न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर वनडे में भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है. दरअसल, शमी ने अपने सौवें शिकार के तौर पर दूसरे ही ओवर में न्यूजीलैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को पवेलियन लौटा दिया. इसी के साथ शमी भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के पहले वनडे में 6 ओवरों में 2 मेडन के साथ 19 रन देकर 3 विकेट निकाले. 28 साल के शमी ने न्यूजीलैंड की धरती पर कीवियों के खिलाफ वनडे में अपने 14 विकेट पूरे कर अनिल कुंबले और जहीर खान की भी बराबरी कर ली. इन दोनों दिग्गज गेंदबाजों ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ उसके घर में 14-14 विकेट चटकाए थे.
ये भी पढ़ें- 18 मैच, 38 विकेट: न्यूजीलैंड में इस भारतीय बॉलर के आगे कोई नहीं
भारत के लिए सबसे तेज 100 वनडे इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में शमी ने इरफान पठान को पीछे छोड़ दिया है. शमी ने यह उपलब्धि अपने 56वें वनडे में हासिल की है. पठान ने 59वें वनडे में विकेटों का शतक पूरा किया था.
Shami on fire! Bowls Munro for 8. 18/2 now in the 4th. Taylor joins Williamson in the middle. LIVE scoring | https://t.co/JVfe1cc46D #NZvIND pic.twitter.com/nmTKJ9pgYT
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 23, 2019
भारत के लिए सबसे कम वनडे खेलकर 100 विकेट
56 मोहम्मद शमी
59 इरफान पठान
65 जहीर खान
67 अजित अगरकर
68 जवागल श्रीनाथ
इरफान पठान ने 19 अप्रैल 2006 को अबुधाबी में पाकिस्तान के खिलाफ 100 विकेट पूरे किए थे. इतना ही नहीं शमी सबसे तेज 100 वनडे इंटरनेशनल विकेट पूरे करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दुनिया में संयुक्त रूप से छठे स्थान पर आ गए.
Strong opening 10 from India in Napier. Two wickets for Shami. Williamson 6* and Taylor 14* now looking to build back. LIVE scoring | https://t.co/JVfe1cc46D #NZvIND pic.twitter.com/uafLERrYoR
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 23, 2019
ओवरऑल वनडे इंटरनेशनल में सबसे कम मैच खेलकर 100 विकेट पूरे करने की बात करें, तो अफगानिस्तान के राशिद खान इस ग्रुप में टॉप पर हैं. इस फेहरिस्त में मोहम्मद शमी संयुक्त रूप से छठे नंबर पर हैं.
TOP-6: सबसे कम वनडे खेलकर 100 विकेट
44 वनडे - राशिद खान (अफगानिस्तान)
52 वनडे - मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)
53 वनडे - सकलैन मुश्ताक (पाक)
54 वनडे - शेन बॉन्ड (न्यूजीलैंड)
55 वनडे - ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया)
56 वनडे - ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड)/मो. शमी* (भारत)
Shami on fire 🔥🔥🔥#TeamIndia #NZvIND pic.twitter.com/NHBnPOH19l
— BCCI (@BCCI) January 23, 2019