टीम इंडिया ने आयरलैंड दौरे पर दो टी20 की सीरीज में क्लीन स्वीप से जीत दर्ज की है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में आयरलैंड को उसी के घर में 2-0 से शिकस्त दी. इस दौरे पर आयरलैंड का मौसम टीम इंडिया के अनुकूल नहीं था, बल्कि वहां उम्मीद से ज्यादा ठंड थी.
सीरीज के दोनों मैच आयरलैंड की राजधानी डबलिन में हुए, जहां का तापमान करीब 12-13 डिग्री के आसपास है. पहले मैच में चहल को प्लेइंग-11 में मौका मिला था, जबकि दूसरे मैच में उन्हें बाहर बैठाया गया था. दोनों मैच के दौरान चहल समेत बाकी प्लेयर्स को ठंड से भी जूझना पड़ा.
तीन स्वेटर से भी ठंड कम नहीं हो रही चहल की
पहला टी20 मैच जीतने के बाद चहल ने कहा था कि यहां काफी ज्यादा ठंड है. तीन स्वेटर पहनी हैं, फिर भी कम लग रहीं. जबकि दूसरे टी20 मैच में चहल को सब्सिट्यूट के तौर पर फील्डिंग के लिए बुलाया गया था. इस दौरान वह बेनी कैप पहने नजर आए. इसके बाद तो सोशल मीडिया पर चहल का फोटो वायरल भी हुआ और उन्हें जमकर ट्रोल भी किया गया.
Chahal is every Indian uncle in Manali.
— Raj Ajay Pandya (@RajAjayPandya) June 28, 2022
हार्दिक ने मैदान पर आने के लिए मजबूर किया
एक यूजर ने लिखा- चहल मनाली के अंकल की तरह दिख रहे हैं. मनाली हिमाचल प्रदेश में है. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'चहल के चेहरे को देखकर लग रहा है कि हार्दिक उससे फील्डिंग करवाकर इतनी ठंडी में जुल्म कर रहा है.' जबकि कुछ फैन्स ने कहा कि शायद चहल फील्ड पर आना नहीं चाहते थे, मगर हार्दिक ने मैदान पर आने के लिए मजबूर किया.
Chahal k chehre ko dekh kar lag raha hai Hardik use fielding karva k itni thandi me zulm kar raha hai
— Udit (@udit_buch) June 28, 2022
Yuzi wearing a woolly beanie in the field is a vibe! #IREvIND @BCCI @yuzi_chahal
— Misha (@misha_patel_89) June 28, 2022
इस तरह सीरीज में जीती भारतीय टीम
टीम इंडिया ने सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में आयरलैंड को 7 विकेट से शिकस्त दी थी. यह मैच 26 जून को खेला गया था. दूसरा मैच 28 जून को हुआ, जो काफी रोमांचक रहा. आखिरी बॉल पर आयरलैंड को 6 रन की जरूरत थी, लेकिन वह बना नहीं सकी. इस तरह यह दूसरा मैच भी टीम इंडिया ने 4 रनों से जीत लिया.