टी-20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड पहुंची है जहां उसने दौरे का आगाज जीत से किया है. रविवार को हुए दूसरे टी-20 मैच में सूर्यकुमार यादव का जलवा देखने को मिला, साथ ही टीम इंडिया की कसी बॉलिंग ने न्यूजीलैंड के लिए संकट पैदा कर दिया. भारत के लिए सरप्राइज पैकेज दीपक हुड्डा रहे, जिन्होंने इस मैच में 4 विकेट झटक लिए.
सूर्यकुमार यादव की धमाकेदार पारी के बाद टीम इंडिया के बॉलर्स भी छा गए. भारत की ओर से दीपक हुड्डा ने चार, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट लिए. भारतीय बॉलर्स ने थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट लिए जिसकी वजह से न्यूजीलैंड इस मैच में वापसी ही नहीं कर पाया.
Deepak Hooda is our Top Performer from the second innings for his brilliant bowling figures of 4/10 in 2.5 overs.
— BCCI (@BCCI) November 20, 2022
A look at his bowling summary here 👇👇#NZvIND pic.twitter.com/DiKpeIFyOn
टीम इंडिया के बॉलर्स का प्रदर्शन
• भुवनेश्वर कुमार- 3 ओवर, 12 रन, 1 विकेट
• अर्शदीप सिंह- 3 ओवर, 29 रन
• मोहम्मद सिराज- 4 ओवर, 24 रन, 2 विकेट
• वाशिंगटन सुंदर- 2 ओवर, 24 रन, 1 विकेट
• युजवेंद्र चहल- 4 ओवर, 26 रन, 2 विकेट
• दीपक हुड्डा- 2.5 ओवर, 10 रन, 4 विकेट
🇮🇳 are taking control of the 2nd T20I & a win is in sight!
— prime video IN (@PrimeVideoIN) November 20, 2022
Keep watching #NZvIND: https://t.co/uoQDFzDYe5#NZvINDonPrime #CricketOnPrime pic.twitter.com/qiM253m1XU
पहले सूर्यकुमार यादव की कमाल की पारी और उसके बाद भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दमपर टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हरा दिया है. 3 टी-20 मैच की सीरीज़ का पहला मुकाबला बारिश की वजह से धुल गया था, लेकिन दूसरे मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है. यानी अब सीरीज़ टीम इंडिया जीत सकती है या फिर ड्रॉ हो सकती है.
A convincing victory for #TeamIndia as they beat New Zealand by 65 runs with 7 deliveries to spare.
— BCCI (@BCCI) November 20, 2022
India lead the series 1-0.
Scorecard - https://t.co/mIKkpD4WmZ #NZvIND pic.twitter.com/BQXGGGgbx5
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन एक धीमा अर्धशतक जड़ने के बाद आउट हो गए हैं. विलियमसन ने 61 रनों की पारी में 52 बॉल खेलीं, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. न्यूजीलैंड का स्कोर 18 ओवर में 125 पर सात विकेट हो गया है और उसे जीत के लिए 12 बॉल में 67 रनों की जरूरत है.
न्यूजीलैंड ने अपने 6 विकेट गंवा दिए हैं और उसका स्कोर 100 के पार पहुंचा है. आखिरी चार ओवर चल रहे हैं और न्यूजीलैंड को जीत के लिए अभी भी 90 से अधिक रन चाहिए.
न्यूजीलैंड के लिए स्थिति खराब होती जा रही है, पारी के 14वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने जेम्स नीशम को आउट कर दिया है और किवी टीम की आधी टीम आउट हो गई है. न्यूजीलैंड का स्कोर 89 पर 5 विकेट है और जीत के लिए 103 रन चाहिए.
न्यूजीलैंड लगातार झटके पर झटके खा रहा है. पारी के 13वें ओवर में दीपक हुड्डा ने डिरेल मिचेल को चलता किया और अब न्यूजीलैंड का स्कोर 88/4 रन हो गया है. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 104 रन चाहिए और सिर्फ 7 ओवर बाकी हैं.
#TeamIndia's bowlers continue to rake in the wickets, the Blackcaps lose their fourth!
— prime video IN (@PrimeVideoIN) November 20, 2022
Follow their bowling effort only on https://t.co/uoQDFzDYe5#CricketOnPrime #NZvINDonPrime #NZvIND
न्यूजीलैंड को लगातार झटके लग रहे हैं और अब 70 रन के स्कोर से पहले ही 3 विकेट गिर गए हैं. युजवेंद्र चहल ने पारी के 10वें ओवर में ग्लेन फिलिप्स को आउट किया. न्यूजीलैंड का स्कोर 9.3 ओवर में 69/3 हो गया है.
वाशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई है. 25 रन के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे डेवॉन कॉन्वे को सुंदर ने कैच आउट करवाया. न्यूजीलैंड का स्कोर 8.1 ओवर में 56/2 हो गया है.
टीम इंडिया के बॉलर्स ने न्यूजीलैंड को बांध लिया है और अब केन विलियमसन-डेवॉन कॉन्वे की जोड़ी हाथ खोलने की कोशिश में है. 8 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट खोकर 56 रन हो गया है.
न्यूजीलैंड की पारी के 5 ओवर हो गए है और स्कोर अभी 1 विकेट खोकर 25 रन हो गया है. केन विलियमसन 11, डेवॉन कॉन्वे 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं. न्यूजीलैंड को जीत के लिए अभी भी 167 रनों की जरूरत है.
क्लिक करें: सूर्यकुमार यादव का शतक: आखिरी 19 बॉल में ठोक दिए 61 रन, मचाई ऐसी तबाही कि उड़ गए होश
192 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही है. पहले ही ओवर में फिन एलेन का विकेट गिर गया है और भुवनेश्वर कुमार ने भारत को पहली सफलता दिलाई है.
सूर्यकुमार यादव जब भारत की ओर से लगातार रन बरसा रहे थे, उसी दौरान टिम साउदी ने पारी के आखिरी ओवर में रन रोकने और विकेट लेने का काम किया. टिम साउदी ने इस ओवर में हैट्रिक ली और भारत के हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर को आउट किया.
टिम साउदी का आखिरी ओवर-
• 19.1 ओवर- 2 रन
• 19.2 ओवर- 2 रन
• 19.3 ओवर- हार्दिक पंड्या कैच आउट
• 19.4 ओवर- दीपक हुड्डा कैच आउट
• 19.5 ओवर- वाशिंगटन सुंदर कैच आउट
• 19.6 ओवर- 1 रन
T20 hat-trick number two for Tim Southee! 😍 #NZvIND #CricketNation pic.twitter.com/p17wtD2228
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 20, 2022
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने 191 रनों का स्कोर बनाया है. सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ सेंचुरी के दमपर टीम इंडिया ने ये बड़ा स्कोर बनाया है. सूर्या ने अपनी पारी में 111 रन बनाए. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया यह दूसरा टी-20 मैच कमाल का रहा. क्योंकि भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने यहां ताबड़तोड़ सेंचुरी जड़ी तो न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने आखिरी ओवर में हैट्रिक ले ली.
भारत के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा स्कोर
• 122- विराट कोहली
• 118- रोहित शर्मा
• 117- सूर्यकुमार यादव
• 111- सूर्यकुमार यादव
• 111- रोहित शर्मा
भारत-न्यूजीलैंड टी-20 में किसी बल्लेबाज का सबसे ज्यादा स्कोर
• सूर्यकुमार यादव- 111
• कॉलिन मुनरो- 109
Sensational SKY! 🎆
— BCCI (@BCCI) November 20, 2022
His 2⃣nd T20I 💯 👏 👏
This is a stunning knock 👌 👌
Follow the match ▶️ https://t.co/mIKkpD4WmZ #TeamIndia | #NZvIND pic.twitter.com/XunZedIB9e
सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड में कमाल कर दिया है. सिर्फ 49 बॉल में सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में अपनी सेंचुरी पूरी की. सूर्यकुमार यादव की पारी ने किस तरह रफ्तार पकड़ी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपनी दूसरी फिफ्टी सिर्फ 17 बॉल में पूरी कर ली. सूर्यकुमार यादव के टी-20 करियर का यह दूसरा शतक है.
A fantastic 💯 for @surya_14kumar off 49 deliveries. 💪👏🔥#NZvIND pic.twitter.com/BgscaMb9iU
— BCCI (@BCCI) November 20, 2022
साल 2022 में धमाल मचाने वाले सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड में भी बड़ा धमाका किया है और उनका अर्धशतक पूरा हो गया है. 32 बॉल में सूर्या ने फिफ्टी पूरी की, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल हैं. टीम इंडिया का स्कोर अब 122/3 हो गया है.
FIFTY for @surya_14kumar 🔥🔥
— BCCI (@BCCI) November 20, 2022
A quick-fire half-century for SKY. His 13th in T20Is.
Live - https://t.co/OvmynDiyd8 #NZvIND pic.twitter.com/B8BmRriPkF
टीम इंडिया का स्कोर 100 रन के पार चला गया है और इसी बीच तीसरा विकेट भी गिरा है. लंबे वक्त के बाद टीम में वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर 13 रन बनाकर आउट हुए. लॉकी फर्ग्युसन की बॉल पर श्रेयस अय्यर हिट विकेट हो गए. भारत का स्कोर 12.4 ओवर में 108/3 हो गया है.
