advertisement

अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'एक पाकिस्तानी होने के नाते मैं विराट कोहली का समर्थन कर रहा हूं क्योंकि 70 शतक … यह कैंडी क्रश नहीं है. महान खिलाड़ी ही इतने शतक लगा सकता है, एक सामान्य खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सकता. विराट कोहली जब इस दौर से बाहर आएंगे तो वह अलग विराट कोहली होंगे. कुछ चीजें हैं जिन पर उन्हें काम करने की जरूरत है.'

शोएब ने की है 110 शतक की भविष्यवाणी

उन्होंने आगे कहा, 'अब आपको कप्तान के तौर पर अपने कार्यकाल को भूलने की जरूरत है. इससे आगे बढ़कर एक बल्लेबाज के तौर पर सिर्फ खुद पर ध्यान दें. आप रन नहीं बना सकते? कोई बात नहीं. लोग आपकी आलोचना कर रहे हैं? कोई बात नहीं. यह सब केवल आपको मजबूत बनाएगा. आपको 30 और शतक बनाने होंगे. मैंने आपके लिए 110 की भविष्यवाणी की है. आप अभी भी युवा और काफी फिट हैं.'

Advertisement

सोशल मीडिया से दूर रहें: शोएब अख्तर

शोएब अख्तर ने बताया 'आप हिटिंग करते हुए रन नहीं बना पाएंगे. आपको विकेट पर टिके रहने की जरूरत है. कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें आप अभी नहीं कर पाएंगे. लेकिन फिर आप खुद को समय नहीं दे रहे हैं और हताशा दिखा रहे हैं. आप इस तरह से अपने खराब फॉर्म से आगे नहीं बढ़ सकते. कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से दूर रहें एवं आलोचना को भूल जाइए.'

शोएब अख्तर ने कहा कि कोहली बीच मैदान पर काफी गलतियां कर रहे हैं क्योंकि वह रनों के लिए बेताब हैं. अख्तर ने कहा, 'डरिए मत. गेंदबाजों को पता होना चाहिए कि वे एक मजबूत आदमी के खिलाफ जा रहे हैं और आप वह शख्स रहे हैं. खुद पर ध्यान दें और संयमित रहें.'


 

Advertisement
Advertisement