टीम इंडिया ने पहली पारी में 345 का स्कोर खड़ा किया था, जवाब में न्यूजीलैंड अपनी पहली पारी में 296 रन ही बना पाई. टीम इंडिया को 49 रनों की बढ़त मिली थी, जिसके बाद दूसरी पारी में भी श्रेयस अय्यर ने शानदार बैटिंग की और फिफ्टी जड़ी. भारत की ओर से ऋद्धिमान साहा ने भी अर्धशतक लगाया है.
कानपुर टेस्ट में भारतीय टीम अब जीत से सिर्फ 9 विकेट दूर है. चौथे दिन टीम इंडिया की शुरुआत भले ही खराब रही हो, लेकिन दिन का अंत शानदार रहा.
भारत ने न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 284 रनों का लक्ष्य दिया है. न्यूजीलैंड चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 4 रन बनाकर अपना एक विकेट खो चुका है.
रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई और अब पांचवें दिन भारतीय टीम का लक्ष्य मैच को अपने नाम करने का होगा.
Ashwin strikes ☝️
— ICC (@ICC) November 28, 2021
New Zealand lose their first as Young is gone for 2. #WTC23 | #INDvNZ | https://t.co/9OZPrsh0Tm pic.twitter.com/XzqZepmcRw
भारतीय टीम को दूसरी पारी में पहली सफलता मिल गई है. रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग को 2 रन के स्कोर पर ही LBW आउट किया. विल यंग अंपायर के फैसले के खिलाफ रिव्यू लेना चाहते थे, लेकिन वक्त खत्म होने की वजह से ऐसा नहीं कर सके.
भारत ने कानपुर टेस्ट में अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी है. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में सात विकेट खोकर 234 रन बनाए. इसी के साथ न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 284 रनों का लक्ष्य दिया गया है. अब भारतीय बॉलर्स को मैच जीतने के लिए 10 विकेट निकालने होंगे.
India have New Zealand a target of 284 🎯
— ICC (@ICC) November 28, 2021
Can the visitors chase this down?#WTC23 | #INDvNZ | https://t.co/9OZPrsh0Tm pic.twitter.com/6UL4jzuEkX
दूसरी पारी में विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने शानदार खेल दिखाते हुए अर्धशतक जड़ दिया है. लगातार उनके प्रदर्शन पर सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन जरूरत के वक्त उन्होंने टीम को अहम बढ़त दिलाने वाली पारी खेली. दूसरी पारी में टीम इंडिया की बढ़त 270 के पार चली गई है.
कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. दूसरी पारी में भारत की बढ़त 250 रनों के पार पहुंच गई है. ऋद्धिमान साहा, अक्षर पटेल की जोड़ी क्रीज़ पर जम गई है.
श्रेयस अय्यर के शानदार डेब्यू का अंत हुआ है, पहली पारी में शतक जमाने के बाद श्रेयस अय्यर ने दूसरी पारी में भी फिफ्टी जड़ी. दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर 65 रन बनाकर आउट हुए. इसी के साथ भारतीय टीम का स्कोर चाय तक 167/7 हो गया है, जबकि टीम इंडिया की बढ़त 216 रनों की हो गई है.
कानपुर टेस्ट की दूसरी पारी में भी श्रेयस अय्यर का जलवा जारी है. श्रेयस ने दूसरी पारी में भी फिफ्टी जमा दी है, पहली पारी में उन्होंने शतक जड़ा था. बता दें कि श्रेयस अय्यर का ये डेब्यू मैच है. शुरुआती झटकों के बाद टीम इंडिया अब संभली है, भारत अभी तक न्यूजीलैंड पर 200 रनों की बढ़त बना चुका है.
A vital 50-run partnership comes up between @ShreyasIyer15 and @Wriddhipops as #TeamIndia's lead goes past 200.
— BCCI (@BCCI) November 28, 2021
Live - https://t.co/WRsJCUhS2d #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/Ml8JldEMOu
दूसरी पारी में टीम इंडिया को छठा झटका लगा है, रविचंद्रन अश्विन 32 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद आउट हुए. न्यूजीलैंड के काइल जैमिसन ने अश्विन को क्लीन बोल्ड किया. रविचंद्रन अश्विन ने अपनी पारी में पांच चौके लगाए. रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर में अर्धशतकीय साझेदारी हुई थी.
