Ind Vs Nz: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रांची में दूसरा टी-20 मुकाबला खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में भी टॉस जीता है और टीम इंडिया ने बॉलिंग का फैसला किया है. इस मैच में मोहम्मद सिराज नहीं खेल रहे हैं, जिन्हें पिछले मैच में चोट लग गई थी.
BCCI की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि मोहम्मद सिराज बाएं हाथ में लगी चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल पाए हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनका ध्यान रख रही है.
🚨 UPDATE: MD Siraj got a web split on his left hand while fielding on his own bowling in the 1st T20I in Jaipur.
— BCCI (@BCCI) November 19, 2021
The BCCI medical team is closely monitoring his progress.#TeamIndia @Paytm #INDvNZ pic.twitter.com/9h4RnRGfkb
बता दें कि मोहम्मद सिराज को जयपुर में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में हाथ में चोट लग गई थी. तब न्यूजीलैंज की बैटिंग के दौरान जब मोहम्मद सिराज बॉलिंग कर रहे थे, तब बल्लेबाज का शॉट सीधा उनके हाथ में जाकर लगा था. खास बात ये थी कि मोहम्मद सिराज ने तब हाथ में पट्टी बांधकर अपना ओवर किया था, इस दौरान उनके जज्बे को सलाम किया गया था.
हर्षल पटेल को मिला मौका
मोहम्मद सिराज के चोटिल होने की वजह से रांची के टी-20 में हर्षल पटेल को डेब्यू करने का मौका मिला. हर्षल पटेल भी आईपीएल से स्टार बने और अब उन्हें भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका मिला.
🎥 🎥 Congratulations to @HarshalPatel23 who is set to make his #TeamIndia debut. 👏 👏@Paytm #INDvNZ pic.twitter.com/n9IIPXFJQ7
— BCCI (@BCCI) November 19, 2021
आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट हर्षल पटेल ने ही लिए थे. हर्षल पटेल ने 15 मैच में 32 विकेट लिए थे, जो किसी भी एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने की बराबरी थी. हर्षल पटेल ने चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो की बराबरी की थी.
आपको बता दें कि ये लगातार दूसरा मैच है जब किसी आईपीएल के सितारे ने टीम इंडिया में डेब्यू किया है. जयपुर में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में वेंकटेश अय्यर ने अपना डेब्यू किया था, वेंकटेश आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार खेल दिखा चुके हैं.