India Vs Nepal Asian Games Cricket Match Report: सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की शतकीय पारी के बाद रवि बिश्नोई की अगुवाई में स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी से भारत ने एशियाई खेलों की पुरुष टी20 क्रिकेट के क्वार्टर फाइनल में नेपाल शिकस्त दी. जायसवाल ने 49 गेंदों की पारी में आठ चौके और सात छक्के जड़ 100 रन बनाए. भारत ने चार विकेट पर 202 रन बनाने के बाद नेपाल की पारी को नौ विकेट पर 179 रनों पर रोक कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की.
जायसवाल ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (23 गेंदों में 25 रन) के साथ 59 गेंदों में 103 रन की शतकीय साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. शिवम दुबे (19 गेंदों में नाबाद 25) और रिंकू सिंह (15 गेंदों में नाबाद 37) ने पांचवें विकेट के लिए 22 गेंदों में 52 रनों की अटूट साझेदारी कर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया.
रिंकू ने दो चौके और चार छक्के जड़े जबकि दुबे ने दो चौके और एक छक्का लगाया. 21 साल के जायसवाल ने मैदान के चारों ओर बाउंड्री जड़े. उन्होंने तेज गेंदबाजों और स्पिनरों के खिलाफ सहजता से चौके और छक्के लगाए.रिंकू सिंह ने एक बार फिर मैच फिनिशर की अपनी भूमिका को शानदार तरीके से निभाया. उनकी पारी के बदौलत टीम ने 20वें ओवर में 25 रन बटोरे, जिसने इस मैच में बड़ा अंतर पैदा किया.
Yashasvi Jaiswal's Maiden T20I 💯 powers India to a 23-run win against Nepal 👏#TeamIndia are through to the semifinals of the #AsianGames 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/wm8Qeomdp8#IndiaAtAG22 pic.twitter.com/3fOGU6eFXi— BCCI (@BCCI) October 3, 2023
नेपाल की शुरुआत रही शानदार, फिर...
लक्ष्य का पीछा करते समय नेपाल की टीम 13 ओवरों में चार विकेट पर 120 रन बना कर अच्छी स्थिति में थी, लेकिन बिश्नोई ने खतरनाक बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी (15 गेंदों में 32 रन) और अर्शदीप ने संदीप जोरा (12 गेंदों में 29 रन) को आउट कर मैच में भारत की वापसी कराई. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए महज 20 गेंदों में 45 रनों की साझेदारी कर भारतीय खेमे में थोड़ी देर के लिए खलबली मचा दी थी.
बड़े स्कोर वाले इस मैच में बिश्नोई और पदार्पण कर रहे साई किशोर ने नेपाल की रन गति पर अंकुश लगाकर मैच में उलटफेर होने से टीम को बचा लिया. बिश्नोई ने चार ओवरों में 24 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि पदार्पण कर रहे बाएं हाथ के स्पिनर किशोर ने चार ओवरों में महज 25 रन खर्च कर एक विकेट लिया.
तेज गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से किया निराश
आवेश खान (चार ओवरों में 32 रनों पर तीन विकेट) और अर्शदीप सिंह (चार ओवरों में 43 रनों पर दो विकेट) ने भी विकेट चटकाए, लेकिन नेपाल के बल्लेबाजों ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन बटोरे. दुबे ने तीन ओवर में 37 रन लुटाए.तेज गेंदबाजों का यह प्रदर्शन कोच वीवीएस लक्ष्मण के लिए चिंता का सबब होगा, क्योंकि बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसी प्रतिद्वंद्वी टीमें उन्हें और परेशान करेंगी.