After losing early wickets on Day 4, @ShreyasIyer15 and @ashwinravi99 steady ship for #TeamIndia with a fine 50-run partnership.
— BCCI (@BCCI) November 28, 2021
Live - https://t.co/WRsJCUhS2d #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/QKBBJTesWu
चौथे दिन लंच के बाद खेल शुरू हो गया है. रविचंद्रन अश्विन, श्रेयस अय्यर की जोड़ी क्रीज पर है. अब टीम इंडिया की नज़र बड़ी बढ़त बनाने पर है, ताकि न्यूजीलैंड को ऐसा टारगेट दिया जाए कि टीम इंडिया के बॉलर्स उसे ऑलआउट कर सकें.
Session 2 day 4is underway in Kanpur with India leading by 133 with 5 wickets in hand. Follow LIVE in NZ on @skysportnz & @SENZ_Radio. LIVE scoring | https://t.co/yGSlW6a2d5  pic.twitter.com/K2TnHrNKR7
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 28, 2021
चौथे दिन लगे शुरुआती झटकों के बाद टीम इंडिया कुछ संभल गई है. रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर के बीच साझेदारी बनना शुरू हुई है. चौथे दिन लंच तक भारतीय टीम का स्कोर पांच विकेट पर 84 रन है. भारत की बढ़त 133 रन हो गई है.
कानपुर टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम की हालत खराब हो गई है. सिर्फ 51 रन पर टीम इंडिया ने 5 विकेट गंवा दिए हैं. टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फेल रहा और रवींद्र जडेजा भी इस बार कोई कमाल नहीं कर पाए.
Southee swing! Takes the edge of Agarwal & well caught by a helmet-wearing Tom Latham at 2nd slip. That's 3 wickets this morning with India 51-4. LIVE scoring | https://t.co/yGSlW6a2d5 #INDvNZ pic.twitter.com/s1x32yUuSg
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 28, 2021
कानपुर टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया की खराब शुरुआत हुई है. चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे के बाद अब मयंक अग्रवाल भी पवेलियन लौट गए हैं. टीम इंडिया का स्कोर सिर्फ 51 रन पर चार विकेट हो गया है. चौथे दिन शुरुआती एक घंटे में ही टीम इंडिया ने 3 विकेट गंवा दिए हैं.
Tim Southee strikes twice in one over!
— ICC (@ICC) November 28, 2021
India lose Mayank Agarwal and Ravindra Jadeja 👀#WTC23 | #INDvNZ | https://t.co/9OZPrsh0Tm pic.twitter.com/Ga4pQEORNd
भारत का तीसरा विकेट गिर गया है. 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कप्तान अजिंक्य रहाणे (4 रन) को एजाज पटेल ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 41/3. मयंक अग्रवाल 13 और श्रेयस अय्यर शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.
Ajaz in on the action now! He gets one to go on with the arm and traps the Indian captain Rahane (4) LBW. India 41-3, lead of 90. LIVE scoring | https://t.co/yGSlW6a2d5 #INDvNZ pic.twitter.com/yfImFd3Bg9
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 28, 2021
12वें ओवर की पहली गेंद पर भारत का दूसरा विकेट गिर गया है. चेतेश्वर पुजारा को काइल जेमिसन ने विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट कराया. मैदानी अंपायर ने नॉटआउट दिया था, जिसके बाद न्यूजीलैंड ने रिव्यू का प्रयोग किया, जो कारगर रहा. पुजारा ने 33 गेंदों पर 22 रन बनाए. अब अजिंक्य रहाणे क्रीज पर आए हैं.
आठ ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का दूसरी पारी में स्कोर एक विकेट पर 29 रन है. चेतेश्वर पुजारा 18 और मयंक अग्रवाल 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की कुल बढ़त 78 रनों की हो चुकी है.
.@mayankcricket and @cheteshwar1 are out there in the middle on Day 4 of the 1st Test.
— BCCI (@BCCI) November 28, 2021
Live - https://t.co/9kh8Df6cv9 #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/MHOmNCi3s6