scorecardresearch
 

कोहली ने जीता दिल, केरल बाढ़ पीड़ितों को समर्पित की जीत

नॉटिंघम टेस्ट मैच में भारत को मैच के पांचवें और अंतिम दिन जीत के लिए सिर्फ एक विकेट की दकरार थी और मेहमान टीम ने आज सिर्फ 2.5 ओवर में जीत की औपचारिकता पूरी की.

Advertisement
X
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली

Advertisement

भारत ने नॉटिंघम टेस्ट मैच में पांचवें और अंतिम दिन इंग्लैंड को 203 रन से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा. इस धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने सभी भारतीयों का दिल जीत लिया.  

दरअसल, इंग्लैंड पर 32 साल बाद सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के बाद कप्तान विराट कोहली ने इसे केरल में बाढ़ पीड़ितों को समर्पित किया है. मैच खत्म होने के बाद कोहली ने कहा, 'इंग्लैंड पर मिली इस जीत का हम केरल में बाढ़ पीड़ितों को समर्पित करते हैं.'

कोहली ने कहा, 'केरल में लोगों ने काफी कुछ झेला है और उनके लिए हम यहीं कर सकते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के रूप में उनके लिए यह हमारा प्रयास है. वहां समय मुश्किल है.’

विराट ब्रिगेड की जोरदार वापसी, इंग्लैंड की धरती पर भारत की 32 साल में सबसे बड़ी जीत

Advertisement

इसके बाद भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर मिली अपनी इस धमाकेदार जीत को केरल में बाढ़ पीड़ितों तो समर्पित किया है.

#TeamIndia Skipper @imVkohli on behalf of the entire team dedicates the Trent Bridge victory to Kerala flood victims.

आपको बता दें कि नॉटिंघम टेस्ट मैच में भारत को मैच के पांचवें और अंतिम दिन जीत के लिए सिर्फ एक विकेट की दकरार थी और मेहमान टीम ने आज सिर्फ 2.5 ओवर में जीत की औपचारिकता पूरी की.

नॉटिंघम में कोहली के धुरंधरों का पलटवार, भारत ने इंग्लैंड को 203 रनों से पीटा

इंग्लैंड की टीम भारत के 521 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 317 रन पर ढेर हो गई. भारत की टीम भी सीरीज में 1-2 से पीछे है, लेकिन इस जीत से उसने एजबेस्टन में दिल तोड़ने वाली हार और लॉर्ड्स में बेहद लचर प्रदर्शन की कुछ हद तक भरपाई की.

बता दें कि केरल में बाढ़ के कारण 300 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं जबकि 10 लाख के अधिक लोगों को 3,274 राहत शिविरों में ले जाया गया है.

भारतीय कप्तान ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 200 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने यह भी कहा कि इस मैच में उनकी टीम ने तीनों विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन किया.

Advertisement
Advertisement