टीम इंडिया की बल्लेबाजी के 11 ओवर पूरे हो गए हैं और स्कोर 2 विकेट पर 82 रन हुआ है. टीम इंडिया की तरफ से सूर्यकुमार यादव 24 और श्रेयस अय्यर 6 रन बनाकर क्रीज़ पर हैं.
just Surya doing Surya things! 😅
— prime video IN (@PrimeVideoIN) November 20, 2022
Watch him in action in the 2nd #NZvIND T20I: https://t.co/uoQDFzDYe5!#NZvINDonPrime #CricketOnPrime pic.twitter.com/BH13FTuTFl
टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिर गया है और ईशान किशन 36 रन बनाकर आउट हो गए हैं. भारत का स्कोर 9.1 ओवर में 2 विकेट पर 69 रन हो गया है. ईशान किशन ने अपनी पारी में 31 बॉल खेलीं और 5 चौके, 1 छक्का जमाया.
बारिश रुक गई है और एक बार फिर मैच शुरू हो गया है. टीम इंडिया का स्कोर अब 7 ओवर में 51 पर एक विकेट हो गया है. बारिश रुकते ही ईशान किशन को जीवनदान मिला है और अंपायर ने उन्हें आउट दिया था लेकिन रिव्यू ने उन्हें बचा लिया है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में बारिश ने रुकावट पैदा कर दी है. टीम इंडिया की बल्लेबाजी चल रही है और अभी 6.4 ओवर में स्कोर एक विकेट पर 50 रन हुआ है. टीम इंडिया की ओर से ईशान किशन 28 और सूर्यकुमार यादव 6 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं. टीम इंडिया ने अभी तक ऋषभ पंत का विकेट खोया है.
The rain returns to force a halt to play and the covers come on. IND 50/1 (6.4) Scorecard: https://t.co/j8v6VuL9HN #NZvIND #CricketNation pic.twitter.com/uJ6LjCN6GH
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 20, 2022
दूसरे टी-20 में टीम इंडिया को पहला झटका लग गया है. ओपनिंग करने आए ऋषभ पंत सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं. भारत का स्कोर 5.1 ओवर में 1 विकेट पर 36 रन हो गया है. टीम इंडिया के लिए अब ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव बैटिंग कर रहे हैं.
the ⏳ is over, and this is how the teams line up!
— prime video IN (@PrimeVideoIN) November 20, 2022
Who are you picking as your 🌟 to watch out for in the 2nd #NZvIND T20I?#NZvINDonPrime: https://t.co/uoQDFzDYe5#CricketOnPrime pic.twitter.com/hpwgizZm2h
टीम इंडिया की दूसरे टी-20 में जबरदस्त शुरुआत हुई है. ईशान किशन और ऋषभ पंत ओपनिंग करने आए हैं और आते ही रनों की बरसात कर दी है. 3.2 ओवर में भारत का स्कोर 28/0 हो गया है. भारत की ओर से अभी तक 2 चौके, 1 छक्का आ गया है.
दूसरे टी-20 में टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है और भारत की ओर से ईशान किशन, ऋषभ पंत की जोड़ी ओपनिंग करने आई है. लंबे वक्त से कहा जा रहा था कि टी-20 में पंत को ओपनिंग करनी चाहिए, आज वह मौका आया है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने यहां टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला लिया है.
टीम इंडिया की प्लेइंग-11: ईशान किशन, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: फिन एलेन, डेवॉन कॉन्वे, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, डिरेल मिचेल, जेम्स निशाम, मिचेल सैंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्युसन
New Zealand have won the toss and elect to bowl first in the 2nd T20I against #TeamIndia.
— BCCI (@BCCI) November 20, 2022
Follow all the LIVE updates here - https://t.co/OvmynDiyd8 #NZvIND pic.twitter.com/fkE2y9nbLl
भारत की संभावित प्लेइंग-11: शुभमन गिल, ईशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11: फिन एलेन, डेवॉन कॉन्वे, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, डिरेल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्युसन, ब्लेयर टिकनर
#TeamIndia members warming up ahead of the 2nd T20I against New Zealand.#NZvIND pic.twitter.com/sy9BW6hKY8
— BCCI (@BCCI) November 20, 2022
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद न्यूजीलैंड पहुंची टीम इंडिया की आज (20 नवंबर) को दूसरी परीक्षा है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला रविवार को ही खेला जाना है. पहला मैच बारिश की वजह से धुल गया था और अब फैन्स को उम्मीद है कि यहां कुछ एक्शन देखने को मिलेगा.
Hello from Bay Oval for the 2⃣nd #NZvIND T20I! 👋#TeamIndia pic.twitter.com/GxphUhF7tO
— BCCI (@BCCI) November 20, 2022