भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मयंक अग्रवाल को शुरुआत में खोने के बाद शुभमन गिल (52 रन) ने अर्धशतक बनाकर भारतीय पारी को संभाला. हालांकि, दूसरे सत्र में गिल, पुजारा और रहाणे के विकेट भारत ने गंवा दिए. 145 रनों पर चार विकेट गिरने के बाद जडेजा और अय्यर ने नाबाद 113 रनों की साझेदारी कर भारतीय पारी संभाल ली.
STUMPS on Day 1 of the 1st Test.
— BCCI (@BCCI) November 25, 2021
An unbeaten 113-run partnership between @ShreyasIyer15 & @imjadeja propel #TeamIndia to a score of 258/4 on Day 1.
Scorecard - https://t.co/WRsJCUhS2d #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/7dNdUM0HkM
पहले दिन भारत ने चार विकेट पर 258 रन बनाए. श्रेयस अय्यर 75 और रवींद्र जडेजा 50 रन बनाकर नाबाद हैं. खराब रोशनी के कारण 84 ओवरों का ही खेल हो सका.
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 99 गेंदों पर छह चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. रवींद्र जडेजा के टेस्ट करियर का यह छठा अर्धशतक है.
FIFTY for @imjadeja 👌
— BCCI (@BCCI) November 25, 2021
This is his 17th 50 in Test cricket.
Live - https://t.co/WRsJCUhS2d #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/pbnOyGerAz
जडेजा और श्रेयस अय्यर के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है. 82 ओवर्स के बाद भारत के 250 रन भी पूरे हो चुके हैं. अय्यर 69 और जडेजा 49 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अबतक 105 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
80 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड ने नई गेंद ले ली है. नई गेंद से पहला ओवर टिम साउदी ने डाला, जिसमें कोई रन नहीं बना. फिलहाल भारत का स्कोर चार विकेट पर 241 रन है. श्रेयस अय्यर 69 और रवींद्र जडेजा 40 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
78 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत ने चार विकेट पर 237 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर 67 और रवींद्र जडेजा 38 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अबतक 92 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
75 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है. इस समय भारतीय टीम का स्कोर चार विकेट पर 233 रन है. श्रेयस अय्यर 65 और रवींद्र जडेजा 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. अयर ने अबतक 111 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और एक छक्का लगाया है. वहीं जडेजा ने 71 गेंदों की पारी में चार चौके लगाए हैं.
74 ओवरों में भारत का स्कोर चार विकेट पर 221 रन है. श्रेयस अय्यर 58 और रवींद्र जडेजा 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अबतक 76 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
श्रेयस अय्यर ने मौके का फायदा उठाते हुए अपने डेब्यू टेस्ट मुकाबले में अर्धशतक जड़ दिया है. अय्यर ने 94 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें छह चौके शामिल रहे. 68 ओवर के बाद भारत का स्कोर 202/4.
FIFTY!@ShreyasIyer15 brings up his maiden Test 50 on his debut game 👏👏
— BCCI (@BCCI) November 25, 2021
Live - https://t.co/WRsJCUhS2d #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/oH3WHHtAo1
66 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 195 रन है. श्रेयस अय्यर 46 और रवींद्र जडेजा 17 रन बनाकर क्रीज हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 50 रनों की काफी महत्वपूर्ण साझेदारी हो चुकी है.
62 ओवरों के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 177 रन है. श्रेयस अय्यर 31 और रवींद्र जडेजा 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों के बीच अबतक 32 रनों की साझेदारी हो चुकी है. वैसे भी अभी दोनों छोरों से कप्तान विलियमसन ने स्पिनर्स लगा रखा है. ऐसे में जडेजा और अय्यर के पास रन बनाने का शानदार मौका है.
58 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 162 रन है. श्रेयस अय्यर 24 और रवींद्र जडेजा सात रन बनाकर क्रीज पर हैं.
चायकाल के समय भारत ने चार विकेट पर 156 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर 17 और रवींद्र जडेजा 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं. यह सत्र पूरी तरह न्यूजीलैंड के नाम रहा, जहां भारत ने अपने तीन विकेट गंवाए. इस सत्र में पहले गिल आउट हुए, उसके बाद चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे भी चलते बने.
53 ओवरों में भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 150 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर 15 और रवींद्र जडेजा चार रन बनाकर क्रीज पर हैं. पहली पारी में बढ़िया स्कोर खड़ा करने के लिहाज से यह साझेदारी काफी महत्वपूर्ण है.
50वें ओवर की दूसरी गेंद पर भारत को चौथा झटका लग चुका है. कप्तान अजिंक्य रहाणे 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. रहाणे को काइल जेमिसन ने बोल्ड आउट कर दिया. रहाणे ने अपनी पारी में छह चौके लगाए. अब रवींद्र जडेजा क्रीज पर बैटिंग करने उतरे हैं.
