India vs Foreign Players Price in IPL Auction 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का मिनी ऑक्शन दुबई के कोकाकोला एरिना में 19 नवंबर को हुआ. इस ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की जमकर चांदी हुई. ऑस्ट्रेलिया के 6 खिलाड़ियों की किस्मत खुल गई. ये सब मिलकर 68 करोड़ रुपए के मालिक बन गए.
इस मिनी ऑक्शन के दौरान कोलकाता नाइटराइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को खरीदने के लिए जोर लगा दिया.
SRH की सह मालिक और CEO काव्या मारन ने कमिंस को खरीदने के लिए 20.5 करोड़ रुपए खर्च किए. कुल मिलाकर कमिंस और स्टार्क पर ही 45.25 करोड़ रुपए खर्च हुए.
वेस्टइंडीज के 4 खिलाड़ियों को आईपीएल ऑक्शन में मिले 21 करोड़
मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के 6 खिलाड़ियों के हिस्से में कुल मिलाकर 68.05 करोड़ रुपए आए. वहीं भारत के 42 खिलाड़ी इस ऑक्शन में शामिल हुए, इनको कुल 79.45 करोड़ रुपए मिले. वहीं इंग्लैंड के 6 खिलाड़ियों को 13.1 करोड़ रुपए मिले. इसके इतर वेस्टइंडीज के 4 खिलाड़ियों को 21.15 करोड़ रुपए हाथ आए.
साउथ अफ्रीका के 4 खिलाड़ी ने भी आईपीएल के मिनी ऑक्शन में 14 करोड़ रुपए कमाए. वहीं न्यूजीलैंड न्यूजीलैंड 3 खिलाड़ियों के हिस्से में 17.8 करोड़ रुपए आए. श्रीलंका के 3 खिलाड़ियों को आईपीएल ऑक्शन में 10.9 करोड़ रुपए हाथ आए.अफगानिस्तान के 3 क्रिकेटरों को भी 4 करोड़ और बांग्लादेश के 1 खिलाड़ी को 2 करोड़ रुपए मिले.
हर्षल पटेल IPL 2024 ऑक्शन के सबसे महंगे भारतीय
हर्षल पटेल नीलामी में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे. उन्हें पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. 19 नवंबर को ऑक्शन में 10 करोड़ रुपये से अधिक की बोली लगाने वाले छह खिलाड़ियों में से वह एकमात्र भारतीय थे.
वहीं डेरेल मिचेल तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे, जिन्हें चेन्नई ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था. वह अब किसी भी आईपीएल नीलामी में न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, इससे पूर्व 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की ओर से काइल जेमीसन को 15 करोड़ रुपये की बोली लगने के बाद खरीदा गया था.