scorecardresearch
 
Advertisement

IND vs NZ, 2nd Test: मुंबई टेस्ट के 2 दिन में टीम इंडिया की मजबूत पकड़, न्यूजीलैंड को किया चारों खाने चित्त

aajtak.in | 04 दिसंबर 2021, 5:24 PM IST

IND vs NZ, 2nd Test: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन यानि शनिवार को टीम इंडिया ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है. साथ ही दूसरी पारी में 332 रन की मजबूत बढ़त भी बना ली.

Mayank Agarwal and Cheteshwar Pujara (Twitter) Mayank Agarwal and Cheteshwar Pujara (Twitter)

हाइलाइट्स

  • भारत-न्यूजीलैंड के बीच मुंबई टेस्ट खेला जा रहा
  • टीम इंडिया ने पहली पारी में 325 रन बनाए
  • जवाब में न्यूजीलैंड टीम 62 रन पर ही सिमट गई
  • एजाज पटेल ने एक पारी में सभी 10 विकेट झटके

IND vs NZ, 2nd Test: मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. इसके बाद मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने पहली पारी में 325 रन बनाए. एजाज पटेल ने सभी 10 विकेट झटके. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 62 रन पर ही सिमट गई. फिर पहली पारी में 263 रन की बढ़त लेने के बावजूद भारत ने कीवी टीम को फॉलोऑन नहीं खिलाया.

न्यूजीलैंड की पहली पारी में काइल जेमिसन (17) और टॉम लाथम (10) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. भारतीय टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 4, मोहम्मद सिराज ने 3, अक्षर पटेल ने 2 और जयंत यादव ने एक विकेट लिया.

5:23 PM (3 वर्ष पहले)

दूसरे दिन का खेल खत्म

Posted by :- Shribabu Gupta

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने बिना विकेट गंवाए 69 रन बना लिए. इस लिहाज से टीम इंडिया ने दूसरी पारी में न्यूजीलैंड पर 332 रन की मजबूत लीड बना ली है. फिलहाल, चेतेश्वर पुजारा 29 और मयंक अग्रवाल 38 रन बनाकर नाबाद हैं.

5:16 PM (3 वर्ष पहले)

चोटिल हैं शुभमन गिल

Posted by :- Shribabu Gupta

BCCI ने अपडेट दिया है कि शुभमन गिल चोटिल हैं, इसलिए ओपनिंग नहीं आए. पहली पारी में फील्डिंग के समय उनके सीधे हाथ की कोहनी (राइट एल्बो) में चोट लग गई थी. वे अब तक पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं.

4:53 PM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया की शानदार शुरुआत

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम की दूसरी पारी में शानदार शुरुआत रही. टीम ने बिना विकेट गंवाए 15 ओवर में फिफ्टी का स्कोर पार कर लिया है. इस समय तक ओपनर चेतेश्वर पुजारा ने 26 और मयंक अग्रवाल ने 24 रन बनाए.

3:58 PM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को नहीं दिया फॉलोऑन

Posted by :- Shribabu Gupta

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 62 पर ऑलआउट करने और 263 रन की बढ़त लेने के बावजूद फॉलोऑन नहीं खिलाया. दूसरी पारी में भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर हैं. जबकि कीवी टीम के लिए पहला ओवर टिम साउदी ने किया.

Advertisement
3:42 PM (3 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड टीम 62 रन पर सिमटी

Posted by :- Shribabu Gupta

न्यूजीलैंड की पूरी टीम पहली पारी में 62 रन पर सिमट गई. आखिरी विकेट अक्षर पटेल ने अपने नाम किया. उन्होंने काइल जेमिसन को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया.

 

3:39 PM (3 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड का 9वां विकेट भी गिरा

Posted by :- Shribabu Gupta

न्यूजीलैंड टीम को 62 रन के स्कोर पर 9वां झटका लगा. अश्विन ने विलियम सोमरविले को अपना चौथा शिकार बनाया. सोमरविले ने 26 बॉल खेलीं, लेकिन खाता नहीं खोल सके. उनका कैच मोहम्मद सिराज ने लपका.

3:19 PM (3 वर्ष पहले)

अश्विन ने एक ओवर में दो विकेट झटके

Posted by :- Shribabu Gupta

अश्विन ने एक ओवर में दो विकेट लेकर न्यूजीलैंड को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया. 53 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को 7वां और 8वां झटका दिया. अश्विन ने 20वें ओवर की चौथी बॉल पर टॉम ब्लंडेल को कैच आउट कराया. इसके बाद आखिरी बॉल पर टिम साउदी को भी कैच आउट करा दिया.

