scorecardresearch
 

IND vs NZ 2nd T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ आज करो या मरो का मैच, दूसरे टी-20 में ये बदलाव करेंगे हार्दिक पंड्या!

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला लखनऊ में खेला जाना है. पहले टी20 मुकाबलेे में हार झेेलने के बाद टीम इंडिया केे लिए यह मुकाबाला जीतना जरूरी है. सरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 पर भी सबकी निगाहें होंगी. ये देखना होगा कि हार्दिक पंड्या प्लेइंग-11 में कोई बदलाव करते हैं या नहीं.

Advertisement
X
Team India Players (@BCCI)
Team India Players (@BCCI)

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज (29 जनवरी) लखनऊ में खेला जाना है. रांची में खेले गए सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड ने 12 रनों से हरा दिया था. ऐसे में सीरीज में बने रहले के लिए भारतीय टीम के लिए इस मुकाबले में जीत हासिल करना काफी जरूरी है. भारतीय समयानुसार यह टी20 मुकाबला शाम सात बजे से खेला जाएगा.

Advertisement

दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 पर भी फैन्स की निगाहें होंगी. ये देखना दिलचस्प होगा कि टीम में अरसे बाद वापसी करने वाले पृथ्वी शॉ को मौका मिलता है या नहीं. वैसे भी ओपनर ईशान किशन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. ईशान किशन ने आखिरी बार टी20 इंटरनेशनल में अर्धशतक पिछले साल 14 जून को लगाया था, जिसके बाद वह लगातार फ्लॉप होते आए हैं. ऐसे में पृथ्वी को प्लेइंग-11 में चांस मिल जाए तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए.

क्लिक करें- ईशान किशन को टी20 से बाहर करने का आया टाइम? इस प्लेयर ने भी टीम को हराने में कसर नहीं छोड़ी

लोअर मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज दीपक हुड्डा का फॉर्म भी बढ़िया नहीं रहा है और उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को आजमाया जा सकता है. जितेश शर्मा आईपीएल के दौरान पंजाब किंग्स के लिए कुछ उपयोगी पारियां खेल चुके हैं और वह ताबड़तोड़ हिटिंग के लिए भी जाने जाते हैं. ओपनर शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, कप्तान हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

Advertisement

अर्शदीप को फिर मिल सकता है चांस

पहले टी20 मुकाबले में अर्शदीप सिंह काफी महंगे साबित हुए थे और चार ओवर्स के स्पेल में पचास से ज्यादा रन लुटा दिए. इसके बावजूद दूसरे टी20 मुकाबले में इस युवा तेज गेंदबाज पर हार्दिक पंड्या भरोसा जता सकते हैं. वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव ने रांची टी20 में किफायती गेंदबाजी की और दोनों ने कुल मिलाकर तीन विकेट भी लिए थे. इसके चलते लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल को फिर एकादश से बाहर बैठना पड़ सकता है. दूसरी ओर कीवी टीम भी दूसरा मुकाबला जीतकर भारतीय जमीं पर सीरीज जीतना चाहेगी.

पहले बैटिंग करना रहेगा फायदेमंद

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अभी तक हुए सभी पांच टी20 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. इन पांच टी20 मैचों में से वेस्टइंडीज ने चार में भाग लिया है. वहीं भारतीय टीम दो मुकाबलों में उतर चुकी है. लखनऊ में भारत का पिछला टी20 मैच फरवरी 2022 में था. न्यूजीलैंड ने रांची में खेले गए पहले मुकाबले में ओस के खतरे के बावजूद 176 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया था. इस दूसरे टी20 मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना पसंद करेगी.

भारत की संभावित प्लेइंग-11: शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ/ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, शिवम मावी, अर्शदीप सिंह.

Advertisement

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11: डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), फिन एलेन, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर, जैकब डफी.

 

Advertisement
Advertisement