scorecardresearch
 

India Vs New Zealand 2nd Test Analysis: टीम इंड‍िया की पुणे टेस्ट में हारने की पूरी कहानी, रोहित ब्रिगेड के 5 सूरमाओं ने किया बंटाधार, यशस्वी जायसवाल का आउट होना बना टर्न‍िंग प्वाइंट

Why India Lost Pune Test Vs New Zealand: पुणे टेस्ट में भारतीय टीम भले ही 359 रन चेज कर रही थी, लेकिन एक समय वह इस मैच को जीतने की स्थ‍ित‍ि में थी. यशस्वी जायसवाल जब तक विकेट पर थे, ऐसा लग रहा था कि टीम इंड‍िया जीत जाएगी. लेकिन उनके आउट होते ही भारतीय टीम के विकेट लगातार गिरते चले गए और भारत को मैच में हार के साथ सीरीज में भी पराजय मिली.

Advertisement
X
 India Vs New Zealand 2nd Test 2024 Analysis
India Vs New Zealand 2nd Test 2024 Analysis

India Vs New Zealand 2nd Test 2024 Analysis: पुणे टेस्ट में जब रोहित ब्रि‍गेड को 359 रन न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ चौथी पारी में चेज करने को मिले तो यह एक बड़ा टारगेट था, लेक‍िन नामुमक‍िन नहीं. टीम इंड‍िया अपने घर में अब तक टेस्ट इत‍िहास में महज एक बार ही 300 प्लस का रन टारगेट चेज कर पाई थी. यह 2008 में इंग्लैंड के ख‍िलाफ चेन्नई टेस्ट में हुआ था. ऐसे में चेन्नई का 16 साल पुराना इत‍िहास पुणे में मुमक‍िन लग रहा था. लेक‍िन जायसवाल के दूसरी पारी में आउट होने के बाद टीम इंड‍िया के बल्लेबाज ताश के पत्ते बन गए.

Advertisement

पुणे टेस्ट में भारत को 113 रनों से हार म‍िली. इस तरह भारतीय टीम 12 साल बाद कोई सीरीज घर में हारी. 18 टेस्ट सीरीज जीतने व‍िजयरथ थम गया. वहीं न्यूजीलैंड ने पहली बार टीम इंड‍िया को उसकी सरजमीं पर सीरीज में रौंदा. इस मैच में जिस तरह भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी म‍िचेल सेंटनर के सामने सरेंडर किया, उसे देखकर ऐसा लगा कि शायद अब टीम इंड‍िया को स्प‍िन खेलने के लिए ट्रेनिंग की जरूरत है. क्योंकि भारतीय बल्लेबाज ज‍िस स्प‍िन खेलने के महारथी माने जाते हैं, उसी स्प‍िन के सामने सरेंडर कर बैठे.  

पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 259 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम 156 रन ही बना पाई थी. इसके बाद दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम 255 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह भारत के सामने 359 रनों का टारगेट था. न्यूजीलैंड की ओर से इस मैच में हीरो म‍िचेल सेंटनर रहे, ज‍िन्होंने मैच में कुल 13 विकेट पूरे किए. 

Advertisement

दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद भारतीय टीम के विकेट पतझड़ बन गए. उसके बाद तो सारे ही बल्लेबाज 'तू चल मैं आया' की तर्ज पर आउट हुए. ऋषभ पंत के 0 पर रन आउट होने के बाद तो भारतीय टीम की उम्मीदें खत्म हुई, उसके बाद कोहली भी सस्ते में निपट गए. यशस्वी के अलावा 5 खि‍लाड़‍ियों शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान का आउट होने से भारतीय टीम का समीकरण बिगढ़ गया. 

यहां ध्यान देने वाली बात है शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान सभी सेंटनर की फ‍िरकी में फंसे. वहीं ऋषभ पंत जिस तरह आउट हुए, उसमें सेंटनर का अहम रोल था क्योंकि वह थ्रो उन्होंने ही विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल को किया था. 

भारत ने दूसरी पारी में 359 रनों को चेज करने उतरी तो शुरुआत ठोस की, लेक‍िन रोह‍ित शर्मा एक बार फ‍िर सस्ते में महज 8 रन बनाकर सेंटनर की गेंद पर आउट हो गए. उस समय भारतीय टीम का स्कोर 34 रन हुआ था. इसके बाद ग‍िल (23) ने जायसवाल के साथ संभलना शुरू किया. लेक‍िन वह लंच के तुरंत बाद तीसरे दिन सेंटनर की फ‍िरकी में फंसकर आउट हो गए. 

