डबलिन में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत ने आयरलैंड को 7 विकेट से हरा दिया है. कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुवाई में टीम इंडिया की यह पहली जीत है, जिसके हीरो वह खुद और बल्लेबाज दीपक हुड्डा रहे. बारिश की वजह से बाधित हुए इस मैच में सिर्फ 12-12 ओवर का खेल हुआ.
आयरलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 108 का स्कोर बनाया, जवाब में टीम इंडिया के लिए दीपक हुड्डा और हार्दिक पंड्या ने धमाकेदार बल्लेबाजी की. इन दोनों से पहले ईशान किशन ने भी ताबड़तोड़ शुरुआत दिलवाई, अंत में दिनेश कार्तिक-दीपक हुड्डा ने क्रीज़ पर रहते हुए भारत को जीत दिलवाई. दो मैच की सीरीज़ में टीम इंडिया अब 1-0 से आगे हो गई है.
India take victory by seven wickets with 2.4 overs to spare. Well played to them. We go again on Tuesday.
— Cricket Ireland (@cricketireland) June 26, 2022
SCORE: https://t.co/iHiY0U5y7J#IREvIND | #BackingGreen in association with #Exchange22 and #ABDIndiaSterlingReserve ☘️🏏 pic.twitter.com/lCW58PELjz
टीम इंडिया की ओर से दीपक हुड्डा ने नाबाद 47 रन बनाए, जबकि कप्तान हार्दिक पंड्या ने 12 बॉल में 24 रनों की पारी खेली. दोनों के बीच सिर्फ 32 बॉल में 64 रनों की पार्टनरशिप हुई.
आयरलैंड ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 108 का स्कोर बनाया है. बारिश की वजह से मैच 12 ओवर का कर दिया गया है, इसमें भी आयरलैंड के हैरी टेक्टर ने 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली है. इसी पारी के दमपर पर आयरलैंड 108 तक पहुंच पाई थी.
आयरलैंड की पारी- 108/4 (12 ओवर)
पहला विकेट- एंडी बलबर्नी, 0 रन 1/1
दूसरा विकेट- पॉल स्टर्लिंग, 4 रन 6/2
तीसरा विकेट- गैरेथ डेलेनी, 8 रन, 22/3
चौथा विकेट- लॉर्केन टकर, 18 रन, 72/4
लगातार हुई बारिश की वजह से ये मैच सिर्फ 12-12 ओवर का ही हुआ. भारतीय समयानुसार रात को 9 बजे मैच शुरू होना था, लेकिन ये 11.20 बजे शुरू हो पाया.
ये भी पढ़ें: आयरलैंड से भिड़ने जा रही है टीम इंडिया, सभी खिलाड़ियों के नाम और रिकॉर्ड जानते हैं आप?
Off we go!
It is time for the first T20I against Ireland. Let's hope the weather stays clear!#IREVIND #TeamIndia pic.twitter.com/hwkQOsXxcS
— BCCI (@BCCI) June 26, 2022
उमरान मलिक करेंगे डेब्यू
हर किसी की नज़र इस बात पर टिकी थी कि क्या आईपीएल के स्टार उमरान मलिक इस सीरीज़ में डेब्यू कर पाएंगे. साउथ अफ्रीका सीरीज़ में भी उन्हें स्कवॉड में शामिल किया गया था, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला था. लेकिन अब उमरान मलिक का इंतज़ार खत्म हुआ है और उन्हें टीम इंडिया की कैप सौंपी गई है.
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत की प्लेइंग-11: ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक
आयरलैंड की प्लेइंग-11: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बलबर्नी (कप्तान), गेरेथ डेलेनी, हैरी टेक्टर, लॉरकैन टकर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, मार्क एडेएर, एंडी मैकब्रिन, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल, कोनोर ऑलफर्ट