2:55 PM (3 वर्ष पहले)

टी-टाइम तक न्यूजीलैंड टीम 38/6

Posted by :- Shribabu Gupta

मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन टी-टाइम तक न्यूजीलैंड टीम ने पहली पारी में 6 विकेट गंवाकर सिर्फ 38 रन बनाए. इनमें तीन विकेट मोहम्मद सिराज ने हासिल किए. टीम इंडिया को अब भी न्यूजीलैंड पर पहली पारी में 287 रन की बढ़त हासिल.

2:41 PM (3 वर्ष पहले)

जयंत ने दिया छठा झटका

Posted by :- Shribabu Gupta

न्यूजीलैंड टीम ने 38 रन पर अपना छठा विकेट भी गंवा दिया. यह झटका भारतीय टीम के स्पिनर जयंत यादव ने दिया. उन्होंने रचिन रवींद्र को विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया.

Advertisement
2:29 PM (3 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड की आधी टीम आउट

Posted by :- Shribabu Gupta

कीवी टीम संभलने की कोशिश ही कर रही थी. उसने अभी 4 रन ही जोड़े थे कि 31 के स्कोर पर 5वां झटका भी लग गया. इस बार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हेनरी निकोल्स को क्लीन बोल्ड किया. निकोल्स ने 31 बॉल खेलकर सिर्फ 7 रन बनाए. उनकी जगह रचिन रवींद्र बल्लेबाजी करने आए.

2:06 PM (3 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिरा

Posted by :- Shribabu Gupta

न्यूजीलैंड टीम को 27 रन के स्कोर पर चौथा झटका लगा. इस बार स्पिनर अक्षर पटेल ने सफलता हासिल की. उन्होंने डेरेल मिचेल को LBW किया. मिचेल 8 रन ही बना सके.

 

1:47 PM (3 वर्ष पहले)

सिराज ने दिया तीसरा झटका

Posted by :- Shribabu Gupta

17 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका मोहम्मद सिराज ने ही दिया. इस तेज गेंदबाज ने रोस टेलर को क्लीन बोल्ड किया. टेलर सिर्फ 2 रन ही बना सके. उनकी जगह हेनरी निकोल्स बल्लेबाजी करने आए.

1:43 PM (3 वर्ष पहले)

एक ओवर में सिराज ने दो विकेट झटके

Posted by :- Shribabu Gupta

मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में न्यूजीलैंड टीम को दूसरा झटका दिया. उन्होंने कप्तान टॉम लाथम को भी पवेलियन भेज दिया. लाथम 10 रन बनाकर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट हुए. न्यूजीलैंड का यह दूसरा विकेट 15 के स्कोर पर गिरा.

 

1:42 PM (3 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा

Posted by :- Shribabu Gupta

न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने 10 रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ओपनर विल यंग को विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया. 

Advertisement
1:16 PM (3 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड की पहली पारी शुरू

Posted by :- Shribabu Gupta

न्यूजीलैंड टीम पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी है. टीम के लिए कप्तान टॉम लाथम और विल यंग ने ओपनिंग की. भारतीय टीम के लिए पहला ओवर उमेश यादव ने किया.

1:09 PM (3 वर्ष पहले)

एजाज ने पारी में सभी 10 विकेट झटके

Posted by :- Shribabu Gupta

टीम इंडिया पहली पारी में 325 रन पर ऑलआउट हो गई. मैच में न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने इतिहास रच दिया. वे टेस्ट की एक पारी में पूरे 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं. एजाज ने 10वें विकेट के रूप में मोहम्मद सिराज को शिकार बनाया.

 

1:02 PM (3 वर्ष पहले)

एजाज ने 9वां विकेट भी झटका

Posted by :- Shribabu Gupta

एजाज पटेल ने मुंबई टेस्ट की पहली पारी में 9वां विकेट भी अपने नाम कर लिया है. उन्होंने जयंत यादव को रचिंद्र रवींद्र के हाथों कैच आउट कराया. भारतीय टीम को यह झटका 321 के स्कोर पर लगा.