49 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 145 रन है. कप्तान अजिंक्य रहाणे 35 और श्रेयस अय्यर 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 68 गेंदों पर 39 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
46 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत ने तीन विकेट पर 131 रन बना लिए हैं. अजिंक्य रहाणे 28 और श्रेयस अय्यर सात रन बनाकर क्रीज पर हैं. इस ओवर में टिम साउदी चौथी गेंद डालने के बाद ड्रेसिंग रूम लौट गए. उनकी जगह काइल जेमिसन ने बाकी की दो गेंदें डालीं.
45 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है. इस समय टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर 127 रन है. अजिंक्य रहाणे चार चौकों की मदद से 24 और श्रेयस अय्यर सात रन बनाकर क्रीज पर हैं.
भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 121 रन है. श्रेयस अय्यर छह और कप्तान अजिंक्य रहाणे 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. आज के दिन में 42 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है.
40 ओवर्स के खात्मे के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 113 रन है. अजिंक्य रहाणे 30 गेंदों पर 17 रन बनाकर खेल रहे हैं, जिसमें तीन चौके शामिल हैं. वहीं पदार्पण कर रहे श्रेयस अय्यर शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं. न्यूजीलैंड ने इस ओवर में अपना एक रिव्यू भी गंवा दिया.
भारत का तीसरा विकेट गिर चुका है. 38वें ओवर की चौथी गेंद पर चेतेश्वर पुजारा को टिम साउदी ने चलता कर दिया. साउदी की इस गेंद को पुजारा ने डिफेंस करने का प्रयास किया, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों में चली गई. फिलहाल रहाणे और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं.
Tim Southee strikes 💥
— ICC (@ICC) November 25, 2021
India lose their third as Cheteshwar Pujara is caught behind for 26!#WTC23 | #INDvNZ | https://t.co/9OZPrsh0Tm pic.twitter.com/A4UugHN9B3
37 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है. भारत का स्कोर इस समय दो विकेट पर 106 रन है. पुजारा 26 और रहाणे 10 रन बनाकर क्रीज हैं. एजाज पटेल के इस ओवर में 10 रन बने.
36 ओवरों के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 96 रन है. चेतेश्वर पुजारा 21 और अजिंक्य रहाणे पांच रन बनाकर क्रीज पर हैं. पुजारा ने अबतक 82 गेंदों का सामना कर लिया है, ऐसे में उनसे बड़ी पारी खेलने की उम्मीद की जा रही है.
33 ओवरों के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 84 रन है. चेतेश्वर पुजारा 17 और अजिंक्य रहाणे शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं. कप्तान और उप-कप्तान पर बड़ी पारी का जिम्मा है.
लंच के बाद के पहले ही ओवर भारत को तगड़ा झटका लगा है. शुभमन गिल को काइल जेमिसन ने बोल्ड कर दिया है. गिल ने 93 गेंदों पर 52 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल रहा.
Jamieson breaks through first over after lunch bowling Gill for 52. India 82-2 with captain Rahane joining Pujara (17*) at the crease. LIVE scoring | https://t.co/yGSlW6a2d5 #INDvNZ pic.twitter.com/P8BSTLmykJ
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 25, 2021
पहले दिन लंच के समय भारत का स्कोर एक विकेट पर 82 रन है. शुभमन गिल 52 और चेतेश्वर पुजारा 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 61 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत का एकमात्र विकेट मयंक अग्रवाल के रूप में गिरा, जो महज 13 रन बना पाए.
Lunch on Day 1 of the 1st Test.#TeamIndia are 82/1 (Gill 52*, Pujara 15*)
— BCCI (@BCCI) November 25, 2021
Scorecard - https://t.co/WRsJCUhS2d #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/4lJm5a5aNx
ओपनर शुभमन गिल ने 81 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. यह शुभमन के टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक है. 27 ओवरों के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 80 रन है. गिल 50 और पुजारा 15 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
FIFTY!
— BCCI (@BCCI) November 25, 2021
A well made half-century for @ShubmanGill off 81 deliveries. This is his 4th in Test cricket 👏👏
Live - https://t.co/WRsJCUhS2d #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/dtergTWr9b
25 ओवरों में भारत का स्कोर एक विकेट पर 78 रन है. शुभमन गिल 48 और चेतेश्वर पुजारा 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
23 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 71 रन है. शुभमन गिल 47 और चेतेश्वर पुजारा नौ रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों के बीच अबतक 50 रनों की साझेदारी हुई है.
A steady 50-run partnership comes up between @ShubmanGill & @cheteshwar1.
