scorecardresearch
 
Advertisement

IND vs NZ, 1st Test : जडेजा-अय्यर के आगे न्यूजीलैंड बेदम, पहले दिन भारत ने बनाए 258 रन

aajtak.in | कानपुर | 25 नवंबर 2021, 5:17 PM IST

कानपुर टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने चार विकेट पर 258 रन बनाए. अपना पहला टेस्ट खेल रहे श्रेयस अय्यर 75 और रवींद्र जडेजा 50 रन बनाकर नाबाद हैं. न्यूजीलैंड की ओर से काइल जेमिसन ने अबतक तीन विकेट चटकाए हैं.

R adeja and S iyer (TWITTER) R adeja and S iyer (TWITTER)

हाइलाइट्स

  • भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच
  • कानपुर में दोनों टीमों के बीच मुकाबला 
  • पहले दिन भारत ने बनाए 258 रन
  • श्रेयस-जडेजा की शानदार पार्टनरशिप

भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मयंक अग्रवाल को शुरुआत में खोने के बाद शुभमन गिल (52 रन) ने अर्धशतक बनाकर भारतीय पारी को संभाला. हालांकि, दूसरे सत्र में गिल, पुजारा और रहाणे के विकेट भारत ने गंवा दिए. 145 रनों पर चार विकेट गिरने के बाद जडेजा और अय्यर ने नाबाद 113 रनों की साझेदारी कर भारतीय पारी संभाल ली.



 

4:47 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Anurag Jha
4:38 PM (3 वर्ष पहले)

पहले दिन भारत ने बनाए 258 रन

Posted by :- Anurag Jha

पहले दिन भारत ने चार विकेट पर 258 रन बनाए. श्रेयस अय्यर 75 और रवींद्र जडेजा 50 रन बनाकर नाबाद हैं. खराब रोशनी के कारण 84 ओवरों का ही खेल हो सका.

4:26 PM (3 वर्ष पहले)

जडेजा का पचासा 

Posted by :- Anurag Jha

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 99 गेंदों पर छह चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. रवींद्र जडेजा के टेस्ट करियर का यह छठा अर्धशतक है.

 

4:22 PM (3 वर्ष पहले)

जडेजा-अय्यर की शतकीय पार्टनरशिप

Posted by :- Anurag Jha

जडेजा और श्रेयस अय्यर के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है. 82 ओवर्स के बाद भारत के 250 रन भी पूरे हो चुके हैं. अय्यर 69 और जडेजा 49 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अबतक 105 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

Advertisement
4:16 PM (3 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड ने नई गेंद ली

Posted by :- Anurag Jha

80 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड ने नई गेंद ले ली है. नई गेंद से पहला ओवर टिम साउदी ने डाला, जिसमें कोई रन नहीं बना. फिलहाल भारत का स्कोर चार विकेट पर 241 रन है. श्रेयस अय्यर 69 और रवींद्र जडेजा 40 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

4:06 PM (3 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर - 237/4

Posted by :- Anurag Jha

78 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत ने चार विकेट पर 237 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर 67 और रवींद्र जडेजा 38 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अबतक 92 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

3:54 PM (3 वर्ष पहले)

क्रीज पर जमे जडेजा-अय्यर

Posted by :- Anurag Jha

75 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है. इस समय भारतीय टीम का स्कोर चार विकेट पर 233 रन है. श्रेयस अय्यर 65 और रवींद्र जडेजा 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. अयर ने अबतक 111 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और एक छक्का लगाया है. वहीं जडेजा ने 71 गेंदों की पारी में चार चौके लगाए हैं.

3:48 PM (3 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर- 221/4

Posted by :- Anurag Jha

74 ओवरों में भारत का स्कोर चार विकेट पर 221 रन है. श्रेयस अय्यर 58 और रवींद्र जडेजा 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अबतक 76 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

3:17 PM (3 वर्ष पहले)

श्रेयस का पचासा

Posted by :- Anurag Jha

श्रेयस अय्यर ने मौके का फायदा उठाते हुए अपने डेब्यू टेस्ट मुकाबले में अर्धशतक जड़ दिया है. अय्यर ने 94 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें छह चौके शामिल रहे. 68 ओवर के बाद भारत का स्कोर 202/4.

