IND vs NZ, 2nd Test: मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. इसके बाद मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने पहली पारी में 325 रन बनाए. एजाज पटेल ने सभी 10 विकेट झटके. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 62 रन पर ही सिमट गई. फिर पहली पारी में 263 रन की बढ़त लेने के बावजूद भारत ने कीवी टीम को फॉलोऑन नहीं खिलाया.
न्यूजीलैंड की पहली पारी में काइल जेमिसन (17) और टॉम लाथम (10) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. भारतीय टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 4, मोहम्मद सिराज ने 3, अक्षर पटेल ने 2 और जयंत यादव ने एक विकेट लिया.
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने बिना विकेट गंवाए 69 रन बना लिए. इस लिहाज से टीम इंडिया ने दूसरी पारी में न्यूजीलैंड पर 332 रन की मजबूत लीड बना ली है. फिलहाल, चेतेश्वर पुजारा 29 और मयंक अग्रवाल 38 रन बनाकर नाबाद हैं.
BCCI ने अपडेट दिया है कि शुभमन गिल चोटिल हैं, इसलिए ओपनिंग नहीं आए. पहली पारी में फील्डिंग के समय उनके सीधे हाथ की कोहनी (राइट एल्बो) में चोट लग गई थी. वे अब तक पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं.
भारतीय टीम की दूसरी पारी में शानदार शुरुआत रही. टीम ने बिना विकेट गंवाए 15 ओवर में फिफ्टी का स्कोर पार कर लिया है. इस समय तक ओपनर चेतेश्वर पुजारा ने 26 और मयंक अग्रवाल ने 24 रन बनाए.
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 62 पर ऑलआउट करने और 263 रन की बढ़त लेने के बावजूद फॉलोऑन नहीं खिलाया. दूसरी पारी में भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर हैं. जबकि कीवी टीम के लिए पहला ओवर टिम साउदी ने किया.
न्यूजीलैंड की पूरी टीम पहली पारी में 62 रन पर सिमट गई. आखिरी विकेट अक्षर पटेल ने अपने नाम किया. उन्होंने काइल जेमिसन को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया.
New Zealand are all out for 62! #WTC23 | #INDvNZ | https://t.co/EdvFj8QtKD pic.twitter.com/E48ktesYJU
— ICC (@ICC) December 4, 2021
न्यूजीलैंड टीम को 62 रन के स्कोर पर 9वां झटका लगा. अश्विन ने विलियम सोमरविले को अपना चौथा शिकार बनाया. सोमरविले ने 26 बॉल खेलीं, लेकिन खाता नहीं खोल सके. उनका कैच मोहम्मद सिराज ने लपका.
अश्विन ने एक ओवर में दो विकेट लेकर न्यूजीलैंड को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया. 53 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को 7वां और 8वां झटका दिया. अश्विन ने 20वें ओवर की चौथी बॉल पर टॉम ब्लंडेल को कैच आउट कराया. इसके बाद आखिरी बॉल पर टिम साउदी को भी कैच आउट करा दिया.
मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन टी-टाइम तक न्यूजीलैंड टीम ने पहली पारी में 6 विकेट गंवाकर सिर्फ 38 रन बनाए. इनमें तीन विकेट मोहम्मद सिराज ने हासिल किए. टीम इंडिया को अब भी न्यूजीलैंड पर पहली पारी में 287 रन की बढ़त हासिल.
न्यूजीलैंड टीम ने 38 रन पर अपना छठा विकेट भी गंवा दिया. यह झटका भारतीय टीम के स्पिनर जयंत यादव ने दिया. उन्होंने रचिन रवींद्र को विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया.
कीवी टीम संभलने की कोशिश ही कर रही थी. उसने अभी 4 रन ही जोड़े थे कि 31 के स्कोर पर 5वां झटका भी लग गया. इस बार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हेनरी निकोल्स को क्लीन बोल्ड किया. निकोल्स ने 31 बॉल खेलकर सिर्फ 7 रन बनाए. उनकी जगह रचिन रवींद्र बल्लेबाजी करने आए.
न्यूजीलैंड टीम को 27 रन के स्कोर पर चौथा झटका लगा. इस बार स्पिनर अक्षर पटेल ने सफलता हासिल की. उन्होंने डेरेल मिचेल को LBW किया. मिचेल 8 रन ही बना सके.
A wicket of @akshar2026 as Daryl Mitchell departs for 8.
— BCCI (@BCCI) December 4, 2021
Live - https://t.co/CmrJV47AeP #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/Xdgi1ZOpg7
17 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका मोहम्मद सिराज ने ही दिया. इस तेज गेंदबाज ने रोस टेलर को क्लीन बोल्ड किया. टेलर सिर्फ 2 रन ही बना सके. उनकी जगह हेनरी निकोल्स बल्लेबाजी करने आए.
मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में न्यूजीलैंड टीम को दूसरा झटका दिया. उन्होंने कप्तान टॉम लाथम को भी पवेलियन भेज दिया. लाथम 10 रन बनाकर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट हुए. न्यूजीलैंड का यह दूसरा विकेट 15 के स्कोर पर गिरा.
