भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 65 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही उसने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. माउंट माउंगानुई में हुए मैच में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 192 रनों का टारगेट मिला था लेकिन पूरी टीम एक गेंद बाकी रहते ही 126 रन पर सिमट गई. भारतीय टीम की जीत में सूर्यकुमार यादव (नाबाद 111 रन) और दीपक हुड्डा (चार विकेट) ने अहम किरदार निभाया. दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा एवं आखिरी टी20 मैच 22 नवंबर को नेपियर में खेला जाएगा.
टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम शुरुआत काफी खराब रही और उसने पहले ही ओवर की दूसरी बॉल पर फिन एलेन (0) का विकेट गंवा दिया. एलेन को भुवनेश्वर कुमार ने अर्शदीप सिंह के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद कप्तान केन विलियमसन और डेवोन कॉन्वे ने 56 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला. वॉशिंगटन सुंदर ने डेवोन कॉन्वे (25 रन) को आउट करके यह पार्टनरशिप तोड़ी. दो विकेट गिरने के बाद न्यूजीलैंड प्रेशर में आ गया और उसने लगातार अंतराल में विकेट खोए. इस दौरान जरूरी रन-रेट बढ़ता चला गया.
मैच से जुड़ी पूरी खबर के लिए क्लिक करें
न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान केन विलियमसन ही कुछ संघर्ष कर पाए. विलियमसन ने 52 बॉल का सामना करते हुए 61 रन बनाए जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे. भारत की ओर से पार्टटाइम बॉलर दीपक हु्ड्डा ने 2.5 ओवर में 10 रन देकर चार विकेट चटकाए. खास बात यह है कि इन चार में से तीन विकेट दीपक हु्ड्डा ने 19वें ओवर में लिया. डेरिल मिचेल, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने और टिम साउदी को हुड्डा ने चलता किया. हुड्डा के अलावा युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट चटकाए. दीपक हुड्डा ने इस शानदार बॉलिंग के चलते एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया. हुड्डा ऐसे पहले भारतीय बॉलर बन गए हैं जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में चार विकेट लिए.
A convincing victory for #TeamIndia as they beat New Zealand by 65 runs with 7 deliveries to spare.
India lead the series 1-0.
Scorecard - https://t.co/mIKkpD4WmZ #NZvIND pic.twitter.com/BQXGGGgbx5
— BCCI (@BCCI) November 20, 2022
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने छह विकेट पर 191 रन बनाए. देखा जाए तो भारत की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही थी. ओपनिंग करने के लिए भेजे गए ऋषभ पंत कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और छह रन बनाकर फर्ग्यूसन का शिकार बने. हालांकि दूसरे ओपनर ईशान किशन ने 31 बॉल पर 36 रनों की तेज पारी पारी खेली. ईशान किशन को ईश सोढ़ी ने चलता किया था. ईशान के आउट होने के बाद रन-गति तेज हो गई क्योंकि दूसरे एंड पर सूर्यकुमार यादव सेट हो चुके थे. हालांकि श्रेयस अय्यर (13 रन) सूर्यकुमार यादव का जरूर साथ छोड़ चुके थे.
सूर्यकुमार ने की कमाल की बैटिंग
तीन विकेट गिरने के बाद हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव ने 82 रनों की पार्टनरशिप करके भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया. सूर्यकुमार यादव ने 51 बॉल पर नाबाद 111 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और सात छक्के शामिल रहे. इस तरह उन्होंने अपना दूसरा शतक महज 49 गेंद में चौका लगाकर पूरा किया।यह सूर्यकुमार यादव के टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा शतक था. सूर्या ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ भी टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ा था. कप्तान हार्दिक पंड्या की बात करें तो उन्होंने 13 रनों की पारी खेली.
टिम साउदी ने ली शानदार हैट्रिक
हालांकि न्यूजीलैंड आखिरी ओवर में वापसी करते हुए भारत को दो सौ रनों के अंदर रोकने में जरूर रहा. उस ओवर में टिम साउदी ने वॉशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा और हार्दिक पंड्या को चलता कर हैट्रिक पूरी की. सूर्यकुमार की बैटिंग को देखें तो उन्होंने अपनी पारी के अंतिम 64 रन के लिए महज 18 गेंद खेलीं. अपनी पारी के दौरान सूर्या ने 360 ड्रिग्री बैटिंग का नजारा पेश किया. स्पिन गेंदबाजों ने जब सूर्या को ऑफ स्टंप से बाहर बॉल पिच की तो उन्होंने कवर पर इनसाइड आउट शॉट खेला और जब फास्ट बॉलर ने स्टंप पर बॉल डालने का प्रयास किया तो उन्होंने फाइन लेग की ओर चौके-छक्के लगाए.