 

Advertisement
3:08 PM (3 वर्ष पहले)

जडेजा-अय्यर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

Posted by :- Anurag Jha

66 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 195 रन है. श्रेयस अय्यर 46 और रवींद्र जडेजा 17 रन बनाकर क्रीज हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 50 रनों की काफी महत्वपूर्ण साझेदारी हो चुकी है.

2:54 PM (3 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर - 177/4

Posted by :- Anurag Jha

62 ओवरों के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 177 रन है. श्रेयस अय्यर 31 और रवींद्र जडेजा 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों के बीच अबतक 32 रनों की साझेदारी हो चुकी है. वैसे भी अभी दोनों छोरों से कप्तान विलियमसन ने स्पिनर्स लगा रखा है. ऐसे में जडेजा और अय्यर के पास रन बनाने का शानदार मौका है.

2:40 PM (3 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर -162/4

Posted by :- Anurag Jha

58 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 162 रन है. श्रेयस अय्यर 24 और रवींद्र जडेजा सात रन बनाकर क्रीज पर हैं.

2:16 PM (3 वर्ष पहले)

दूसरा सत्र NZ के नाम

Posted by :- Anurag Jha

चायकाल के समय भारत ने चार विकेट पर 156 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर 17 और रवींद्र जडेजा 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं. यह सत्र पूरी तरह न्यूजीलैंड के नाम रहा, जहां भारत ने अपने तीन विकेट गंवाए. इस सत्र में पहले गिल आउट हुए, उसके बाद चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे भी चलते बने.

2:02 PM (3 वर्ष पहले)

भारत के 150 रन पूरे

Posted by :- Anurag Jha

53 ओवरों में भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 150 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर 15 और रवींद्र जडेजा चार रन बनाकर क्रीज पर हैं. पहली पारी में बढ़िया स्कोर खड़ा करने के लिहाज से यह साझेदारी काफी महत्वपूर्ण है.

Advertisement
1:47 PM (3 वर्ष पहले)

भारत को चौथा झटका

Posted by :- Anurag Jha

50वें ओवर की दूसरी गेंद पर भारत को चौथा झटका लग चुका है. कप्तान अजिंक्य रहाणे 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. रहाणे को काइल जेमिसन ने बोल्ड आउट कर दिया. रहाणे ने अपनी पारी में छह चौके लगाए. अब रवींद्र जडेजा क्रीज पर बैटिंग करने उतरे हैं.

1:43 PM (3 वर्ष पहले)

रहाणे क्रीज पर जमे

Posted by :- Anurag Jha

49 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 145 रन है. कप्तान अजिंक्य रहाणे 35 और श्रेयस अय्यर 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 68 गेंदों पर 39 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

1:32 PM (3 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर -131/3

Posted by :- Anurag Jha

46 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत ने तीन विकेट पर 131 रन बना लिए हैं. अजिंक्य रहाणे 28 और श्रेयस अय्यर सात रन बनाकर क्रीज पर हैं. इस ओवर में टिम साउदी चौथी गेंद डालने के बाद  ड्रेसिंग रूम लौट गए. उनकी जगह काइल जेमिसन ने बाकी की दो गेंदें डालीं.

1:25 PM (3 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर - 127/3

Posted by :- Anurag Jha

45 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है. इस समय टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर 127 रन है. अजिंक्य रहाणे चार चौकों की मदद से 24 और श्रेयस अय्यर सात रन बनाकर क्रीज पर हैं.

1:10 PM (3 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर - 121/3

Posted by :- Anurag Jha

भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 121 रन है. श्रेयस अय्यर छह और कप्तान अजिंक्य रहाणे 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. आज के दिन में 42 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है.

Advertisement
1:03 PM (3 वर्ष पहले)

रहाणे से बड़ी पारी की उम्मीद

Posted by :- Anurag Jha

40 ओवर्स के खात्मे के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 113 रन है. अजिंक्य रहाणे 30 गेंदों पर 17 रन बनाकर खेल रहे हैं, जिसमें तीन चौके शामिल हैं. वहीं पदार्पण कर रहे श्रेयस अय्यर शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं. न्यूजीलैंड ने इस ओवर में अपना एक रिव्यू भी गंवा दिया.

