भारत की ओर से तीसरे दिन अक्षर पटेल ने शानदार बॉलिंग की, अक्षर ने पारी में 5 विकेट लिए. वहीं रविचंद्रन अश्विन ने भी तीन विकेट लिए और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वसीम अकरम को पीछे छोड़ा.
कानपुर टेस्ट में तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. भारतीय टीम की दूसरी इनिंग शुरू हो गई है और स्टम्प तक भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 14 रन है. न्यूजीलैंड पर टीम इंडिया की बढ़त 63 रनों की हो गई है. अभी चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल नाबाद हैं, अब चौथे दिन टीम इंडिया की नज़र बड़े स्कोर पर रहेगी.
कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया की दूसरी पारी शुरू हो गई है. लेकिन शुरुआत काफी खराब रही, शुभमन गिल को काइल जेमिसन ने क्लीन बोल्ड किया. शुभमन गिल सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए. भारतीय टीम की न्यूजीलैंड पर 50 रनों की बढ़त पूरी हो गई है.
न्यूजीलैंड की पहली पारी 296 रनों पर ऑलआउट हो गई है. भारतीय स्पिनर्स के आगे न्यूजीलैंड की टीम बेदम नज़र आई. न्यूजीलैंड को एक शानदार शुरुआत मिली थी, लेकिन वह भारतीय टीम पर बढ़त नहीं बना पाई.
भारत की ओर से अक्षर पटेल ने पांच विकेट लिए, जबकि रविचंद्रन अश्विन को तीन विकेट मिले. अक्षर पटेल ने अभी तक 4 टेस्ट खेले हैं और हर टेस्ट में उन्होंने पारी में पांच विकेट जरूर लिया है. भारत ने अपनी पहली पारी में 345 रन बनाए थे और उसे 49 रनों की बढ़त मिली है.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) November 27, 2021
Ashwin picks up the final wicket as New Zealand are all out for 296. #TeamIndia lead by 49 runs.
Scorecard - https://t.co/WRsJCUhS2d #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/GDBqhNP0u1
रविचंद्रन अश्विन को एक और विकेट मिला है और इसी के साथ न्यूजीलैंड के 9 विकेट गिर गए हैं. ये विकेट अश्विन के लिए काफी खास है, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में अब अश्विन के 415 विकेट हो गए हैं. अश्विन ने वसीम अकरम के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
क्लिक करें: Ravichandran Ashwin ने रचा इतिहास, सबसे ज्यादा विकेट के मामले में वसीम अकरम को पीछे छोड़ा
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में अक्षर पटेल ने कमाल कर दिया है. उनके पांच विकेट पूरे हो गए हैं. चाय के बाद अक्षर पटेल ने जल्दी-जल्दी न्यूजीलैंड के दो विकेट झटके. टिम साउदी को भी अक्षर पटेल ने बोल्ड आउट किया. छोटे से करियर में ही अक्षर पटेल का ये चौथा फाइफर है.
FIFTH 5⃣-wicket haul in Test cricket for @akshar2026 👏 👏
— BCCI (@BCCI) November 27, 2021
What a fantastic bowling display this is! 👌 👌
Live - https://t.co/9kh8Df6cv9 #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/U7ulyEzQDK
कानपुर टेस्ट में अक्षर पटेल की फिरकी का जादू चल रहा है. चाय के बाद अक्षर ने एक और विकेट हासिल किया है और Tom Blundell को उन्होंने क्लीन बोल्ड किया. इस पारी में अक्षर का ये चौथा विकेट है, इसी के साथ न्यूजीलैंड का स्कोर 258 पर सात विकेट हो गया है.
Make that Wicket No.4 for @akshar2026.
— BCCI (@BCCI) November 27, 2021
Axar darts this in and it just keeps low. He is gone for 13 runs.
Live - https://t.co/9kh8Df6cv9 #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/vWDItvyTRu
कानपुर टेस्ट में तीसरे सत्र का गेम शुरू हो गया है. भारत की नज़र इस सत्र में न्यूजीलैंड को ऑलआउट करने पर है. न्यूजीलैंड के अभी भी 6 विकेट गिरे हैं.
दूसरे दिन चाय का समय घोषित किया जा चुका है. चाय के समय न्यूजीलैंड का स्कोर छह विकेट पर 249 रन है. टॉम ब्लंडेल 10 और काइल जेमिसन दो रन बनाकर क्रीज पर हैं. न्यूजीलैंड ने इस सत्र में चार विकेट गंवाए.
116 ओवर्स के खात्मे के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर छह विकेट पर 245 रन है. विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल 8 और काइल जेमिसन बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद हैं.
114 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 244 रन बनाए हैं. टॉम ब्लंडेल सात और काइल जेमिसन शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं. ईशांत के इस ओवर में भारत ने अपना एक रिव्यू भी गंवा दिया.