Two big wickets in an over for @mdsirajofficial.
— BCCI (@BCCI) December 4, 2021
Will Young and Tom Latham depart.
Live - https://t.co/KYV5Z1jAEM #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/bjHmnnvEw6
न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने 10 रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ओपनर विल यंग को विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया.
न्यूजीलैंड टीम पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी है. टीम के लिए कप्तान टॉम लाथम और विल यंग ने ओपनिंग की. भारतीय टीम के लिए पहला ओवर उमेश यादव ने किया.
टीम इंडिया पहली पारी में 325 रन पर ऑलआउट हो गई. मैच में न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने इतिहास रच दिया. वे टेस्ट की एक पारी में पूरे 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं. एजाज ने 10वें विकेट के रूप में मोहम्मद सिराज को शिकार बनाया.
Only the third bowler to claim all 10 wickets in an innings in the history of Test cricket 🔥
— ICC (@ICC) December 4, 2021
Take a bow, Ajaz Patel! #WTC23 | #INDvNZ | https://t.co/EdvFj8QtKD pic.twitter.com/negtQkbeKd
एजाज पटेल ने मुंबई टेस्ट की पहली पारी में 9वां विकेट भी अपने नाम कर लिया है. उन्होंने जयंत यादव को रचिंद्र रवींद्र के हाथों कैच आउट कराया. भारतीय टीम को यह झटका 321 के स्कोर पर लगा.
न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने 8वां विकेट भी अपने नाम कर लिया. उन्होंने अक्षर पटेल को अपना शिकार बनाया. अक्षर 52 रन बनाकर LBW हुए. टेस्ट करियर में अक्षर की यह पहली फिफ्टी रही.
स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने टेस्ट करियर की पहली फिफ्टी लगाई. उनकी यह पारी काफी अहम समय पर आई. इसी के साथ भारतीय टीम ने लड़खड़ाती पारी के साथ 300 रन का स्कोर पार कर लिया है.
Maiden Test FIFTY for @akshar2026 👌👌
— BCCI (@BCCI) December 4, 2021
Live - https://t.co/CmrJV47AeP #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/FoKGETxBQE
टीम इंडिया को 291 रन पर 7वां झटका लगा. ओपनर मयंक अग्रवाल 150 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें भी एजाज पटेल ने अपना 7वां शिकार बनाया है. एजाज ने मयंक को टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट कराया.
दूसरे दिन लंच तक टीम इंडिया ने 6 विकेट गंवाकर 285 रन बना लिए. फिलहाल, मयंक अग्रवाल 146 और अक्षर पटेल 32 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों के बीच 7वें विकेट के लिए 61 रन की पार्टनरशिप हुई.
Lunch on Day 2 of the 2nd Test.#TeamIndia 285/6
— BCCI (@BCCI) December 4, 2021
Scorecard - https://t.co/CmrJV47AeP #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/iscNS78QUs
दूसरे दिन एक ओवर में दो विकेट गंवाने के बाद लड़खड़ाती भारतीय पारी को मयंक अग्रवाल ने संभाला. उन्होंने अक्षर पटेल के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए फिफ्टी की पार्टनरशिप की. साथ ही टीम का स्कोर 94 ओवर में 274 तक पहुंचाया.
छह विकेट के बाद मयंक अग्रवाल ने एक बार फिर भारतीय पारी को संभाला. उन्होंने टीम इंडिया का स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया. साथ ही मयंक ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 30 रन भी जोड़े.
❌ Ravichandran Ashwin
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 4, 2021
Six wickets for Ajaz; India - 224/6#INDvNZ | #WTC23 https://t.co/qM6QdLtPOH https://t.co/NmBls8WCUx
एजाज ने लगातार दूसरी बॉल पर रविचंद्रन अश्विन को भी पवेलियन भेज दिया. अश्विन पहली ही बॉल पर आउट हुए. टीम इंडिया के शुरुआती 6 विकेट एजाज पटेल ने ही लिए. टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट पर 224 रन रहा. अश्विन के बाद अक्षर पटेल बल्लेबाजी करने आए.
दूसरे दिन टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. एजाज पटेल ने 224 के स्कोर पर 5वां झटका दिया. उन्होंने अपने पहले ही ओवर की चौथी बॉल पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को शिकार बनाया. साहा 27 रन बनाकर LBW हुए. दूसरे दिन साहा सिर्फ 2 रन ही बना सके.
पहला सेशन: 9:30 am - 11:30 am
लंच
दूसरा सेशन: 12:10 pm - 2:40 pm
टी-टाइम
तीसरा सेशन: 3 pm - 5 pm
मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 221 रन से आगे खेलना शुरू किया. पहले दिन मयंक अग्रवाल 120 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा 25 रन बनाकर नाबाद रहे थे. दूसरे दिन पहला ओर टिम साउदी ने किया, जिसमें कोई रन नहीं बना.
All SET! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) December 4, 2021
Ton-up Mayank Agarwal & Wriddhiman Saha will begin the proceedings for #TeamIndia on Day 2. 👍 👍
ARE YOU READY❓ #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/BQLZvARGGB