scorecardresearch
 

IND vs IRE T20 Series: भारत को आयरलैंड से रहना होगा सावधान, कप्तान हार्दिक पंड्या पर होंगी फैन्स की निगाहें

आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच डबलिन में खेला जाना है. हार्दिक पंड्या इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं.

Advertisement
X
हार्दिक पंड्या
हार्दिक पंड्या
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-आयरलैंड के बीच पहला टी20 आज
  • कप्तान हार्दिक पंड्या पर होंगी खास नजरें

भारत और आयरलैंड के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज (26 जून) डबलिन में खेला जाना है. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के लिए यह मुकाबला काफी स्पेशल होने जा रहा है, जो पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं. हार्दिक ने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स (GT) को अपनी कप्तानी में खिताब जिताया था. ऐसे में आयरलैंड के खिलाफ भी फैन्स उनकी कप्तानी का जलवा देखने को बेताब हैं.

Advertisement

लक्ष्मण हेड कोच की भूमिका में

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण इस सीरीज में कोच की भूमिका निभा रहे हैं क्योंकि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड में हैं. आरलैंड के खिलाफ इन दोनों मैच से इस साल के आखिर में आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए 'कोर ग्रुप' तैयार करने में मदद मिलेगी.

संजू सैमसन दिखाना चाहेंगे काबिलियत

ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के टेस्ट टीम में होने के चलते आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में संजू सैमसन और दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका मिल सकता है. सैमसन कई मौके मिलने के बावजूद टी20 टीम में खुद को स्थापित नहीं कर पाए हैं. ऐसे में उनके लिए यह मौका बेहद महत्वपूर्ण होगा.

सूर्यकुमार की भी हुई है वापसी

Advertisement

कलाई की चोट से वापसी करने वाले सूर्यकुमार यादव के तीसरे या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने की संभावना है. ओपनर ईशान किशन साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में शानदार टच में दिखाई दिए थे जिसे वह आगे बढ़ाना चाहेंगे. दूसरे ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ पर भी अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा, जो पिछली सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए थे. तेज गेंदबाज उमरान मलिक और यॉर्कर विशेषज्ञ अर्शदीप सिंह को भी अपने डेब्यू का बेसब्री से इंतजार होगा.

जहां तक आयरलैंड का सवाल है तो मेजबान टीम भारत को कड़ा मुकाबला देना चाहेगी. स्टीफन डोहेनी और कॉनर ओलफर्ट को एंड्रयू बालबर्नी की अगुवाई वाली टीम में पहली बार जगह मिली है.

भारत: हार्दिक पंड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

आयरलैंड: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, क्रेग यंग.

 

Advertisement
Advertisement