रवींद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड को छठा झटका दिया है. उन्होंने रचिन रवींद्र को शानदार गेंद पर बोल्ड कर दिया. रवींद्र ने 13 रनों का योगदान दिया. 111 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 241/6.
Ravindra gets Ravindra 👀
— ICC (@ICC) November 27, 2021
Fourth wicket in this session for India – Rachin Ravindra is bowled by Ravindra Jadeja for 13.#WTC23 | #INDvNZ | https://t.co/9OZPrsh0Tm pic.twitter.com/TiRJlKhs0V
110 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 240 रन है. रचिन रवींद्र 13 और टॉम ब्लंडेल चार रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों के बीच अबतक 13 रनों की साझेदारी हुई है.
104 ओवर्स के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट पर 228 रन है. डेब्यू कर रहे रचिन रवींद्र एक और टॉम ब्लंडेल चार रन बनाकर खेल रहे हैं.
टॉम लैथम का शतक बनाने का ख्वाब अधूरा रह गया है. लैथम को अक्षर पटेल ने केएस भरत के हाथों स्टंप आउट कराया. लैथम ने 282 गेंदों का सामना करते हुए 95 रनों का योगदान दिया, जिसमें 10 चौके शामिल रहे.
Tom Latham’s defiant 95 off 282 balls comes to an end. A smart stumping by sub keeper KS Bharat for Patel’s 3rd wicket. 227-5, deficit of 118. Ravindra joins Blundell. LIVE scoring | https://t.co/yGSlW6a2d5  pic.twitter.com/hepEV0HT2v
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 27, 2021
न्यूजीलैंड की पारी में 100 ओवर पूरे हो चुके हैं. न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट पर 226 रन है. टॉम लैथम 96 और टॉम ब्लंडेल चार रन बनाकर क्रीज पर हैं.
न्यूजीलैंड को एक और झटका लगा है. अक्षर पटेल की गेंद पर हेनरी निकोल्स (2 रन) ने स्वीप खेलने का प्रयास किया और गेंद उनके पैड पर जा लगी. हालांकि, निकोल्स ने रिव्यू लिया, लेकिन वह अंपायर्स कॉल निकला.
Axar Patel strikes again 💥
— ICC (@ICC) November 27, 2021
And this time he has trapped Henry Nicholls in front, for 2. #WTC23 | #INDvNZ | https://t.co/9OZPrsh0Tm pic.twitter.com/wWtNve74GL
96 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने तीन विकेट पर 217 रन बना लिए हैं. टॉम लैथम 89 और हेनरी निकोल्स दो रन बनाकर खेल रहे हैं.
अक्षर पटेल ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई है. 95वें ओवर की तीसरी गेंद पर अक्षर ने रॉस टेलर को विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच आउट कराया. टेलर ने 11 रनों की पारी खेली.
Axar Patel strikes and gets the big wicket of Ross Taylor.
— BCCI (@BCCI) November 27, 2021
Excellent catch by KS Bharat.
Live - https://t.co/WRsJCUhS2d #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/t5rf0f1SbU
94 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 214 रन है. टॉम लैथम ने 88 और रॉस टेलर ने 11 रनों का योगदान दिया है. दोनों खिलाड़ियों की बीच अबतक 17 रनों की साझेदारी हुई है.
91 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 210 रन है. टॉम लैथम 86 और रॉस टेलर 9 रन बनाकर खेल रहे है. टॉम लैथम ने अबतक 251 गेंदों का सामना किया है, जिसमें 10 चौके शामिल रहे.
87 ओवर्स के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 203 रन है. टॉम लैथम 83 और रॉस टेलर पांच रन बनाकर खेल रहे हैं.
यहां क्लिक करें- IND vs NZ Test: जिसका डेब्यू भी नहीं हुआ उसकी बात मान कप्तान रहाणे ने लिया रिव्यू, हो गया कमाल
लंच के बाद के सत्र की शुरुआत हो चुकी है. उमेश यादव ने अपने ओवर की बाकी तीन गेंदें डालीं. 86 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 201/2. टॉम लैथम 82 और रॉस टेलर चार रन बनाकर क्रीज पर हैं.
Umesh Yadav strikes at the stroke of Lunch on Day 3 to dismiss the New Zealand Captain.
— BCCI (@BCCI) November 27, 2021
New Zealand 197/2, trail #TeamIndia (345) by 148 runs.
