scorecardresearch
 

IND vs IRE Harry Tector: जिसने भारत के खिलाफ बरसाए सबसे ज्यादा रन, उसे ही हार्दिक पंड्या ने गिफ्ट किया बैट

आयरलैंड के युवा बल्लेबाज हैरी टेक्टर ने पहले टी20 मैच में नाबाद 64 रन बनाए थे. टेक्टर की बैटिंग के कप्तान हार्दिक पंड्या भी फैन बन गए हैं.

Advertisement
X
हैरी टेक्टर (@Getty)
हैरी टेक्टर (@Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आयरिश बैटर हैरी टेक्टर ने खेली शानदार पारी
  • भारतीय कप्तान हार्दिक ने बांधे तारीफों के पुल

भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में आयरलैंड के बल्लेबाज हैरी टेक्टर छाए रहे. 22 साल के टेक्टर ने 33 गेंदों पर 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 64 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी पारी की बदौलत आयरिश टीम 108 रनों के स्कोर तक पहुंच पाई. टेक्टर की बैटिंग के भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या भी फैन बन गए हैं.  हार्दिक पंड्या ने टेक्टर को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

Advertisement

हार्दिक ने भेंट किया बल्ला

हार्दिक पंड्या ने पहले टी20  के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'उन्होंने कुछ शानदार शॉट खेले और जाहिर तौर पर वह 22 साल के हैं. मैंने उन्हें एक बल्ला भी दिया है, इसलिए हो सकता है कि वह कुछ और छक्के लगा सकें और शायद आईपीएल अनुबंध भी प्राप्त कर लें. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. उनकी अच्छे तरीके से देखभाल करने के अलावा उन्हें सही मार्गदर्शन दें.'

हार्दिक ने आगे कहा, 'यह हमेशा क्रिकेट के बारे में नहीं होता है, यह आपकी पूरी लाइफस्टाइल को समझने और उसपर दांव लगाने के बारे में भी है.  यदि  टेक्टर इसे मैनेज कर सकते हैं, तो मुझे यकीन है कि वह न केवल आईपीएल में, बल्कि दुनिया की सभी टी20 लीगों में अपनी छाप छोड़ सकते हैं.'

Advertisement

फैन्स को लेकर कही ये बात

हार्दिक पंड्या ने बताया, 'देखिए जब बारिश हो रही थी, तो मैं बस सोच रहा था कि प्रशंसकों के लिए यह काफी अफसोसजनक होगा क्योंकि हम बहुत लंबे समय के बाद यहां एक मैच खेलने जा रहे थे. स्टेडियम में भीड़ थी और वास्तव में ऐसा लगा कि हम भारत में वापस खेल रहे हों. जब आप आयरलैंड के खिलाफ खेलने के लिए इतनी दूर आते हैं और फैन्स के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण होता है कि मैच खेला जाए. अच्च्छा हुआ कि यह मुकाबला हुआ.'

 

Advertisement
Advertisement