scorecardresearch
 

अभ्यास मैच: भारत ने बनाए 395 रन, एसेक्स की आधी टीम पवेलियन लौटी

इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम एसेक्स के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रही है.

Advertisement
X
अभ्यास मैच के दौरान भारतीय टीम (BCCI)
अभ्यास मैच के दौरान भारतीय टीम (BCCI)

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम वहां पर अभ्यास मैच खेल रही है. भारत ने तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 395 रन बनाने के बाद एसेक्स के पांच विकेट 237 रन तक निकालकर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अपनी मजबूत तैयारी का नजारा पेश किया.

भारत ने छह विकेट पर 322 रन से आगे खेलते हुए पहली पारी में 395 रन बनाए. मेहमान टीम ने इसके बाद तेज गेंदबाजों ईशांत शर्मा के दो विकेट और उमेश यादव के दो विकेट की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत अपना पलड़ा भरी रखा.

भारत ने एसेक्स की पारी के अब तक अपने स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव से एक भी ओवर नहीं कराया है, जबकि रवींद्र जडेजा ने भी सिर्फ दो ओवर गेंदबाजी की है.

Advertisement

भारत के लिए दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने दिन की पहली गेंद पर ही कल के नाबाद बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (82) का विकेट गंवा दिया जिन्हें पाल वाल्टर ने पवेलियन भेजा. कार्तिक ने 95 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके मारे. बल्लेबाज हार्दिक पंड्या ने 82 गेंद में आठ चौकों की मदद से 51 रन की पारी खेली जबकि ऋषभ पंत 34 रन बनाकर नाबाद रहे.

एसेक्स की ओर से वाल्टर ने 113 रन देकर चार जबकि मैट कोल्स ने 31 रन देकर दो विकेट चटकाए. इसके जवाब में एसेक्स की शुरुआत भी काफी अच्छी नहीं रही.

टीम ने 45 रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों निक ब्राउन (11) और वरुण चोपड़ा (16) के विकेट गंवा दिए. ब्राउन को उमेश, जबकि चोपड़ा को इशांत ने एलबीडब्ल्यू किया. कप्तान टाम वेस्ले (57) और माइकल काइल पेपर (68) ने तीसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला. वेस्ले अपनी इस पारी के दौरान काफी अच्छी लय में दिखे, लेकिन तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की गेंद पर रवींद्र जडेजा को कैच दे बैठे. उन्होंने 89 गेंद का सामना करते हुए 11 चौके जड़े.

ईशांत ने इसके बाद पेपर को बोल्ड किया, उन्होंने 74 गेंद का सामना करते हुए 15 चौके मारे. उमेश ने ऋषि पटेल (19) को विकेटकीपर कार्तिक के हाथों कैच कराके एसेक्स का स्कोर पांच विकेट पर 186 रन किया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement