India vs Ireland 3rd T20 Match: भारतीय टीम और आयरलैंड के बीच आज तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम ने सीरीज पर पहले ही कब्जा जमा लिया है. टीम ने शुरुआती दोनों मैच जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है.
अब तीसरा मैच जीतकर भारतीय टीम आयरलैंड को उसी के घर में क्लीन स्वीप करेगी. ऐसे में कप्तान बुमराह के पास इस मैच में अपनी बेंच स्ट्रैंथ आजमाने का सुनहरा मौका है. तीसरे मैच के लिए भारतीय टीम में तीन बड़े बदलाव हो सकते हैं.
टीम इंडिया में हो सकते हैं 3 बदलाव
विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन के आराम देकर जितेश शर्मा को मौका दिया जा सकता है. जबकि तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह की जगह आवेश खान को मौका मिल सकता है. स्पिन डिपार्टमेंट में भी वॉशिंगटन सुंदर को आराम देकर शाहबाज अहमद को खिलाया जा सकता है.
लगातार 7 मैचों से नहीं खेल सके आवेश
आवेश वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी टीम का हिस्सा थे और इस तरह से उन्हें लगातार 7 मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में अगर उन्हें बाहर रखा जाता है तो वह बिना मैच अभ्यास के एशियाई खेलों में भाग लेंगे जो टीम और इस तेज गेंदबाज दोनों के लिए अच्छा नहीं होगा. ऐसे में उन्हें मौका दिया जा सकता है.
For his crucial and entertaining knock down the order, Rinku Singh receives the Player of the Match award 👏👏#TeamIndia complete a 33-run victory in Dublin 🙌
— BCCI (@BCCI) August 20, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/vLHHA69lGg#IREvIND | @rinkusingh235 pic.twitter.com/OhxKiC7c3h
रिंकू, यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी भारतीय टी20 टीम में अपनी जगह मजबूत करने की कोशिश करेंगे क्योंकि भारत को इस प्रारूप में अपनी अगली सीरीज नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है. जहां तक आयरलैंड का सवाल है तो भारत पर जीत दर्ज करने के लिए उसे खेल के हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
टीम इंडिया से अब तक मैच नहीं जीता आयरलैंड
आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की यह तीसरी टी20 सीरीज है. तीनों में टीम इंडिया को ही जीत मिली है. खास बात यह भी है कि भारतीय टीम ने यह तीनों ही सीरीज आयरलैंड के घर में ही खेली हैं.
आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. टीम ने अब तक एक भी मैच नहीं हारा है. भारत और आयरलैंड के बीच अब तक कुल 7 टी20 मुकाबले हुए हैं. इसमें टीम इंडिया ने सभी मैच जीते हैं. यदि सीरीज का तीसरा मैच आयरलैंड जीतता है, तो यह भारत के खिलाफ उसकी पहली और ऐतिहासिक जीत होगी.
तीसरे टी20 में भारत-आयरलैंड की संभावित प्लेइंग-11
भारतीय टीम: ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर/शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), अर्शदीप सिंह/आवेश खान.
आयरलैंड की टीम: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), मार्क अडायर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, जोशुआ लिटिल, बैरी मैकार्थी, बेन व्हाइट, क्रेग यंग.