scorecardresearch
 

India vs Ireland Series: आयरलैंड की ठंड में युजवेंद्र चहल बने 'मनाली वाले अंकल', फैन्स ने इस तरह किया ट्रोल

टीम इंडिया ने सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में आयरलैंड को 7 विकेट से शिकस्त दी थी. जबकि दूसरा मैच भी टीम इंडिया ने 4 रनों से जीत लिया. आयरलैंड को क्लीन स्वीप किया...

Advertisement
X
Yuzvendra Chahal wear beanie (Twitter)
Yuzvendra Chahal wear beanie (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीम इंडिया ने आयरलैंड दौरे पर सीरीज जीती
  • दो टी20 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया

टीम इंडिया ने आयरलैंड दौरे पर दो टी20 की सीरीज में क्लीन स्वीप से जीत दर्ज की है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में आयरलैंड को उसी के घर में 2-0 से शिकस्त दी. इस दौरे पर आयरलैंड का मौसम टीम इंडिया के अनुकूल नहीं था, बल्कि वहां उम्मीद से ज्यादा ठंड थी.

Advertisement

सीरीज के दोनों मैच आयरलैंड की राजधानी डबलिन में हुए, जहां का तापमान करीब 12-13 डिग्री के आसपास है. पहले मैच में चहल को प्लेइंग-11 में मौका मिला था, जबकि दूसरे मैच में उन्हें बाहर बैठाया गया था. दोनों मैच के दौरान चहल समेत बाकी प्लेयर्स को ठंड से भी जूझना पड़ा.

तीन स्वेटर से भी ठंड कम नहीं हो रही चहल की

पहला टी20 मैच जीतने के बाद चहल ने कहा था कि यहां काफी ज्यादा ठंड है. तीन स्वेटर पहनी हैं, फिर भी कम लग रहीं. जबकि दूसरे टी20 मैच में चहल को सब्सिट्यूट के तौर पर फील्डिंग के लिए बुलाया गया था. इस दौरान वह बेनी कैप पहने नजर आए. इसके बाद तो सोशल मीडिया पर चहल का फोटो वायरल भी हुआ और उन्हें जमकर ट्रोल भी किया गया.

Advertisement

हार्दिक ने मैदान पर आने के लिए मजबूर किया

एक यूजर ने लिखा- चहल मनाली के अंकल की तरह दिख रहे हैं. मनाली हिमाचल प्रदेश में है. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'चहल के चेहरे को देखकर लग रहा है कि हार्दिक उससे फील्डिंग करवाकर इतनी ठंडी में जुल्म कर रहा है.' जबकि कुछ फैन्स ने कहा कि शायद चहल फील्ड पर आना नहीं चाहते थे, मगर हार्दिक ने मैदान पर आने के लिए मजबूर किया.

इस तरह सीरीज में जीती भारतीय टीम

टीम इंडिया ने सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में आयरलैंड को 7 विकेट से शिकस्त दी थी. यह मैच 26 जून को खेला गया था. दूसरा मैच 28 जून को हुआ, जो काफी रोमांचक रहा. आखिरी बॉल पर आयरलैंड को 6 रन की जरूरत थी, लेकिन वह बना नहीं सकी. इस तरह यह दूसरा मैच भी टीम इंडिया ने 4 रनों से जीत लिया.

 

Advertisement
Advertisement