भारत और आयरलैंड के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज (26 जून) डबलिन में खेला जाना है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों की भरमार है. इन युवा खिलाड़ियों के पास सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़ने का बेहतरीन मौका है. टीम में दिनेश कार्तिक और भुवनेश्वर कुमार जैसे सीनियर प्लेयर भी मौजूद हैं.
भारतीय इलेवन में होंगे दो बदलाव!
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव होना तय है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा रहे ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड में हैं. ऐसे में पंत और अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को मौका मिलेगा. ये देखना दिलचस्प होगा कि तेज गेंदबाजों उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह में से किसी को चांस मिलता है या नहीं.
आयरलैंड भी मजबूत इलेवन उतारेगी
इस सीरीज में आयरलैंड की कप्तानी एंड्रयू बालबर्नी करने जा रहे हैं. उनके अलावा, मार्क अडायर, गैरेथ डेलानी और पॉल स्टर्लिंग मेजबान टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से हैं. उनके पास गेंदबाजों का एक अच्छा समूह भी है जो किसी भी बल्लेबाजी लाइनअप को नष्ट करने की क्षमता रखता है. आयरलैंड भी अपना बेस्ट इलेवन मैदान पर उतारना चाहेगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
भारत: ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, आवेश खान.
आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), कर्टिस कैमफर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, क्रेग यंग, एंडी मैकब्राइन, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, जोश लिटिल.