— BCCI (@BCCI) November 25, 2021
Live - https://t.co/WRsJCUhS2d #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/gtepqyUSMG
20 ओवरों की समाप्ति के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 62 रन है. शुभमन गिल 57 गेंदों पर 40 और चेतेश्वर पुजारा 37 गेंदों पर 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं. गिल ने अपनी पारी में अबतक चार चौके एवं एक छक्का लगाया है. पिछली 30 गेंदों पर 27 रन बने हैं.
17 ओवरों के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 53 रन है. शुभमन गिल 49 गेंदों पर 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. गिल ने एजाज पटेल के इस ओवर में एक-एक चौका एवं छक्का लगाया. पुजारा भी दूसरे छोर पर पांच रन बनाकर डटे हैं.
यहां क्लिक करें- IND vs NZ Test: श्रेयस अय्यर इस साल टेस्ट डेब्यू करने वाले 5वें भारतीय, गावस्कर ने सौंपी कैप, देखें Video
भारत का स्कोर 16 ओवरों के बाद एक विकेट पर 43 रन है. शुभमन गिल 23 और पुजारा पांच रन बनाकर खेल रहे हैं. गिल ने साउदी के इस ओवर में स्क्वायर लेग की ओर एक शानदार चौका जड़ा.
14 ओवर्स के खात्मे के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 36 रन है. शुभमन गिल 16 और चेतेश्वर पुजारा पांच रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अबतक 15 रनों की साझेदारी हुई है.
First hour of play complete in Kanpur. India 34/1 with Gill 15* and Pujara 4*. Kyle Jamieson the wicket taker dismissing Mayank Agarwal for 13. LIVE scoring | https://t.co/yGSlW6a2d5 #INDvNZ pic.twitter.com/bJvIH6LdxL
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 25, 2021
11 ओवरों में भारत का स्कोर एक विकेट पर 31 रन है. एजाज पटेल के इस ओवर में शुभमन गिल ने प्वाइंट की ओर शानदार चौका लगाया. गिल अभी 15 और पुजारा एक रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत की पहली पारी में 10 ओवर्स समाप्त हो चुके हैं. इस समय टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 24 रन है. शुभमन गिल ने 30 गेंद खेलकर नौ रन बनाए हैं. वहीं भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का अभी खाता नहीं खुला है.
9 ओवरों के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 24 रन है. अभी शुभमन गिल (9) और चेतेश्वर पुजारा (0) क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों से बड़ी पारी की आस है.
आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर भारत का पहला विकेट गिर चुका है. मयंक अग्रवाल को काइल जेमिसन ने विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट कराया. अग्रवाल ने 28 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके की मदद से 13 रनों का योगदान दिया.
Kyle Jamieson strikes first! Mayank Agarwal out for 13 caught by Tom Blundell and India are 21/1 in the 8th over. LIVE scoring | https://t.co/yGSlW6a2d5 #INDvNZ pic.twitter.com/rEYICff1iM
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 25, 2021
5 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बगैर नुकसान के 15 रन है. मयंक अग्रवाल 9 और शुभमन गिल 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
तीन ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बगैर नुकसान के पांच रन है. मयंक अग्रवाल तीन और शुभमन गिल दो रन बनाकर क्रीज पर हैं.
This is what the two teams are playing for.
— BCCI (@BCCI) November 25, 2021
Who do you reckon will take this home?
LIVE action coming up shortly https://t.co/WRsJCUhS2d #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/sm1Wf08FMR
न्यूजीलैंड (प्लेइंग XI): टॉम लैथम, विल यंग, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, टिम साउदी, एजाज पटेल, काइल जेमिसन, विलियम सोमरविले.
भारत: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, उमेश यादव.
#TeamIndia Captain @ajinkyarahane88 wins the toss and elects to bat first in the 1st Test against New Zealand.
— BCCI (@BCCI) November 25, 2021
Live - https://t.co/9kh8Df6cv9 #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/1T4NOXNED7
मुंबई के श्रेयस अय्यर को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला है. उन्हें भविष्य को ध्यान में रखते हुए चुना गया है, क्योंकि पुजारा और रहाणे जैसे बल्लेबाज अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. पदार्पण पर दमदार प्रदर्शन से वे मध्यक्रम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं.
What does the pitch have in store? 🤔
— BCCI (@BCCI) November 25, 2021
Captain @ajinkyarahane88 & Head Coach Rahul Dravid have a close look at the wicket. #TeamIndia #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/cZWJ3BGtFo
🎥 A moment to cherish for @ShreyasIyer15 as he receives his #TeamIndia Test cap from Sunil Gavaskar - one of the best to have ever graced the game. 👏 👏#INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/kPwVKNOkfu
— BCCI (@BCCI) November 25, 2021