scorecardresearch
 

India vs New Zealand 3rd T20: अहमदाबाद में भारत के लिए 'करो या मरो' का खेल, ये गलतियां दोहराना पड़ेगा महंगा

भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में 21 रनों से झेलनी पड़ी थी. इसके बाद दूसरा मैच लखनऊ में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने वापसी करते हुए 6 विकेट से मैच जीता और सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है. अब तीसरा मुकाबला निर्णायक है, जिसमें भारतीय टीम ये तीन बड़ी गलतियां नहीं करना चाहेगी.

Advertisement
X
भारतीय टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या. (Getty)
भारतीय टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या. (Getty)

India vs New Zealand 3rd T20: भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच जारी टी20 सीरीज में 'करो या मरो' का मुकाबला खेलना है. यह तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. इसका निर्णायक और आखिरी मुकाबला 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा.

Advertisement

भारतीय टीम को रांची में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में 21 रनों से झेलनी पड़ी थी. इसके बाद दूसरा मैच लखनऊ में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने वापसी करते हुए 6 विकेट से मैच जीता और सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है. अब तीसरा मुकाबला निर्णायक है, जिसमें भारतीय टीम ये तीन बड़ी गलतियां नहीं करना चाहेगी...

टॉप ऑर्डर को देना होगा अच्छी शुरुआत

इस टी20 सीरीज में भारतीय टॉप ऑर्डर एकदम फ्लॉप रहा है. ओपनर शुभमन गिल, ईशान किशन अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे हैं. जबकि तीसरे नंबर पर राहुल त्रिपाठी भी अपनी काबिलियत के मुताबिक नहीं खेल सके हैं. ऐसे में यदि तीसरा मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना है, तो टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को दमदार प्रदर्शन दिखाना होगा.

पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने 15 रनों पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे. ईशान, गिल और त्रिपाठी पवेलियन लौट गए थे. जबकि दूसरे वनडे मैच में तीसरा विकेट 50 रनों पर गिरा था. ऐसे में तीसरे मैच में यह गलती नहीं दोहरानी होगी, वरना सीरीज हारने का खतरा मंडरा सकता है.

Advertisement

गिल या त्रिपाठी की जगह पृथ्वी शॉ को मौका मिले

शुभमन गिल ने अब तक 5 और राहुल त्रिपाठी ने 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. यह दोनों प्लेयर ने अब तक फिफ्टी तक नहीं लगाई है. ऐसे में कप्तान हार्दिक पंड्या को चाहिए कि इनमें से किसी एक को बाहर कर मौके का इंतजार कर रहे पृथ्वी शॉ को जगह देना चाहिए. पृथ्वी शॉ टीम इंडिया के लिए ट्रम्प कार्ड साबित हो सकते हैं.

पृथ्वी शॉ ने जुलाई 2021 के बाद से ही भारतीय टीम के लिए कोई मैच नहीं खेला है. उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए असम के खिलाफ मैच में 383 गेंदों पर 379 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में पृथ्वी शॉ ने 4 छक्के और 49 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट भी 98.96 का रहा. इस पारी के बाद से ही सोशल मीडिया पर पृथ्वी शॉ ट्रेंड में आए थे. इसी पारी के दम पर पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया में जगह मिली.

मावी की जगह उमरान को लाएं

तेज गेंदबाज शिवम मावी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों में खास प्रदर्शन नहीं किया है. पहले मैच में उन्हें 2 ओवर गेंदबाजी मिली, जिसमें उन्होंने 19 रन देकर एक विकेट लिया. जबकि दूसरे मैच में मावी को एक ही ओवर गेंदबाजी मिली थी. इसमें उन्होंने बगैर विकेट लिए 11 रन दिए. ऐसे में उनकी जगह तेज गेंदबाज उमरान मलिक को मौका देना चाहिए. 

Advertisement

उमरान ने पहले मैच में एक ओवर में 16 रन दिए थे. मगर उससे ठीक पहले तीन वनडे मैचों में 6 विकेट लिए थे. जबकि इससे पहले एक टी20 मैच में 2 विकेट झटके थे. कई दिग्गज और भारतीय मैनेजमेंट उमरान को टीम में लंबी रेस का घोड़ा मान रहे हैं. यदि ऐसा है, तो उमरान को पूरा मौके मिलना चाहिए.

टी20 सीरीज के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीमें:

भारतीय टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार.

न्यूजीलैंड टीम: मिशेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनेर.

 

Advertisement
Advertisement