आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के लिए राहुल तेवतिया को मौका नहीं मिला था. तेवतिया ने गुजरात टाइटन्स (GT) को आईपीएल चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके बावजूद वह चयनकर्ताओं को प्रभावित करने में असफल रहे थे. भारतीय टीम में नहीं चुने जाने पर तेवतिया ने ट्विटर के जरिए अपनी निराशा प्रकट की थी.
अब साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने तेवतिया को अहम सुझाव दिया है. स्मिथ ने कहा कि राहुल तेवतिया को ट्विटर की बजाय अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, ताकि कोई आपको टीम से निकाल नहीं सके.
ग्रीम स्मिथ ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'भारत में यह बहुत मुश्किल है क्योंकि यहां खिलाड़ियों में बहुत प्रतिभा है. कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में परिस्थितियों को ध्यान में देखते हुए अपने अधिकांश लोगों को चुना होगा. मैं कहूंगा कि ट्विटर की बजाय परफॉर्मेंस पर ध्यान केंद्रित करें. अगली बार जब आपका समय आए तो यह सुनिश्चित हो सके कि कोई भी आपको बाहर नहीं कर सकता है.'
Expectations hurts 😒😒
— Rahul Tewatia (@rahultewatia02) June 15, 2022
पिछले साल डेब्यू करने से चूके
29 वर्षीय राहुल तेवतिया को पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ होम सीरीज के लिए चुना गया था, लेकिन चोट के कारण वह डेब्यू करने से चूक गए थे. तेवतिया इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में गुजरात टाइटन्स के लिए बतौर फिनिशर काफी सफल रहे थे. इस दौरान तेवतिया ने 16 मैचों में 147.61 के स्ट्राइक रेट से 217 रनाए. गेंद के साथ तेवतिया ने पूरे आईपीएल सीजन में केवल छह ओवर फेंके और कोई विकेट लेने में विफल रहे.
गावस्कर ने किय था सपोर्ट
भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी तेवतिया को टीम में शामिल करने की वकालत की थी. गावस्कर ने कहा था, 'राहुल तेवतिया को आयरलैंड के खिलाफ टीम में होना चाहिए था. वह आईपीएल में शानदार रहे और उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में चतुराई से बल्लेबाजी की. ऐसे खिलाड़ी को टीम में होना चाहिए था. कम से कम उनकी मेहनत को तो पहचाना जाना चाहिए था.'