12:58 PM (3 वर्ष पहले)

एजाज ने 8वां विकेट भी झटका

Posted by :- Shribabu Gupta

न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने 8वां विकेट भी अपने नाम कर लिया. उन्होंने अक्षर पटेल को अपना शिकार बनाया. अक्षर 52 रन बनाकर LBW हुए. टेस्ट करियर में अक्षर की यह पहली फिफ्टी रही.

12:39 PM (3 वर्ष पहले)

अक्षर की टेस्ट में मेडन फिफ्टी

Posted by :- Shribabu Gupta

स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने टेस्ट करियर की पहली फिफ्टी लगाई. उनकी यह पारी काफी अहम समय पर आई. इसी के साथ भारतीय टीम ने लड़खड़ाती पारी के साथ 300 रन का स्कोर पार कर लिया है. 

 

Advertisement
12:36 PM (3 वर्ष पहले)

मयंक के रूप में भारत को 7वां झटका

Posted by :- Shribabu Gupta

टीम इंडिया को 291 रन पर 7वां झटका लगा. ओपनर मयंक अग्रवाल 150 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें भी एजाज पटेल ने अपना 7वां शिकार बनाया है. एजाज ने मयंक को टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट कराया. 

11:41 AM (3 वर्ष पहले)

लंच तक टीम इंडिया 285/6

Posted by :- Shribabu Gupta

दूसरे दिन लंच तक टीम इंडिया ने 6 विकेट गंवाकर 285 रन बना लिए. फिलहाल, मयंक अग्रवाल 146 और अक्षर पटेल 32 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों के बीच 7वें विकेट के लिए 61 रन की पार्टनरशिप हुई.

11:21 AM (3 वर्ष पहले)

मयंक-अक्षर के बीच फिफ्टी की पार्टनरशिप

Posted by :- Shribabu Gupta

दूसरे दिन एक ओवर में दो विकेट गंवाने के बाद लड़खड़ाती भारतीय पारी को मयंक अग्रवाल ने संभाला. उन्होंने अक्षर पटेल के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए फिफ्टी की पार्टनरशिप की. साथ ही टीम का स्कोर 94 ओवर में 274 तक पहुंचाया.

10:28 AM (3 वर्ष पहले)

मयंक ने फिर पारी संभाली

Posted by :- Shribabu Gupta

छह विकेट के बाद मयंक अग्रवाल ने एक बार फिर भारतीय पारी को संभाला. उन्होंने टीम इंडिया का स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया. साथ ही मयंक ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 30 रन भी जोड़े.

9:51 AM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया के टॉप-6 विकेट एजाज ने झटके

Posted by :- Shribabu Gupta
Advertisement
9:48 AM (3 वर्ष पहले)

एजाज ने छठा विकेट भी लिया

Posted by :- Shribabu Gupta

एजाज ने लगातार दूसरी बॉल पर रविचंद्रन अश्विन को भी पवेलियन भेज दिया. अश्विन पहली ही बॉल पर आउट हुए. टीम इंडिया के शुरुआती 6 विकेट एजाज पटेल ने ही लिए. टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट पर 224 रन रहा. अश्विन के बाद अक्षर पटेल बल्लेबाजी करने आए.

9:46 AM (3 वर्ष पहले)

एजाज ने 5वां विकेट झटका

Posted by :- Shribabu Gupta

दूसरे दिन टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. एजाज पटेल ने 224 के स्कोर पर 5वां झटका दिया. उन्होंने अपने पहले ही ओवर की चौथी बॉल पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को शिकार बनाया. साहा 27 रन बनाकर LBW हुए. दूसरे दिन साहा सिर्फ 2 रन ही बना सके.

9:38 AM (3 वर्ष पहले)

दूसरे दिन 98 ओवर का खेल होगा

Posted by :- Shribabu Gupta

पहला सेशन: 9:30 am - 11:30 am
लंच
दूसरा सेशन: 12:10 pm - 2:40 pm
टी-टाइम
तीसरा सेशन: 3 pm - 5 pm

9:35 AM (3 वर्ष पहले)

दूसरे दिन के खेल की शुरुआत

Posted by :- Shribabu Gupta

मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 221 रन से आगे खेलना शुरू किया. पहले दिन मयंक अग्रवाल 120 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा 25 रन बनाकर नाबाद रहे थे. दूसरे दिन पहला ओर टिम साउदी ने किया, जिसमें कोई रन नहीं बना.

 

Advertisement
Advertisement