scorecardresearch
 

IND vs NZ 1st ODI: शुभमन गिल के दोहरे शतक के बाद ब्रेसवेल की तूफानी पारी... न्यूजीलैंड के खिलाफ मुश्किल से जीता भारत

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में 12 रनों से हरा दिया. इस जीत केे साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली. न्यूजीलैंड के लिए माइकल ब्रेसवेल ने 140 रनों की पारी खेली जो बेकार गई. भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल ने शानदार दोहरा शतक लगाया था. अब दोनों टीमों के बीच 21 जनवरी को मुकाबला खेला जाएगा.

Advertisement
X
Team India Won by 12 Runs
Team India Won by 12 Runs

भारत ने न्यूजीलैंड को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 12 रनों से हरा दिया. इस वनडे मैच में 350 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 49.2 ओवर्स में 337 रनों पर सिमट गई. इस जीत के साथ ही  भारत ने मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली. टीम इंडिया  की जीत के हीरो शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज रहे. शुभमन गिल ने 208 रनों की बेजोड़ पारी खेली, वहीं तेज गेंदबाज सिराज ने चार विकेट चटकाए. सीरीज का दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा.

Advertisement

देखा जाए तो पहला वनडे मुकाबला काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा और एक समय भारतीय टीम काफी मुश्किल में थी. भारत के लिए मुश्किलें पैदा कीं दो कीवी बल्लेबाजों माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सेंटनर ने. एक समय तक 131 रनों पर छह विकेट खो चुकी कीवी टीम को इन दोनों बल्लेबाजों ने ही मैच में वापसी कराई. ब्रेसवेल और सेंटनर के बीच सातवें विकेट के लिए 162 रनों की पार्टनरशिप हुई. दोनों की पार्टनरशिप के चलते न्यूजीलैंड ने एक समय 45.3 ओवरों में छह विकेट पर 293 रन बना लिए थे और उसकी जीत भी संभव दिखाई दे रही थी.

लेकिन मोहम्मद सिराज ने 46वें ओवर की चौथी गेंद पर मिचेल सेंटनर और अगली बॉल पर हेनरी शिपले को आउट करके मैदान में मौजूद भारतीय फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया. आठ विकेट तो गिर गए थे लेकिन माइकल ब्रेसवेल की तूफानी बैटिंग जारी थी और वह एक छोर से छक्के चौके लगा रहे थे. नतीजा ये हुआ कि मैच आखिरी ओवर में आ पहुंचा.

Advertisement

शार्दुल ठाकुर का वो आखिरी ओवर...

आखिरी ओवर में 20 रनों की जरूरत थी और कीवी टीम के पास एक विकेट बचा था. इस नाजुक परिस्थिति में शार्दुल ठाकुर को कप्तान रोहित शर्मा ने जिम्मेदारी सौंपी. आखिरी ओवरकी पहली गेंद पर ब्रेसवेल ने छ्क्का लगाया. फिर अगली गेंद वाइड हुई जिसके चलते चार गेंदों पर 13 बनाने थे. यहां से मैच कहीं भी जा सकता थे लेकिन शार्दुल ने एक बेहतरीन यॉर्कर पर ब्रेसवेल को एलबीडब्ल्यू आउट करके भारत को जीत दिला दी.

आखिरील बैटर के रूप में आउट होने से पहले माइकल ब्रेसवेल ने 78 गेंदों पर 140 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और दस छक्के शामिल रहे. वहीं मिचेल सेंटनर ने 57 रनों का योगदान दिया. सेंटनर ने 45 गेंदों की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया, भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. वहीं शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिया.

गिल बने प्लेयर ऑफ द मैच

भारतीय टीम की बात करें तो उसने निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 349 रन बनाए थे. शुभमन गिल ने 149 गेंदों पर 208 रनों की पारी खेली, जिसमें 19 चौके और 9 छक्के शामिल थे. गिल के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 34 और सूर्यकुमार यादव ने 31 रनों का योगदान दिया. न्यूजीलैंड की ओर से हेनरी शिपले और डेरिल मिचेल ने सर्वाधिक दो-दो विकेट चटकाए. गिल वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के आठवें और कुल पांचवें बल्लेबाज रहे. गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Advertisement

वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक:
200* सचिन तेंदुलकर, 2010
219 वीरेंद्र सहवाग, 2011
209 रोहित शर्मा, 2013
264 रोहित,शर्मा, 2014
215 क्रिस गेल, 2015
237* मार्टिन गुप्टिल, 2015
208* रोहित शर्मा, 2017
210* फखर जमां, 2018
210 ईशान किशन, 2022
208 शुभमन गिल, 2023


 

 

Advertisement
Advertisement