12:55 PM (3 वर्ष पहले)

पुजारा हुए आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारत का तीसरा विकेट गिर चुका है. 38वें ओवर की चौथी गेंद पर चेतेश्वर पुजारा को टिम साउदी ने चलता कर दिया. साउदी की इस गेंद को पुजारा ने डिफेंस करने का प्रयास किया, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों में चली गई. फिलहाल रहाणे और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं.

 

12:45 PM (3 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 100 रनों के पार

Posted by :- Anurag Jha

37 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है. भारत का स्कोर इस समय दो विकेट पर 106 रन है. पुजारा 26 और रहाणे 10 रन बनाकर क्रीज हैं. एजाज पटेल के इस ओवर में 10 रन बने.

12:45 PM (3 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर - 96/2

Posted by :- Anurag Jha

36 ओवरों के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 96 रन है. चेतेश्वर पुजारा 21 और अजिंक्य रहाणे पांच रन बनाकर क्रीज पर हैं. पुजारा ने अबतक 82 गेंदों का सामना कर लिया है, ऐसे में उनसे बड़ी पारी खेलने की उम्मीद की जा रही है.

12:26 PM (3 वर्ष पहले)

पुजारा-रहाणे पर जिम्मेदारी

Posted by :- Anurag Jha

33 ओवरों के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 84 रन है. चेतेश्वर पुजारा 17 और अजिंक्य रहाणे शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं. कप्तान और उप-कप्तान पर बड़ी पारी का जिम्मा है.

Advertisement
12:19 PM (3 वर्ष पहले)

गिल हुए OUT

Posted by :- Anurag Jha

लंच के बाद के पहले ही ओवर भारत को तगड़ा झटका लगा है. शुभमन गिल को काइल जेमिसन ने बोल्ड कर दिया है. गिल ने 93 गेंदों पर 52 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल रहा.

 

11:35 AM (3 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर -82/1

Posted by :- Anurag Jha

पहले दिन लंच के समय भारत का स्कोर एक विकेट पर 82 रन है. शुभमन गिल 52 और चेतेश्वर पुजारा 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 61 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत का एकमात्र विकेट मयंक अग्रवाल के रूप में गिरा, जो महज 13 रन बना पाए.

 

11:27 AM (3 वर्ष पहले)

गिल की फिफ्टी

Posted by :- Anurag Jha

ओपनर शुभमन गिल ने 81 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. यह शुभमन के टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक है. 27 ओवरों के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 80 रन है. गिल 50 और पुजारा 15 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.

 

11:19 AM (3 वर्ष पहले)

25 ओवर्स हुए पूरे

Posted by :- Anurag Jha

25 ओवरों में भारत का स्कोर एक विकेट पर 78 रन है. शुभमन गिल 48 और चेतेश्वर पुजारा 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

11:13 AM (3 वर्ष पहले)

पुजारा-गिल की अर्धशतकीय साझेदारी

Posted by :- Anurag Jha

23 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 71 रन है. शुभमन गिल 47 और चेतेश्वर पुजारा नौ रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों के बीच अबतक 50 रनों की साझेदारी हुई है.

 

Advertisement
11:02 AM (3 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर - 63/1

Posted by :- Anurag Jha

20 ओवरों की समाप्ति के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 62 रन है. शुभमन गिल 57 गेंदों पर 40 और चेतेश्वर पुजारा 37 गेंदों पर 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं. गिल ने अपनी पारी में अबतक चार चौके एवं एक छक्का लगाया है. पिछली 30 गेंदों पर 27 रन बने हैं.

10:51 AM (3 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 50 रनों के पार

Posted by :- Anurag Jha

17 ओवरों के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 53 रन है. शुभमन गिल 49 गेंदों पर 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. गिल ने एजाज पटेल के इस ओवर में एक-एक चौका एवं छक्का लगाया. पुजारा भी दूसरे छोर पर पांच रन बनाकर डटे हैं.

