भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट कानपुर में खेला जा रहा है. विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. पिछले कुछ समय से रहाणे का बल्ला खामोश नजर आया है.
कानपुर में भारतीय फैंस को रहाणे से काफी उम्मीद थी. रहाणे ने पारी की शुरुआत में काफी अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन एक बार फिर उन्होंने खराब शॉट खेलकर अपना विकेट खो दिया. रहाणे ने अपनी पारी में 6 चौके लगाए.
फैंस को दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले रहाणे और पुजारा दोनों बल्लेबाजों से काफी उम्मीद थी लेकिन दोनों खिलाड़ियों ने निराश किया. पुजारा 26 और रहाणे 35 रन बनाकर आउट हुए.
अजिंक्य रहाणे के नाम पिछले 20 टेस्ट मैचों में सिर्फ 2 शतक ही हैं. इंग्लैंड सीरीज में भी रहाणे का बल्ला खामोश रहा था. रहाणे की इस पारी के बाद भारतीय फैंस का गुस्सा एक बार फिर से बाहर आ गया. लोगों ने रहाणे के खिलाफ सोशल मीडिया पर जमकर गुस्सा निकाला.
रहाणे और पुजारा के विकेट खोने के बाद भारतीय टीम दूसरे सत्र के खेल में काफी दबाव में नजर आ रही थी. दोनों सीनियर खिलाड़ियों के विकेट गंवाने के बाद युवा श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा ने भारतीय पारी को संभाला. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 258 रन बना लिए हैं.