टीम इंडिया अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने वाली है. उस अहम मुकाबले से पहले भारतीय और लिसेस्टरशायर के बीच महत्वपूर्ण अभ्यास मैच शुरू हो चुका है. इस मुकाबले के जरिए भारतीय प्लेयर्स खुद को टेस्ट मैच के लिए ढाल सकते हैं. लिसेस्टरशायर की कप्तानी सैम इवान्स कर रहे हैं, वहीं भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथ में है.
भारतीय टीम की पहली बैटिंग
खास बात यह है कि इस मुकाबले में भारतीय टीम के 4 खिलाड़ी विपक्षी टीम लिसेस्टरशायर की ओर से खेल रहे हैं. इन खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत और प्रसिद्ध कृष्णा के नाम शामिल हैं. भले ही ये खिलाड़ी लिसेस्टरशायर के लिए खेलने उतरे हैं, लेकिन चारों भारतीय किट में ही मैदान पर दिखाई देंगे. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
कहां खेला जा रहा वार्मअप मुकाबला?
दोनों टीमों के बीच यह अभ्यास मैच लीसेस्टर के अप्टन स्टील काउंटी ग्राउंड में खेला जा रहा है.
कितने बजे शुरू होना है मैच?
यह चार दिवसीय अभ्यास मैच सभी चारों दिन भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे शुरू होगा.
कहां देख सकते हैं मैच?
भारत और लिसेस्टरशायर अभ्यास मैच लिसेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है. इस यू-ट्यूब चैनल का नाम Foxes TV है. टीवी चैनल पर इस मैच का प्रसारण नहीं हो रहा है.
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, हनुमा विहारी, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.
लिसेस्टरशायर (प्लेइंग इलेवन): सैमुअल इवान्स (कप्तान), लुई किम्बर, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, रिहान अहमद, सैमुअल बेट्स (विकेटकीपर), रोमन वॉकर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, विल डेविस, नाथन बाउली, अबी सकांडे, जॉय एविस.