न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में वनडे में कप्तान शिखर धवन का जलवा देखने को मिला. तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में धवन ने कीवी गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए 77 गेंदों का सामना करते हुए 72 रनों की जोरदार पारी खेली. धवन ने इस पारी के दौरान 13 चौके जड़े. धवन को टिम साउदी ने फिन एलेन के हाथों कैच आउट कराया.
धवन की इस पारी का ही नतीजा रहा कि भारतीय टीम को मुकाबले में अच्छी शुरुआत मिल पाई. धवन का बखूबी साथ दूसरे ओपनर शुभमन गिल ने निभाया और दोनों ने 23.1 ओवरों में कुल 124 रनों की पार्टनरशिप की. गिल ने 65 बॉल का सामना करते हुए 50 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल रहा.
धवन को टी20 टीम में जगह क्योंं नहीं?
5 दिसंबर को 37 साल के होने जा रहे शिखर धवन ने इस शानदार पारी के जरिए एक बार फिर बता दिया है कि उन्हें इग्नोर करना भारतीय टीम को भारी पड़ सकता है. धवन को तो वनडे क्रिकेट में मौके मिल रहे हैं, लेकिन टी20 क्रिकेट में उन्हें बिल्कुल चांस नहीं मिल रहा है, जबकि केएल राहुल जैसे प्लेयर को लगातार चांस मिले हैं. खास बात यह है कि आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाने के बावजूद धवन को लगातार दूसरे साल टी20 विश्व कप में जगह नहीं मिली. धवन ने जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था.
पंत-रोहित-केएल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं
देखा जाए तो भारतीय टीम मैनेजमेंट टी20 क्रिकेट में लगातार केएल राहुल, ऋषभ पंत को बतौर ओपनर इस्तेमाल कर रही है. लेकिन दोनों ही कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप मे तो भारतीय ओपनर्स की हालत तो सबने देखा था. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल पूरी तरह फ्लॉप रहे थे.
India are off to a great start as captain Shikhar Dhawan brings up his half-century 👏
— ICC (@ICC) November 25, 2022
Watch the #NZvIND ODI series LIVE on https://t.co/CPDKNxpgZ3 (in select regions) 📺
📝 Scorecard: https://t.co/KsjLsSQA4o pic.twitter.com/vAioy8rGfe
केएल राहुल ने टी20 वर्ल्ड कप सीजन में कुल 6 मैचों में 21.33 की औसत से कुल 128 रन ही बनाए. इस दौरान उन्होंने सिर्फ दो फिफ्टी लगाईं और .ये दोनों ही फिफ्टी बांग्लादेश (50) और जिम्बाब्वे (51) के खिलाफ आई थीं. कप्तान रोहित शर्मा का भी परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा था. कुल मिलाकर रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में छह मुकाबलों में 19.33 की औसत से 116 रन बनाए.
अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज की बात करते हैं. इस सीरीज में ऋषभ पंत को बतौर ओपनर आजमाया गया था लेकिन वह पूरी तरह से नाकाम साबित हुए. पंत दो पारियों को मिलाकर 20 रनों का भी आंकड़ा नहीं छू पाए थे. कुल मिलाकर कहें तो शिखर धवन अभी भी टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग की समस्या को हल कर सकते हैं.