Advertisement

जायसवाल पूरी पारी के दौरान अच्छे टच में लग रहे थे, पर वह भी 77 रन पर सेंटनर की फ‍िरकी में फंसकर आउट हो गए.  इसके बाद इसी स्कोर पर यानी 127 पर पंत (0) रन आउट हो गए. जो कहीं से भी टेस्ट क्रिकेट के ल‍िहाज से रन नहीं था. कोहली और पंत में रन दौड़ते हुए कोई तारतम्य नहीं द‍िखा. 

kiwi Team

पंत के रन आउट होने के बाद कोहली (17) से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेक‍िन वह भी सेंटनर की गेंद पर LBW आउट हो गए. कोहली जब आउट हुए तो भारतीय टीम का स्कोर 147/5 हो गया. इसके बाद सेंटनर का मैज‍िक एक बार फि‍र चला और उन्होंने सरफराज खान (9) को क्लीन बोल्ड कर द‍िया. सेंटनर की गेंद पर सरफराज और कोहली जिस तरह आउट हुए, ऐसा लगा कि शायद स्प‍िन खेलना भूल गए हैं. 

भारत का सातवां व‍िकेट वॉश‍िंटन सुंदर (21) के रूप में गिरा, जो ग्लेन फ‍िल‍िप्स की गेंद पर शॉर्ट लेग पर व‍िल यंग को कैच थमा बैठे. इसके बाद जडेजा और अश्व‍िन ने भारतीय पारी को संभालने की कोश‍िश की, लेक‍िन वह एक आरे खड़े रहे और दूसरी ओर से अश्व‍िन (18) 206 के स्कोर पर चलते बने. फ‍िर टेलेंडर आकाश दीप और रवींद्र जडेजा भी सरेंडर कर गए. इस तरह भारत को न्यूजीलैंड के सामने अपनी ही सरजमीं पर पहली बार हार म‍िली. 

Advertisement

दूसरी पारी में ऐसे गिरे भारत के विकेट
34-1 (रोहित शर्मा, 5.4)
96-2 (शुभमन गिल, 15.3)
127-3 (यशस्वी जयसवाल, 21.3)
127-4 (ऋषभ पंत, 22.2) 
147-5 (विराट कोहली, 29.6) 
165-6 (सरफराज खान, 35.2) 
167-7 (वाशिंगटन सुंदर, 36.6) 
206-8 (रविचंद्रन अश्विन, 49.3) 
229-9 (आकाश दीप, 58.5)
156-10 (बुमराह, 45.3)

तो भारत का 2008 वाला सपना टूटा 
भारत को घरेलू मैदान पर 300+ टारगेट का चेज करने का मौका 26 बार मिला है. लेकिन उसने इसे सफलता पूर्वक केवल एक बार पूरा किया. यह मैच 2008 में इंग्लैंड के ख‍िलाफ था. भारतीय टीम ने तब 387 रन इंग्लैंड के ख‍िलाफ चेन्नई में बनाए थे. भारतीय टीम ने 12 साल बाद अपने घर पर टेस्ट सीरीज गंवाई है. इससे पहले भारतीय टीम को दिसंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार मिली थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय टीम ने अपने घर पर लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीती थी.

भारत में न्यूजीलैंड टीम का टेस्ट सीरीज में रिकॉर्ड
कुल सीरीज: 13
भारत जीता: 10
न्यूजीलैंड जीता: 01
ड्रॉ: 2

भारत-न्यूजीलैंड के बीच ओवरऑल सीरीज रिकॉर्ड
कुल टेस्ट सीरीज: 24
भारत जीता: 12
न्यूजीलैंड जीता: 8
ड्रॉ: 4

भारत में न्यूजीलैंड टीम का टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 38
भारत जीता: 17
न्यूजीलैंड जीता: 4
ड्रॉ: 17

Advertisement

भारत-न्यूजीलैंड के बीच ओवरऑल टेस्ट रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 64
भारत जीता: 22
न्यूजीलैंड जीता: 15
ड्रॉ: 27

पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, टिम साउदी, मिचेल सेंटनर, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के

पुणे टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह.

Live TV

Advertisement
Advertisement