scorecardresearch
 

INDvsNZ: मोहाली वनडे में चला विराट-धोनी का बल्ला, न्यूजीलैंड को दी 7 विकेट से मात, सीरीज में 2-1 से आगे

टीम इंडिया ने मोहली वनडे में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया. इसके साथ ही भारतीय टीम पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाने में कामयाब रही. न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 286 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसे टीम इंडिया आसानी से 48.1 ओवरों में हासिल कर लिया.

Advertisement
X
मोहाली वनडे में भारत की शानदार जीत
मोहाली वनडे में भारत की शानदार जीत

Advertisement

टीम इंडिया ने मोहली वनडे में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया. इसके साथ ही भारतीय टीम पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाने में कामयाब रही. न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 286 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसे टीम इंडिया आसानी से 48.1 ओवरों में हासिल कर लिया. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विराट कोहली ने 154 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान धोनी ने बेहतरीन (80) रनों की पारी खेली. वहीं मनीष पांडे (28) रन बनाकर नॉटआउट लौटे.

कोहली ने करियर का 26वां शतक जड़ा
पहले दो वनडे मुकाबलों में खराब प्रदर्शन के बाद विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने अपने वनडे करियर का 26वां शतक पूरा किया. उन्होंने बेहतरीन 154 रनों की पारी खेली. विराट ने अपनी इस पारी में 16 चौके और एक छक्का लगाया. इसके साथ ही कोहली ने वनडे में शतक के लगाने के मामले में श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement

धोनी और कोहली के बीच हुई 151 रन की साझेदारी
टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए 151 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई. सलामी बल्लेबाजों के जल्दी आउट हो जाने के बाद कोहली और धोनी ने भारतीय पारी को संभाला और जीत की तरफ ले गए.

धोनी ने वनडे क्रिकेट में पूरे किए 9 हजार रन
टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह के नाम एक और कीर्तिमान शामिल हो गया है. उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने नौ हजार रन पूरे किए. यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे विकेटकीपर बल्लेबाज, साथ ही पांचवें भारतीय भी हो गए हैं. उन्होंने मिचेल सैंटनर को लॉन्ग ऑफ पर छक्का लगाकर यह माइलस्टोन हासिल किया.

धोनी ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी पर हर किसी की नजरें थीं और उन्होंने अपने फैन्स को निराश नहीं किया. धोनी ने सचिन तेंदुलकर के छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा. सचिन के नाम 195 छक्के थे. वहीं धोनी के नाम अब वनडे क्रिकेट में 196 छक्के हो गए हैं.

न्यूजीलैंड को लगे झटके
न्यूजीलैंड का पहला विकेट मार्टिन गप्टिल (27) का गिरा. उन्हें तेज गेंदबाज उमेश यादव ने आउट किया. दूसरा विकेट कप्तान केन विलियम्सन (22) का गिरा. विलियम्सन को केदार जाधव ने चलता किया. तीसरा विकेट रॉस टेलर (44) का गिरा. टेलर को स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा की गेंद पर कप्तान धोनी ने स्टंप आउट किया. चौथा विकेट कोरी एंडरसन (6) का गिरा. खराब फॉर्म से जूझ रहे एंडरसन को केदार जाधव ने पवेलियन भेजा. पांचवां विकेट ल्यूक रॉन्ची (1) को मिश्रा ने चलता किया. उन्हें भी धोनी ने स्टंप आउट किया. सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम एक छोर पर बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन लाथम को (61) के स्कोर पर आउट हुए. उन्हें भी केदार जाधव ने बाहर का रास्ता दिखाया. सातवां विकेट मिचेल सैंटनर (7) का गिरा. उन्हें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन भेजा. न्यूजीलैंड का आठवां विकेट टिम सउदी (13) रन पर गिर. उन्हें उमेश यादव ने क्लीन बोल्ड किया. कीवी टीम का आखिरी विकेट ट्रेंट बोल्ट (1) का गिरा. उन्हें बुमराह ने क्लीन बोल्ड किया.

Advertisement

टॉम लाथम ने खेली 61 रन की बेहतरीन पारी
न्यूजीलैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम ने सबसे ज्यादा (61) रनों की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने पहले विकेट के लिए मार्टिन गप्टिल के साथ (46) रनों की साझेदारी की. फिर तीसरे विकेट के लिए रॉस टेलर के साथ मिलकर (73) रन जोड़े.

नीशाम की बेहतरीन बल्लेबाजी
न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में जेम्स नीशाम (57) का अहम रोल रहा. उन्होंने मैट हैनरी के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए बेहतरीन 84 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम के लिए एक बड़ा स्कोर खड़ा किया.

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया
इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन सीरीज में लगातार सातवां टॉस हारे. भारतीय टीम में इस मुकाबले के लिए कोई बदलाव नहीं किया.

टीमें इस प्रकार थीं :
भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, अमित मिश्रा, अक्षर पटेल, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम लाथम, मार्टिन गप्टिल, रॉस टेलर, ल्यूक रॉन्ची, मिचेल सैंटनर, कोरी एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, मैट हेनरी, जेम्स नीशाम.

Advertisement
Advertisement