Scorecard - https://t.co/9kh8Df6cv9 #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/w9nHPwqD7J
भारत को बड़ी सफलता मिल गई है. कप्तान केन विलियमसन को उमेश यादव ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. विलियमसन ने 64 गेंदों पर 18 रनों का योगदान दिया. विकेट गिरने के साथ ही लंच भी ले लिया गया है. लंच के समय न्यूजीलैंड का स्कोर- 197/2. टॉम लैथम 82 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
टीम इंडिया ने 84 ओवर्स के बाद नई बॉल ले ली है, जिससे पहला ओवर अक्षर पटेल ने डाला. 85ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 197 रन है. टॉम लैथम 82 और केन विलियमसन 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम को दूसरा विकेट चटकाने के लिए भी इंतजार करना पड़ रहा है. 82 ओवर्स की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने एक विकेट पर 192 रन बना लिए हैं. टॉम लैथम 78 और केन विलियमसन 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों के बीच अबतक 41 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. यहां क्लिक करें- IPL 2022, Mega Auction: अब होगी पैसों की बारिश...अय्यर पर मुंबई इंडियंस की नज़र, नई टीमों से जुड़ सकते हैं धवन-राहुल
WHAT. A. CATCH! 🙌
— BCCI (@BCCI) November 27, 2021
Let's relive this brilliant glovework & DRS call from @KonaBharat
🎥 https://t.co/MkkXnnuc6M #TeamIndia #INDvNZ @Paytm
77 ओवरों के खात्मे के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 184 रन है. टॉम लैथम 72 और केन विलियमसन 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अबतक 33 रनों की साझेदारी हो चुकी है. ओवर के दौरान रविचंद्रन अश्विन और अंपायर नितिन मेनन के बीच गुफ्तगू हुई.
72 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने एक विकेट पर 173 रन बना लिए हैं. टॉम लैथम 64 और केन विलियमसन 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं. विलियमसन ने जडेजा के इस ओवर में दो खूबसूरत चौके लगाए.
68 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 160 रन है. ओपनर टॉम लैथम 60 और कप्तान केन विलियमसन चार रन बनाकर क्रीज पर हैं. विलियमसन का विकेट मैच के लिहाज से काफी अहम रहने वाला है.
Highest opening stands by visiting Test teams in India since 2000:
— Wisden (@WisdenCricket) November 27, 2021
M Richardson, L Vincent - 231 (NZ, 2003)
A Cook, H Hameed - 180 (ENG, 2016)
C Gayle, W Hinds - 172 (WI, 2002)
N Compton, A Cook - 165 (ENG, 2012)
T Latham, W Young - 151 (NZ, 2021)#INDvNZ pic.twitter.com/L8inynVhqj
भारत को आखिरकार पहली सफलता मिल गई है. विल यंग को रविचंद्रन अश्विन ने विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों कैच आउट कराया. मैदानी अंपायर ने विल यंग को नॉटआउट दिया था जिसके बाद भारत ने रिव्यू लिया, जो कामयाब रहा. यंग ने 214 गेंदों का सामना करते हुए 89 रन बनाए, जिसमें 15 चौके शामिल रहे. अब केन विलियमसन क्रीज पर उतरे हैं.
First hour down of day three, 32 runs added and just the loss of Will Young for 89 to Ashwin. His stand of 151 with Latham (60*) - the 5th highest opening partnership by a visiting side to India. Williamson at the wicket now, 165-1. LIVE scoring | https://t.co/yGSlW6a2d5 #INDvNZ pic.twitter.com/eG7CVeITUa
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 27, 2021
65 ओवर्स के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 151 रन है. विल यंग 89 और टॉम लैथम 56 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय जमीं पर न्यूजीलैंड के किसी ओपनिंग पेयर की यह दूसरी 150+ रनों की साझेदारी है.
न्यूजीलैंड का स्कोर बगैर किसी नुकसान के 141 रन है. विल यंग 203 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 85 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं टॉम लैथम ने अबतक 171 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन बनाए हैं, जिसमें चार चौके शामिल रहे.
60 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने बगैर किसी नुकसान के 135 रन बना लिए हैं. विल यंग 80 रन बनाकर नॉटआउट हैं. वहीं टॉम लैथम अपने कल के स्कोर 50 रनों पर ही बने हुए हैं. भारत को जल्द इस पार्टनरशिप को तोड़ने की जरूरत.
58 ओवरों की समाप्ति हो चुकी है. न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 29 रन है. विल यंग 75 और टॉम लैथम 50 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. ईशांत शर्मा ने दिन का पहला ओवर डाला, जो मेडन रहा.
तीसरे दिन केएस भरत को ऋद्धिमान साहा की जगह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी मिली है. साहा नेक में समस्या के चलते मैदान पर नहीं उतरे.
UPDATE - Wriddhiman Saha has stiffness in his neck. The BCCI medical team is treating him and monitoring his progress. KS Bharat will be keeping wickets in his absence.#INDvNZ @Paytm
— BCCI (@BCCI) November 27, 2021
#TeamIndia think tank in conversation ahead of play on Day 3.
— BCCI (@BCCI) November 27, 2021
Live action coming up shortly.#INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/7ONaM3kGtk
Pitch check ✅
— BCCI (@BCCI) November 27, 2021
What does the Day 3 pitch have in store? 🤔#TeamIndia #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/69cvqKAfBs