आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने 2-0 से टी-20 सीरीज़ को अपने नाम कर लिया है. मंगलवार को हुए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने 225 रनों का बड़ा स्कोर बनाया, लेकिन उसके बाद भी जीत दर्ज करने में टीम इंडिया के पसीने छूट गए. इतना बड़ा स्कोर बनाने के बाद भी भारत सिर्फ 4 रन से ही जीत दर्ज कर पाया.
आयरलैंड के खिलाड़ियों ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी की और भारतीय बॉलर्स की जमकर धुनाई की. ऐसे में आयरलैंड के वो कौन-से खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारत के इतने बड़े स्कोर को लगभग पा ही लिया था.
पॉल स्टर्लिंग- आयरलैंड को सबसे धमाकेदार शुरुआत पॉल ने ही दिलवाई, जिन्होंने सिर्फ 18 बॉल में 40 रन बना दिए. इसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. पॉल स्टर्लिंग ने पारी के पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार को 18 रन ठोक दिए.
एंड्रयू बलबर्नी- आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू ने भारत के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली, सिर्फ 37 बॉल में 60 रनों की पारी खेली. इनमें 3 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. एंड्रयू जबतक क्रीज़ पर रहे, तबतक ऐसा लगा ही नहीं कि आयरलैंड इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाएगा.
जॉर्ज डॉकरेल- आयरलैंड के बॉलिंग ऑलराउंडर जॉर्ज ने आखिर में धमाल किया और भारतीय फैन्स की सांसें रोक दीं. उन्होंने सिर्फ 16 बॉल में 34 रनों की धमाकेदार पारी खेली, इसमें 3 चौके और 3 छक्के जड़े.
आपको बता दें कि भारत ने आयरलैंड के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज़ पर 2-0 से कब्जा किया है. दूसरे मैच में टीम इंडिया की तरफ से दीपक हुड्डा ने दमदार शतक जड़ा और सिर्फ 57 बॉल में 104 रन बना डाले. इसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल रहे.
आयरलैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रनों की ज़रूरत थी. भारत की ओर से उमरान मलिक ने आखिरी ओवर डाला, इस ओवर में दो चौके भी पड़े. लेकिन अंत में टीम इंडिया 4 रनों से मैच जीत गई.