scorecardresearch
 

IND vs NZ 3rd ODI: टीम इंडिया के पास नंबर-1 बनने का सुनहरा मौका, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में ये हो सकती है प्लेइंग-11

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच इंदौर में खेला जाना है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम का लक्ष्य इस मुकाबले को जीतकर कीवियों का सफाया करने पर होगा. भारतीय टीम के पास इस मुकाबले को को जीतकर आईसीसी रैंकिंग में भी नंबर-1 पर आने का सुनहरा मौका है.

Advertisement
X
Team India Players (BCCI)
Team India Players (BCCI)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला आज (24 जनवरी) इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 12 रनों से हराया था. वहीं दूसरे मुकाबले में उसने आठ विकेट से शानदार जीत हासिल की थी. ऐसे में यदि 'मेन इन ब्लू' भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत लेती है तो वह सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लेगी. तीसरा वनडे मुकाबला जीतकर भारत के पास नंबर-1 बनने का भी मौका है. भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से यह मुकाबला खेला जाएगा.

Advertisement

कोहली-रोहित से धमाके की उम्मीद

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में है. गिल ने पहले मुकाबले में दोहरा शतक जड़ा और  दूसरे मैच में नाबाद 40 रन की पारी खेली. कप्तान रोहित शर्मा ने भी दूसरे मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली थी और अब वह तीसरे मैच में बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे. वहीं श्रीलंका के खिलाफ दो और बांग्लादेश के खिलाफ एक शतक लगाने वाले विराट कोहली पहले दो मैच में नाकाम रहे थे, ऐसे में उनका लक्ष्य भी बड़ी पारी खेलने पर टिका होगा.

क्लिक करें- टी20 के बाद वनडे की बारी... तीसरा वनडे जीत ऐसे नंबर-1 बन सकती है टीम इंडिया

टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव से अच्छी पारियों की उम्मीद थी लेकिन वह सीरीज के पहले मैच में नाकाम रहे. हार्दिक पंड्या भी मध्यक्रम में पर्याप्त योगदान नहीं दे पा रहे हैं. डेब्यू का इंतजार कर रहे रजत पाटीदार भी स्क्वॉड में मौजूद हैं. ऐसे में देखना होगा कि रजत को टीम मैनेजमेंट पदार्पण का देती है या नहीं. पाटीदार ने घरेलू स्तर पर अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है. वैसे गेंदबाजी विभाग में बदलाव की संभावना ज्यादा दिख रही है.

Advertisement

उमरान मलिक के खेलने की पूरी संभावना

तेज गेंदबाज उमरान मलिक को मोहम्मद शमी या मोहम्मद सिराज की जगह मौका मिलने की उम्मीद की जा रही है. स्पिन गेंदबाजी आक्रमण का सवाल है, तो लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम पर विचार किया जा सकता है. हालांकि कुलदीप यादव के बाहर रहने की संभावना नहीं है क्योंकि 28 साल के इस चाइनामैन गेंदबाज ने हाल के दिनों में भारत के लिए अच्छा खेल दिखाया है. वॉशिंगटन सुंदर के भी प्लेइंग-11 में बने रहने की उम्मीद है.

क्लिक करें- टीम इंडिया की ‘ससुराल’ बनता जा रहा है बॉलीवुड, एक्ट्रेस से हुई प्लेइंग-11 में शामिल इन प्लेयर्स की शादी

दूसरी ओर न्यूजीलैंड इस मैच में जीत दर्ज करके भारत को क्लीन स्वीप करने से रोकने की पूरी कोशिश करेगा. न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी में अपने कप्तान केन विलियमसन की कमी खल रही है. न्यूजीलैंड के टॉप-6 बल्लेबाजों ने पिछली 30 पारियों में केवल सात अवसरों पर 40 या इससे अधिक रन की पारी खेली है. मौजूदा सीरीज मेें उनके बल्लेबाजी क्रम में अभी तक केवल माइकल ब्रेसवेल ही प्रभाव छोड़ पाए हैं. हालांकि हैदराबाद में हुए पहले मैच में मिचेल सेंटनर ने भी अच्छी बल्लेबाजी की थी.

भारत का इस मैदान पर वनडे में अजेय रिकॉर्ड

होलकर स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है और यहां गेंदबाजों को बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. देखा जाए तेज गेंदबाजों को दूसरी पारी में कुछ मदद मिल सकती है, जबकि बीच के ओवरों में स्पिनर्स कारगर साबित हो सकते हैं. भारतीय टीम के लिए इंदौर का मैदान काफी लकी रहा है क्योंकि उसने यहां पर अब पांच वनडे मुकाबले खेले हैं और सभी में उसे जीत मिली है.

Advertisement

भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, डग ब्रेसवेल, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर.


 

Advertisement
Advertisement