यहां क्लिक करें- IND vs NZ Test: श्रेयस अय्यर इस साल टेस्ट डेब्यू करने वाले 5वें भारतीय, गावस्कर ने सौंपी कैप, देखें Video
 

10:45 AM (3 वर्ष पहले)

टच में दिखाई दे रहे गिल 

Posted by :- Anurag Jha

भारत का स्कोर 16 ओवरों के बाद एक विकेट पर 43 रन है. शुभमन गिल 23 और पुजारा पांच रन बनाकर खेल रहे हैं. गिल ने साउदी के इस ओवर में स्क्वायर लेग की ओर एक शानदार चौका जड़ा.

10:35 AM (3 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर - 36/1

Posted by :- Anurag Jha

14 ओवर्स के खात्मे के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 36 रन है. शुभमन गिल 16 और चेतेश्वर पुजारा पांच रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अबतक 15 रनों की साझेदारी हुई है.

 

10:25 AM (3 वर्ष पहले)

भारत की धीमी शुरुआत

Posted by :- Anurag Jha

11 ओवरों में भारत का स्कोर एक विकेट पर 31 रन है. एजाज पटेल के इस ओवर में शुभमन गिल ने प्वाइंट की ओर शानदार चौका लगाया. गिल अभी 15 और पुजारा एक रन बनाकर खेल रहे हैं.

Advertisement
10:21 AM (3 वर्ष पहले)

10 ओवर्स हुए पूरे

Posted by :- Anurag Jha

भारत की पहली पारी में 10 ओवर्स समाप्त हो चुके हैं. इस समय टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 24 रन है. शुभमन गिल ने 30 गेंद खेलकर नौ रन बनाए हैं. वहीं भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का अभी खाता नहीं खुला है.

10:14 AM (3 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर - 24/1

Posted by :- Anurag Jha

9 ओवरों के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 24 रन है. अभी शुभमन गिल (9) और चेतेश्वर पुजारा (0) क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों से बड़ी पारी की आस है.

10:08 AM (3 वर्ष पहले)

भारत का पहला विकेट गिरा

Posted by :- Anurag Jha

आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर भारत का पहला विकेट गिर चुका है. मयंक अग्रवाल को काइल जेमिसन ने विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट कराया. अग्रवाल ने 28 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके की मदद से 13 रनों का योगदान दिया.

 

9:55 AM (3 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर- 15/0

Posted by :- Anurag Jha

5 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बगैर नुकसान के 15 रन है. मयंक अग्रवाल 9 और शुभमन गिल 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

9:47 AM (3 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर -5/0

Posted by :- Anurag Jha

तीन ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बगैर नुकसान के पांच रन है. मयंक अग्रवाल तीन और शुभमन गिल दो रन बनाकर क्रीज पर हैं.

Advertisement
9:34 AM (3 वर्ष पहले)

भारत की बैटिंग शुरू

Posted by :- Anurag Jha
9:28 AM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Anurag Jha
9:10 AM (3 वर्ष पहले)

रचिन रवींद्र का डेब्यू

Posted by :- Anurag Jha

न्यूजीलैंड (प्लेइंग XI): टॉम लैथम, विल यंग, ​​केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, टिम साउदी, एजाज पटेल, काइल जेमिसन, विलियम सोमरविले.

9:06 AM (3 वर्ष पहले)

भारतीय XI में तीन स्पिनर्स

Posted by :- Anurag Jha

भारत: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, उमेश यादव.

9:04 AM (3 वर्ष पहले)

भारत ने टॉस जीत बैटिंग का फैसलाा किया

Posted by :- Anurag Jha
Advertisement
9:01 AM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Anurag Jha

मुंबई के श्रेयस अय्यर को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला है. उन्हें भविष्य को ध्यान में रखते हुए चुना गया है, क्योंकि पुजारा और रहाणे जैसे बल्लेबाज अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. पदार्पण पर दमदार प्रदर्शन से वे मध्यक्रम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं.

8:55 AM (3 वर्ष पहले)

ऐसी होगी पहले दिन की पिच

Posted by :- Anurag Jha
8:54 AM (3 वर्ष पहले)

श्रेयस अय्यर का डेब्यू

Posted by :- Anurag Jha
Advertisement
Advertisement