आयरलैंड के खिलाफ इस महीने होने वाली दो मैचों की टी20 सीरीज के लिए बुधवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया. भारत क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) द्वारा जारी 17 सदस्यीय टीम की बागडोर हार्दिक पांड्या के कंधों पर सौंपी गई है. हार्दिक पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करते दिखाई देंगे. टीम में काफी ऐसे प्लेयर्स शामिल हैं, जिन्होंने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था. इन खिलाड़ियों में संजू सैमसन और राहुल त्रिपाठी का नाम शामिल है.
आखिरकार राहुल को मिला मौका
राहुल त्रिपाठी लंबे समय से चयनकर्ताओं के रडार से बाहर रह रहे थे. आईपीएल के 15वें सीजन में राहुल त्रिपाठी ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए 14 मैचों में 37.54 की औसत और 158.23 की स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले. इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद राहुल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में मौका नहीं मिला था, जिसे लेकर काफी हल्ला मचा था. लेकिन अब राहुल आखिरकार टीम में चुन लिए गए.
संजू सैमसन की भी हुई वापसी
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैसन की भी एक बार फिर से भारतीय टीम में वापसी हुई है. सैमसन ने आईपीएल 2022 में 17 मैचों में 146.79 की स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले थे. संजू की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2022 के फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी. साल 2008 के बाद राजस्थान रॉयल्स ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी.
अर्शदीप-उमरान टीम में बरकरार
इसके अलावा अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, दिनेश कार्तिक, आवेश खान और रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ियों ने भी टी20 टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है. ये प्लेयर्स साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में भारतीय टीम का पार्ट हैं. हालांकि, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक अबतक अपना टी20 डेब्यू नहीं कर पाए हैं. साथ ही चोट से उबरने के बाद सूर्यकुमार यादव की भी टी20 टीम में वापसी हुई है. सूर्यकुमार ने भी मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2022 में बढ़िया प्रदर्शन किया था.
भारतीय टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.