scorecardresearch
 

इंग्लैंड: ड्रॉ हुआ भारत और एसेक्स के बीच खेला जा रहा अभ्यास मैच

टी-20 और वनडे सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम अब इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलेगी. टेस्ट सीरीज से पहले भारत और एसेक्स के बीच तीन दिवसीय अभ्यास मैच हुआ.

Advertisement
X
अभ्यास मैच के दौरान भारतीय टीम (BCCI)
अभ्यास मैच के दौरान भारतीय टीम (BCCI)

Advertisement

इंग्लैंड में खेले जा रहा भारत और एसेक्स के बीच तीन दिवसीय अभ्यास मैच ड्रा रहा, जिसमें मेहमान टीम के लिये शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी में नाकाम रहे. इससे भारतीय टीम को पहले टेस्ट से पहले काफी सोच विचार करना होगा.

भारतीय टीम ने पहली पारी में 395 रन बनाकर अच्छा बल्लेबाजी अभ्यास किया था, लेकिन वह काउंटी टीम को 94 ओवर में समेटने में असफल रही. एसेक्स की टीम ने पहली पारी आठ विकेट पर 359 रन पर घोषित करने से पहले भारतीय गेंदबाजों को हताश किया. एसेक्स के लिये पॉल वाल्टर (75), माइकल पेपर (68) और कप्तान टाम वेस्ले (57) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं.

दिन का खेल बारिश के कारण निर्धारित समय से डेढ़ घंटा पहले ही समाप्त कर दिया गया. भारत ने अंतिम दिन दूसरी पारी में दो विकेट पर 89 रन बना लिये थे.

Advertisement

कप्तान विराट कोहली ने तेज गर्मी के बावजूद स्पिनरों से ज्यादा गेंदबाजी नहीं कराई. कुलदीप यादव ने चार, आर अश्विन ने पांच और रविंद्र जडेजा ने दो ओवर गेंदबाजी की. भारत के लिये अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने 19 ओवर में 59 रन देकर तीन विकेट झटके तो वहीं उमेश यादव ने 18 ओवर डालकर चार विकेट अपनी झोली में डाले.

मोहम्मद शमी ने 21 ओवर गेंदबाजी की लेकिन कोई विकेट नहीं ले सके. शार्दुल ठाकुर ने 13 ओवर गेंदबाजी करके एक विकेट प्राप्त किया. सुबह एसेक्स ने पांच विकेट पर 237 रन से आगे खेलना शुरू किया और तीन विकेट गंवाने के बाद पारी घोषित की. भारतीय गेंदबाज उनके सभी बल्लेबाजों को आउट करने में असफल रहे.

भारतीय टीम ने दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का विकेट दूसरे ओवर में गंवा दिया जो मैथ्यू क्विन की गेंद पर बोल्ड हुए. वह तीन गेंद का सामना कर शून्य पर पवेलियन लौट गये थे. वह पहली पारी में भी शून्य पर आउट हो गये थे. फिर टीम ने दूसरा विकेट चेतेश्वर पुजारा के रूप में गंवाया जिन्होंने 23 रन बनाये. वाल्टर ने उनका विकेट झटका. लोकेश राहुल 36 और अजिंक्य रहाणे 19 रन बनाकर नाबाद रहे.

Advertisement
Advertisement