scorecardresearch
 

IND vs NZ 1st ODI: श्रीलंका के बाद अब न्यूजीलैंड को धोने की बारी... पहले वनडे में ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडेे सीरीज का आज (18 जनवरी) पहला मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 पर भी निगाहें होंगी. इस मुकाबले से पहले ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि ईशान किशन मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे...

Advertisement
X
Team India (@PTI)
Team India (@PTI)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज (बुधवार) हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय टीम ने हाल ही में श्रीलंका को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 हराया है. ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया का लक्ष्य अब न्यूजीलैंड को भी मात देकर मोमेंटम बरकरार रखने पर होगा. दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा.

Advertisement

ईशान मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे

पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 पर सबकी निगाहें होंगी. श्रीलंका सीरीज में एक भी वनडे मुकाबला नहीं खेलने वालेे ईशान किशन को प्लेइंग-11 में जगह मिलेगी. कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात कि पुष्टि की है कि ईशान किशन मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करेंगे. केएल राहुल इस सीरीज का पार्ट नहीं हैं ऐसे में ईशान किशन को विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी संभालनी होगी. ईशान अब तक दस वनडे में से तीन में मध्यक्रम में उतर चुके हैं तो उन्हें इस क्रम पर बल्लेबाजी का भी अनुभव है.

क्लिक करें- विराट का 74वां शतक लगते ही फैन ने रचाई शादी, पूरा किया ये वादा

इस मुकाबले में शुभमन गिल कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करना तय है. शुभमन गिल ने तीन मैचों में 70, 21 और 116 रन बनाए. टीम में शामिल दूसरे विकेटकीपर केएस भरत के चुने जाने की संभावना कम है क्योंकि केएल राहुल की गैर मौजूदगी में उन्हें कवर के तौर पर ही रखा गया है. इस साल होने वाले वनडे विश्व कप को देखते हुए हर मुकाबला अहम है और भारत श्रीलंका के खिलाफ वाली लय को कायम रखना चाहेगा.

Advertisement

सूर्यकुमार यादव पर भी होंगी निगाहें

श्रीलंका के खिलाफ टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाजों और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था. गिल और विराट कोहली के अलावा रोहित ने भी 83 और 42 रनों की पारियां खेलीं, लेकिन शतक नहीं जमा सके. कोहली ने पहले और तीसरे वनडे में शतक जड़े और पुराने फॉर्म में लौटकर उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. श्रेयस अय्यर के बाहर होने के बाद अब सूर्यकुमार यादव की प्लेइंग-11 में जगह लगभग पक्की है. सूर्या और हार्दिक पंड्या की मौजूदगी भारतीय मध्यक्रम को मजबूत बनाएगी.

क्लिक करें- कौन हैं रजत पाटीदार? जिन्हें श्रेयस अय्यर की जगह टीम इंडिया में मिली जगह

इस सीरीज के लिए केएल राहुल के अलावा अक्षर पटेल को भी ब्रेक दिया गया है जिनकी जगह शाहबाज अहमद को जगह मिली है. यह देखना होगा कि टीम प्रबंधन उन्हें उतारता है या वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया जाता है. अभी तक भारत ने कलाई के एक स्पिनर को तरजीह दी है यानी युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव में से एक को चुना है जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ प्रभावित भी किया.

न्यूजीलैंड को खल सकती है विलियमसन की कमी

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे के बाद चहल कंधे में सूजन की वजह से नहीं खेले, लेकिन वह अब फिट हो चुके हैं. मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और उमरान मलिक के भी प्लेइंग-11 में होने की उम्मीद है. दूसरी ओर न्यूजीलैंड टीम में केन विलियमसन और टिम साउदी जैसे सितारे नहीं है, लेकिन इसके बावजूद भारत न्यूजीलैंड को हल्के में नहीं ले सकता है. कार्यवाहक कप्तान टॉम लैथम ने पिछली बार भारत के खिलाफ वनडे में शानदार प्रदर्शन किया था. न्यूजीलैंड टीम भी पाकिस्तान को हराकर बुलंद हौसलों के साथ आई है.

Advertisement

भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, डग ब्रेसवेल, हेनरी शिपले, लॉकी फर्ग्यूसन.

 

Advertisement
Advertisement